गुलदम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल) मादा अपने बच्चों के साथ ( रायपुर, छत्तीसगढ़)
Red vented Bulbul with chiks ( Raipur , Chhatishgrah)
क्या पंछियों के लिए मानव निर्मित घोंसला बनाना सही है?
परंतु मेरा जवाब है यह पर पूर्णतः असंवेदनशील एवं अप्राकृतिक है। घोंसले नहीं पेड़ लगाएं वह भी स्थानीय देशी वृक्ष ।
क्या आपने किसी पर्यटन स्थल के नजदीक कतार में इंतजार करते भीखमंगे बंदरों को भोजन देकर सामाजिक कार्य करने का श्रेय लिया है?
बंदरों को भोजन न देकर वन क्षेत्र बढ़ाने में मदद करें।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पर एक बहस चल रही थी कि क्या पंछियों के लिए अप्राकृतिक घोंसले बनाना सही है अथवा नहीं.......... समर्थकों द्वारा यह तर्क दिया गया कि क्योंकि शहर और आसपास के क्षेत्रों में पेड़ों की संख्या अत्यंत कम है अतः उन्हें आवास बना कर दिया जाना उचित है। कई एनजीओ एवं संगठन तो इस कार्य पर खूब पैसा खर्च कर लकड़ी के बॉक्स और अन्य तरह के सामग्रियों से घोंसले बनाकर पेड़ों में अथवा किसी इमारत पर लगा दे रहे हैं। इस कुतर्क और मानव गतिविधियों के विपरीत असर को समझने के लिए मैंने आक्रांता प्रजातियों पर यह लेख लिखा है।
हम सभी पक्षी प्रेमी और प्रकृतिवादी, प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN,आईयूसीएन) और उनकी लुप्तप्राय और विलुप्त प्रजातियों की लाल सूची( रेड लिस्ट) के बारे में जानते हैं। आधिकारिक तौर पर IUCN इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर एंड नेचुरल रिसोर्सेज एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो प्रकृति संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत् उपयोग, विभिन्न खतरों, और पर्यावरण सुरक्षा के लिए आशंकाओं के क्षेत्र में काम कर रहा है। संगठन आंकड़े(डेटा) एकत्र करने और उसके विश्लेषण, अनुसंधान, जमीनी स्तर की परियोजनाओं, संरक्षण हेतु कानूनी सहायता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और शिक्षा में शामिल है। IUCN द्वारा किए गए अनुसंधान से प्राप्त परिष्कृत आंकड़े और ज्ञान यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि मानव प्रगति, आर्थिक विकास और प्रकृति संरक्षण एक साथ किस प्रकार किया जा सकता है। 1964 में स्थापित, द इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर की लुप्तप्राय प्रजातियों की लाल सूची (रेड लिस्ट ऑफ थ्रेटड स्पीशीज), जानवरों, पक्षियों, कवक और पौधों की प्रजातियों के वैश्विक संरक्षण की स्थिति पर वर्तमान में दुनिया का सबसे व्यापक सूचना स्रोत बन गया है।
लेकिन हम में से अधिकांश को इस अंतरराष्ट्रीय संघ के आक्रामक प्रजातियों की सूची आईयूसीएन-आईएसएसजी (IUCN-ISSG) के बारे में पता नहीं है, यह दुनिया की 100 सबसे खराब आक्रांता, आक्रामक बाहरी प्रजातियों की सूची है, जो गैर-देशी(अपने मूल स्थानों के अतिरिक्त) स्थानों के नए वातावरण को बहुत अच्छी तरह से अपना कर बस गई है, जहां वे गलती से या अवैध रूप से व्यापार और अन्य तरीकों से पहुंच गए है। (और कहीं कहीं तो वे अपने मूल स्थानों में भी अधिक सफल हैं) विभिन्न महाद्वीपों में ये प्रजातियां पहले कभी मौजूद नहीं थी। दूसरे शब्दों में, आक्रामक प्रजातियां, जिन्हें बाहर से लाई गई प्रजातियां , या विदेशी प्रजातियां, या कोई भी गैर-देशी प्रजातियां भी कहा जाता है, जो उस पारिस्थितिकी तंत्र को अत्यंत प्रभावी रूप से संशोधित या बाधित करती हैं, तथा वहां के मूल निवासी प्रजातियों को प्रभावित करती हैं । आक्रांता, आक्रामक बाहरी प्रजातियां (इंवासिव एलियन स्पेसीज, आईएएस-IAS) प्रवासित स्थानों की जैव विविधता के नुकसान के मुख्य कारणों में से एक हैं। आक्रांता, आक्रामक विदेशी बाहरी प्रजाति एक ऐसी प्रजाति है जो अपने प्राकृतिक स्थानों ( अतीत या वर्तमान ) के बाहर अपना स्थान बना चुकी है, यदि यह प्रजाति प्रवासित स्थानों में समस्याग्रस्त हो जाती है, तो इसे एक आक्रामक विदेशी प्रजाति (आईएएस) कहा जाता है। आक्रांता, आक्रामक विदेशी प्रजातियां आईयूसीएन रेड लिस्ट के पक्षियों, उभयचरों, सरीसृपों और स्तनधारियों के लिए सबसे आम खतरा हैं, वे पारिस्थितिक तंत्र की संरचना और संरचना में बदलाव ला सकते हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं, मानव अर्थव्यवस्था और मानव विकास को हानिकारक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।
18 वीं सदी के अंत और 19वीं सदी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में दो दर्जन यूरोपीय खरगोशों को लाया गया जब एक अंग्रेज शिकारी ने उन्हें शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी खेती के बाड़े (फॉर्म हाउस) में रखने के लिए इंग्लैंड से मंगाया। धीरे-धीरे इन खरगोशों की आबादी बढ़ती चली गई और एक विकराल समस्या का रूप ले लिया। यह खरगोश किसानों की फसलों को नष्ट करने लगे और वहां की स्थानीय वनस्पति को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाने लगे, जिससे मृदा क्षरण की समस्या तक होने लगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पर्यावरण, पारिस्थितिकी तंत्र और अर्थव्यवस्था पर ये खरगोश भारी सेंध लगाकर अत्यंत नुकसान पहुंचाने लगे । ऑस्ट्रेलिया आज भी इन खरगोशों के कारण परेशानी का सामना कर रहा है। इसी तरह बर्मी अजगर एक पालतू जानवर के रूप में अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में लाए गए थे। जल्द ही ये सांप अपनी जनसंख्या को अत्यधिक बढ़ाकर कई स्थानीय निवासी स्तनधारियों के लिए एक गंभीर समस्या और खतरा बन गए। धीरे धीरे यह समस्या इतनी बड़ी हो जाती है कि फ्लोरिडा की अजगर समस्या से निपटने के लिए 2016 में भारत के सांपों के शिकारियों को भी आमंत्रित किया जाता है, भारत की प्रसिद्ध सांप पकड़ने वाली इरुला जनजाति के विशेषज्ञ मासी सदाइयां और वादिवेल गोपाल, इन विशाल सांपों को खोजने के लिए एवरग्लेड्स राष्ट्रीय उद्यान में खोज शुरू करते हैं। अजगर को पकड़ने का काम (शिकार) शुरू करने से पहले वे बीड़ी पीते थे।
भारत के सबसे पुराने आदिवासी समुदायों में से एक, इरुला जनजाति, तमिलनाडु और केरल की सीमाओं के पास रहती है। इरुला जनजाति के लोग आयुर्वेद नामक पारंपरिक हर्बल दवा और उपचार पद्धतियों के विशेषज्ञ होते हैं, और इरुला 'वैद्यर' (किसी भी भारतीय चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक) ज्यादातर महिलाएं होती हैं, और इस पारंपरिक उपचार प्रणाली का अभ्यास करते हुए, 320 से भी अधिक औषधीय जड़ी बूटियों का उपयोग करती हैं। चिकित्सा में उनके ज्ञान के साथ, सांपों, विशेष रूप से जहरीले सांपों को पकड़ने में उनका कौशल बहुत प्राचीन एवं अद्वितीय है ।
भारतीय पर्यावरण के सापेक्ष में आक्रांता, आक्रामक प्रजातियों के नुकसान का का सबसे अच्छा उदाहरण भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप का है, पिछली शताब्दी में कई पालतू जानवर जैसे बकरी, बिल्ली, कुत्ता, चीतल (एक्सिस हिरण) और हाथी (एलिफस मैक्सिमस) और यहां तक कि कुछ पक्षियों को भी मुख्य भूमि से इन द्वीपों में लाया गया था। जो द्वीप के लिए विदेशी, बाहरी प्रजातियां हैं। चूंकि 1950 से पहले भार उठाने वाले यंत्र उपलब्ध नहीं थे, इसलिए हाथियों को भारी लकड़ियां ढोने के लिए (लॉगिंग) और वानिकी कार्य के लिए अंडमान द्वीपों में लाया गया था। इन हांथीयों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार टिम्बर कंपनियां जल्द ही नुकसान या किसी अन्य कारण से वापस चली गईं। जिम्मेदारी महसूस करने बजाय लगभग 40-50 हाथियों को जंगल में छोड़ दिया गया और समय के साथ, इनकी आबादी बढ़ती गई और जंगली हो गई। हाथियों के साथ चीतल (एक्सिस हिरण) को भी , अंग्रेजों द्वारा खेल और शिकार के लिए यहां लाया गया था, पर यह दोनों प्रजातियां कुछ स्थानीय प्रजातियों के गायब होने का कारण बन रही हैं और यदि जल्द ही इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया तो द्वीप श्रृंखला के बड़े हिस्से पर विभिन्न प्रजातियों की मौजूदगी एवम् समृद्धि को बुरी तरह प्रभावित करने की संभावना है। कुछ शोध परिणामों से संकेत मिलता है कि इस द्वीप पर चीतल हिरण वाले क्षेत्रों में तथा हिरण बिना वाले क्षेत्रों में पारिस्थितिकी तंत्र में अधिक गिरावट दर्ज की गई है। और यह गिरावट की अधिकतम दर उन जगहों पर और अधिक दर्ज हुई है, जहां हाथी और हिरण दोनों मौजूद हैं। और जहां दोनो जानवरों की प्रजातियों में से कोई भी नहीं है, वे क्षेत्र प्रभावित नहीं हैं। यही कारण है कि इस द्वीप पर मौजूद हांथियों को झारखंड राज्य स्थानांतरित करने का निर्णय किया गया है।
इस सूची में, (आईयूसीएन-आईएसएसजी सूची में) दुनिया की सबसे खराब आक्रामक प्रजातियों के रूप में पहले १०० प्रजातियों की सूचि में तीन पक्षी प्रजातियां शामिल की गई हैं जिनमें गुलदुम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल, पाइकोनोटस कैफ़र), सामान्य मैना (एक्रिडोथेरेस ट्रिस्टिस), और कॉमन स्टार्लिंग (स्टर्नस वल्गेरिस) हैं। उन्हें कृषि को नुकसान पहुंचाने वाली प्रजातियां भी कहा जाता है, जो फलों, फूलों, बीजों, पराग , कलियों, फलियों, सब्जियों और अनाज के पौधों और किसानों के अन्य कृषि उत्पादन को नुकसान करते हैं। उदाहरण के लिए, रेड-वेंटेड बुलबुल अब 37 द्वीपों और सात महाद्वीपीय स्थानों पर अपनी मूल सीमा के बाहर स्थापित हो चुकी है। यह स्वाभाविक रूप से भारत से दक्षिण-पश्चिम चीन में पाई जाती है और इसे कई प्रशांत द्वीपों में बसाया गया है, जहां इसने फलों और सब्जियों की फसलों के साथ-साथ पराग, बीज और कलियों को खाने से गंभीर समस्याएं पैदा की हैं। ये आक्रामक प्रजातियां मुख्य रूप से तीन प्रकार से प्रभावित करती हैं जिनमें 1. पौधों की क्षति 2. बीज फैलाव और 3. जीवों के बीच असंतुलन पैदा करना शामिल है
शीर्ष 100 सूची में शामिल पक्षियों की प्रजातियां निम्नलिखित हैं जो भारत के मूल निवासी हैं एवं अन्य स्थानों में आक्रांता, आक्रमक प्रजातियां हैं
1. सामान्य (कॉमन) मैना, जिसे कलकत्ता मैना, हाउस मैना, इंडियन मैना, मार्टिन ट्रिस्ट, टॉकिंग मैना भी कहा जाता है। वे ऑस्ट्रेलिया, हवाई द्वीप और फिजी में आक्रामक प्रजातियों के रूप में बस गई हैं। तथा यूरोप के कुछ हिस्सों में भी स्थापित हो गई हैं और संभावित रूप से आक्रांता, आक्रामक प्रजातियां हैं ये भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण एशिया के मूल निवासी है।
सामान्य (कॉमन) मैना, ( सूरजपुर, छत्तीसगढ़)
Common myna ( Surajpur , Chhatishgrah)
2. गुलदम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल), कई प्रशांत द्वीपों में आक्रामक प्रजाति है और भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया की मूल निवासी हैं। अन्य आक्रामक पक्षी जो कहीं और आक्रामक प्रजातियां बनती जा रही हैं और विभिन्न पारिस्थितिक तंत्रों में तेजी से इनका फैलाव हो रहा है , वे हैं ढोर फाख्ता (यूरेशियन कॉलर-डव), घरेलू गौरैया ( हाउस स्पैरो),काली चीन (ब्लैक काईट), गाय बगुला(कैटल इग्रेट), सामान्य कबूतर(रॉक पिजन), जंगल मैना (स्ट्रेप्टोपेलिया डेकाओक्टो) इत्यादि ।
शीर्ष 100 सूची में शामिल पक्षियों की विदेशी आक्रामक प्रजातियां निम्नलिखित हैं जो भारत की मूल निवासी नहीं हैं और भारत के लिए आक्रमणकारी हैं
3. आम स्टार्लिंग को इंग्लिश या यूरोपीय स्टार्लिंग भी कहा जाता है, यूरोपीय स्टार्लिंग यूरेशिया की मूल निवासी है लेकिन उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड और भारत के लिए आक्रामक बाहरी प्रजाति है। अन्य बाहरी आक्रमणकारी पक्षी वार्बलिंग व्हाइट-आई (ज़ोस्टरॉप्स जैपोनिकस) है, और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में से कुछ में पाया जाने वाला ज़ेबरा कबूतर भारत के लिए खतरा हैं, क्योंकि हिमालय के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है।
आम स्टार्लिंग को इंग्लिश या यूरोपीय स्टार्लिंग ( रायपुर, छत्तीसगढ़)
Common starling also called as English starling, European starling ( Raipur , Chhatishgrah)
(Pic credit-Dr Dilip Verma)
काली चील वर्तमान दुनिया में अनुकूलन- काली चील को आजकल शहरों में कूड़े के ढेर के आसपास बहुतायत में देखा जाता है, ऐसा प्रतीत होता है की, काली चील ने मनुष्यों की आबादी के साथ रहना सीख लिया है, मध्यम आकार का यह शिकारी पक्षी भारतीय शहरों के रहने के लिए अनुकूलित हो गया है, जहाँ दूसरे पक्षी मानव गतिविधियों के कारण विलुप्त होते जा रहे हैं वही काली चील अनुकूलन की वजह से शहरों के आसपास अपना अस्तित्व बचाने में सफल रही है, काली चील धुए और आग की तरफ आकर्षित होती है, इसका कारण यह है कि जंगल में आग लगने पर छोटे जीव जंतु इससे घबराकर इधर उधर भागते हैं जिन का शिकार काली चील आसानी से कर लेती। यह मनुष्य की घनी आबादी के नजदीक भी रहने के अनुकूलित हो गई है, मनुष्य द्वारा फेंका गया जानवरों का मांस इसका मुख्य भोजन होता है। लगभग हर भारतीय शहर के आकाश में इसे उड़ते हुए देखा जा सकता है, कई शहरों में यह इंसानों के हाथ से खाने की चीजें छीन कर ले जाती है। मनुष्य द्वारा आहार के लिए पशुओं के मारे जाने के स्थान पर, अथवा ऐसी जगहों पर जहां होटलों, रेस्टोरेंट्स, इत्यादि का कूड़ा फेंका जाता है, वहां इनके झुण्ड अक्सर देखे जा सकते हैं। मनुष्य के साथ रहने के कारण काली चील शिकार पर ज्यादा निर्भर ना रहते हुए मृत जानवरों के मांस खाने के अनुकूलित हो गई।

काली चील (ग्राम कुम्हारी, महासमुंद, छत्तीसगढ़)
Black Kite (Villege Kumhari, Mahasamund, Chhatishgrah)
लकड़ी के बॉक्स , एवं अन्य सामग्रियों से निर्मित मानव निर्मित अप्राकृतिक घोंसले कुछ हद तक तो उन पक्षियों की जो पेड़ की कोटरो में घोंसला बनाते हैं, जैसे उल्लू एवं तोते की प्रजातियों की मदद कर सकता है, परंतु अन्य पक्षियों के लिए सही नहीं है। अतः दस बीस पक्षी प्रजातियों को पिंजरे में रखकर खाना खिलाने वालों को या अप्राकृतिक घोंसला कहीं भी लगा देने वालों को तथा पक्षियों को पत्थर मार उड़ाकर तस्वीर लेने वालों नौसिखिया फोटोग्राफरों को पंछी प्रेमी एवं प्रकृति प्रेमी तो नहीं कहा जा सकता। प्रकृति के संरक्षण वादी लोगों को यह समझना होगा कि संरक्षण का काम पूर्णतः प्राकृतिक तरीके से करना है, एवं कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है जो प्रकृति के रास्ते में बाधा बने या उसे उसमें परिवर्तन कर प्राकृतिक श्रृंखला को बाधित करें।
गाजर घास या 'चटक चांदनी' (परथेनियम) Parthenium hysterophorus)
गैंडों के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क में गाजर घास का कब्जा
भारत में आक्रांता पौधों की प्रजातियां के संबंध में विशेष रुप से मैं दो पौधों का उल्लेख करना चाहूंगा जिनके प्रभाव से लगभग हर भारतीय परिचित है। जिसमें से एक गाजर घास या 'चटक चांदनी' (परथेनियम Parthenium hysterophorus) एक प्रकार का घास है जो बड़े आक्रामक तरीके से फैलती है। सिर्फ गाजर के समान इसकी पत्तीयां होने के कारण इसे गाजर घास कहा जाता है पर गाजर से इसका और कोई सम्बंध नही है। भारत में इसका प्रवेश तीन दशक र्पूव अमेरिका या कनाडा से आयात किये गये गेहूं के साथ हुआ। मात्र 30 वर्षों की छोटी अवधि में इस खरपतवार ने भारत के लगभग सभी राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस खरपतवार के लगातार संर्पक में आने से मनुष्यों में डरमेटाइटिस, एक्जिमा, एर्लजी, बुखार, दमा आदि की बीमारियां हो जाती हैं। पशुओं के लिए भी यह खतरनाक है। भारतीय पशु मवेशी इसे बिल्कुल भी खाना पसंद नहीं करते हैं। इससे उनमें कई प्रकार के रोग हो जाते हैं एवं दुधारू पशुओं के दूध में कडवाहट आने लगती है। पशुओं द्वारा अधिक मात्रा में इसे चर लेने से उनकी मृत्यु भी हो सकती है। एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध असम केे काजीरंगा नेशनल पार्क में इस गाजर घास ने कब्जा जमा कर वहां के पास पारिस्थितिकी तंत्र पर अत्यंत विपरीत प्रभाव डाला है।और वहां के मूल पारिस्थितिकी तंत्र को को नष्ट करने में लगा हुआ है। क्या आप भारतीय पारिस्थितिक तंत्र में घुले मिले दूब, हाथी घास, और आयुर्वेदिक गुण वाले चरोटा (कैसिया टोरा) की जगह गाजर घास को देना चाहेंगे?

लैंटाना या पंचफूली Lantana Camara
बाघों के रहवास के लिए प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के बहुत बड़े क्षेत्र में इस पौधे ने धीरे धीरे कब्जा जमाना शुरू कर दिया है।
लैंटाना या पंचफूली के हानिकारक गुणों के कारण ही हिमाचल और उत्तराखंड में इस फूल के पौधे को कुरी और छत्तियानाशी नामों से जाना जाता है। झाड़ीनुमा वर्बेना कुल के इस फूल-पौधे का वैज्ञानिक नाम ‘लैंटाना कैमरा’ है। यह मूल रूप से अमेरिका और अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों का पौधा है। इस पौधे की पत्तियों को भारतीय मवेशी बिल्कुल भी खाना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए भी इनके क्षेत्रफल में अत्यधिक वृद्धि हो रही है। दरअसल, ऐसा इसलिए है कि इन फूल-पौधों से ‘लैंटाना ए’ नामक रसायन की गंध उड़ती है, जो मवेशियों को बिल्कुल भी नहीं भाती। इसके पत्ते विषैले होते हैं, जिन्हें खाकर मवेशी गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। बाघों के रहवास के लिए प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के बहुत बड़े क्षेत्र में इस पौधे ने धीरे धीरे कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। क्या आप भारतीय बेर, बबूल और बांस की जगह अमेरिकन लैंटाना पौधे को देखना चाहेंगे?
Is it okay for birds to build a man-made nest? But my answer is- it is completely insensitive and unnatural.
Plant trees not nests, that too local native trees.
Have you taken credit for doing social work by giving food to beggar monkeys waiting in a queue near a tourist place?
Help increase forest area by any method ,giving food to monkeys are not good.
Recently, there was a debate on social media whether it is right for birds to make unnatural nests or not? Trees are less in the cities is, so it is appropriate to make them a house.
Many NGOs and organizations are spending a lot of money on this work by making nests out of wooden boxes and other types of materials and putting them in trees or on any building. To understand this sorcery and the adverse effect of human activities, I have written this article on Invader Species.
We all birders and naturalist know about the International Union for Conservation of Nature (IUCN) and its red list of endangered and extinct species. Officially IUCN International Union for Conservation of Nature and Natural Resources is an international organization working in the field of nature conservation and sustainable use of natural resources, threats, dangers and apprehensions to the environment. The organization is involved in data gathering and analysis, research, field projects, advocacy, awareness and education. The knowledge and the tools IUCN provide are critical for ensuring that human progress, economic development and nature conservation take place together. Established in 1964, The International Union for Conservation of Nature’s Red List of Threatened Species has evolved to become the world’s most comprehensive information source on the global conservation status of animal, birds, fungi and plant species.
But most of us are not aware of IUCN-ISSG list, It is the list of the world's 100 worst invasive alien species, that are very well adopted the new environment of non-native places where they reached accidentally or by illegally trading and establishing them (They are very successful in the native places also ) at the non-native range across different continents they never exists before. In other words invasive species, also called introduced species, alien species, or exotic species, or any non-native species that significantly modifies or disrupts the ecosystems it colonizes. Invasive alien species (IAS) are one of the main causes of biodiversity loss of the migrated places or non-native range. An alien species is a species introduced outside its natural past or present distribution (native range), if this species becomes problematic, it is termed an invasive alien species (IAS). Invasive alien species are the most common threat to amphibians, reptiles and mammals on The IUCN Red List, they may lead to changes in the structure and composition of ecosystems detrimentally affecting ecosystem services, human economy and well being.
Two dozen European rabbits were introduced to Australia in the beginning of 19th century when an English hunter sportsman decided to bring them over to his estate in Australia for shooting. Gradually the problem of rabbit population got out of hand and eventually destroyed crops and made a huge dent on the environment, ecosystem and economy of Australia and New Zealand. Even today Australia is facing problem due to these rabbits. Burmese pythons brought to Florida, America as a pet animals. Soon these snake becomes a serious problem and threat to many resident mammals. This problem become to big that even snake hunters from India are invited and hired in 2016 for tackling Florida's python problem, Masi Sadaiyan and Vadivel Gopal, experts from India's renowned snake-catching Irula tribe, scour the Everglades national park to find these giant snakes. They smoke some good old Bidi (Indian traditional cigarettes made of tendu leaf -Diospyros melanoxylon) before they start their python hunting.
The Irula tribe, one of India’s oldest tribal indigenous communities, lives along the borders of Tamil Nadu and Kerala. Irulas are specialists in ancient traditional herbal medicine and healing practices called Ayurveda, and Irula ‘vaidyars’ (practitioners of any Indian systems of medicine) are mostly women and practice traditional healing systems which use over 320 medicinal herbs. Along with their knowledge in medicine, their skill at capturing snakes, especially venomous ones, is almost legendary.
The best of invasion example in Indian contest is of Andaman and Nikobar island of India, many domesticated animals were brought to these islands in the last century like goat, cat, dog, chital (Axis axis) and elephant (Elephas maximus) from main land which are alien to island. Because machineries are not available before 1950, Elephants were brought to Andamans islands for logging and forestry work to carry heavy loads. The timber companies responsible for the upkeep of the pachyderms soon went back due loss or any other reasons. Instead of being responsible around 40-50 elephants were set loose in the forest and, over time, the population increased and turned feral. Elephants along with cheetal (Axis deer), another alien species introduced for sport and hunting by the British, led to the disappearance of a few local species and are likely to affect species richness over large parts of the island chain, if not controlled. Some of the research results indicate that areas with deer have faster rates of degradation than those without them. And the maximum rate of degradation occurred at sites where both elephants and deer exist, and are unaffected where neither of the two animal species occurred. Because of this decision for transferring these elephant to Jharkhand state was taken which is native place for Indian elephant.
In this list, three bird species classified as the world’s worst invasive species in the IUCN-ISSG list are the red-vented bulbul (Pycnonotus cafer), the common myna (Acridotheres tristis), and the common starling (Sturnus vulgaris). They are also called as agricultural pest, destroying fruit, flowers, seeds, nectar, buds, beans, vegetables and grain plants and other agricultural production of farmers. For example, the red-vented bulbul has now established on 37 islands and in seven continental locations outside its native range. It occurs naturally from India to southwest China and has been introduced to many Pacific Islands, where it has caused serious problems by eating fruit and vegetable crops, as well as nectar, seeds and buds. Three categories of effects are associated with these Invasive species- 1. plant damage 2. seed dispersal and 3. disturbance of fauna.
Following are the species of birds included in the top 100 list which are native to India
1. Common myna, also called Calcutta myna, house myna, Indian myna, martin triste, talking myna. They are Invasive in Australia, Hawaii, and Fiji. Established and potentially invasive in parts of Europe.
सामान्य (कॉमन) मैना, ( सूरजपुर, छत्तीसगढ़)
Common myna ( Surajpur , Chhatishgrah)
2. Native to Indian subcontinent and South Asia. Red-vented bulbul, Invasive in many Pacific islands are native to Indian subcontinent, South and Southeast Asia.
गुलदम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल) (ऊर्जा पार्क, रायपुर, छत्तीसगढ़)
Red vented Bulbul ( Urja park, Raipur , Chhatishgrah)
Other invasive birds who are Invasive elsewhere and shows Rapid Multiplication and Spread in different ecosystems are Eurasian Collared-Dove, House Sparrow, Cattle Egret, Rock Pigeon, jungle myna (Streptopelia decaocto)
Following are the Alien invasive species of birds included in the top 100 list which are non-native to India
1. Common starling also called as English starling, European starling are native to Eurasia but invasive in North America, Australia, and New Zealand and India. Other alien invasive birds are Warbling White-eye (Zosterops japonicus), and Zebra dove native in some of the Southeast Asian countries are a threat to India, as the Himalayas are particularly prone to the spread of this non-native bird.
Black kite adaptation to modern world - The black kite is now seen in abundance around garbage dumps in cities, it appears that the black kite has learned to live with the human population in cities. Where other birds are becoming extinct due to human activities, the same black eagle has been able to save its existence around the cities due to adaptation. This bird is attracted towards smoke and fire, the reason for this is that when there is a fire in the forest, small creatures run away in fear of it, which would be easily hunted by the Predator black kite. It has also adapted to live close to a dense population of humans, the main food being animal wastage meat thrown by humans. It can be seen flying in the sky of almost every Indian city, in many cities it snatches food items from human hands. Herds can often be seen in places where animals are killed for food by humans, or in places where waste is thrown from hotels, restaurants, etc. Because they are living continuously with humans, and adapted to eat the flesh of dead animals or wastage flash from food waste thus they are more relaying on scavenger habits then hunting.

काली चील (ग्राम कुम्हारी, महासमुंद, छत्तीसगढ़)
Black Kite (Villege Kumhari, Mahasamund, Chhatishgrah)
In relation to the species of plants that invade India, I would like to mention two plants, whose effect is familiar to almost every Indian. One of which is Parthenium - Parthenium hysterophorus (Gajar Ghas or Carrot grass or 'Chatak Chandni') is a type of grass that spreads very aggressively. It is called "Gajar ghans - Carrot grass" only because of its leaves are like carrots, but it has nothing to do with carrots.
It entered India three decades ago with wheat imported from America or Canada. In a short span of just 30 years, this weed has started showing its effect in almost all the states of India. Due to continuous exposure to this weed, diseases like dermatitis, eczema, allergies, fever, asthma etc. occur in humans. It is also dangerous for animals. Indian livestock cattles and herbivore wild animal do not like to eat it at all. By consuming this grass, many types of diseases occur in them and bitterness starts coming in the milk of suckler animals. It can also lead to death of animals due to its ingestion in large quantities. In the Kaziranga National Park of Assam, famous for one-horned rhinoceros, this Parthenium - carrot grass has taken an extremely adverse effect on the ecosystem there. And is engaged in destroying the native ecosystem there. Would you like to replace the Doob grass (Cynodon dactylon), elephant grass, and ayurvedic medicinal quality Charota, (Senna tora or Cassia tora) found in the Indian ecosystem with this Parthenium - carrot grass?
Due to the harmful properties of Lantana or Panchfuli, this flowering plant is known by the names of "Kuri and Chhatiyanashi" in Himachal and Uttarakhand. The scientific name of this flowering plant of shrub-like verbena family is 'Lantana Camera'. It is native to the tropical regions of America and Africa. Indian livestock cattles and herbivore wild animal do not like to eat the leaves of this plant at all, because of this their area is also increasing tremendously. Actually, this is because these flowers and plants emit a chemical called 'Lantana A', which is not liked by animals. Its leaves are poisonous, which can make animals seriously ill if eaten. This plant has slowly started taking over a large area of Corbett National Park, famous for the habitat of tigers. Would you like to replace the Indian plum, acacia and bamboo with the American lantana plant?
Man-made unnatural nests made of wood boxes, and other materials may help some species of birds that nest in tree cavities, such as owls and parrots, but they are not suitable for other birds. Therefore, those who feed ten and twenty bird species in cages or put unnatural nests anywhere and novice photographers who take photographs by pelting birds with stones cannot be called bird lovers and nature lovers.
Conservationists of nature have to understand that conservation work has to be done in a completely natural way, and do not do any such work which hinders the way of nature or disrupts the natural chain by changing it.
टीप- इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।
NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.
Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles