Showing posts with label द्विरूपता. Show all posts
Showing posts with label द्विरूपता. Show all posts

Thursday, 19 August 2021

शाह बुलबुल या एशियाई पैराडाइज फ्लाईकैचर में नरों की द्विरूपता Dimorphism of males in Asian paradise flycatcher

शाह बुलबुल या एशियाई पैराडाइज फ्लाईकैचर में नरों की द्विरूपता

 
शाह बुलबुल या एशियाई पैराडाइज फ्लाईकैचर लंबी पूंछ और सफेद पंखों वाले नर
Asian paradise flycatcher long tail Rufous male  (say WL)(Chattishgrah) 
(Pic credit-Dr Dilip Verma)

शाह बुलबुल या एशियाई पैराडाइज फ्लाईकैचर लंबे पूंछ और नारंगी ( रूफस) पंखों वाले नर 
Asian paradise flycatcher long tail Rufous male  (say RL)(Mahasamund, Chhatishgrah) 
शाह बुलबुल या एशियाई पैराडाइज फ्लाईकैचर छोटी पूंछ और नारंगी पंखों वाले नर(ऊर्जा पार्क, रायपुर, छत्तीसगढ़)
Asian paradise flycatcher short tail Rufous male  (say RS)(Urja park Raipur, Chattishgrah) 

शाह बुलबुल या एशियाई पैराडाइज फ्लाई कैचर मादा 
Asian paradise flycatcher long tail Rufous female  (Jatmai, Rajim, C.G.) 

पक्षियों में यौन द्विरूपता आम है जिसमें नर एवं मादा में रंग, आकार, वजन और चिह्नों में अंतर शामिल है। इसका प्रमुख उदाहरण भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर और मोरनी में अंतर है। किसी भी पक्षी प्रजाति के लिए सामान्य रूप से मनुष्यों के विपरीत नर, मादा की तुलना में अधिक सुंदर, रंगीन और अलंकृत होता है। रंगो के इस अंतर को रंग द्विरूपता (प्लमेज डिमॉर्फिज्म) के रूप में भी जाना जाता है। सभी पक्षी प्रजातियां जैसे शिकारी प्रजाति के पक्षी(रैप्टर) , पंखों के रंग की द्विरूपता प्रदर्शित नहीं करते हैं (लेकिन आकार में कुछ द्विरूपता मौजूद है) उनके नर एवं मादाओं के बीच रंग में अंतर नहीं होता है।

पक्षी की कुछ प्रजातियों मे नर एवं मादा के पंख के रंग (प्लमेज डिमॉर्फिज्म) आश्चर्यजनक रूप से भिन्न हो सकतें है, अतः पक्षियों का अवलोकन करने वाला नया पंछी प्रेमी उन्हें दो अलग-अलग प्रजातियों के रूप में पहचान कर सकता है। यह कई गाने वाले पक्षियों और कुछ बतख प्रजातियों में स्पष्ट रूप से दिखता है। कुछ कठफोड़वाओं की तरह अन्य प्रजातियों में यह द्विरूपता कुछ कम होती है, जहां नर और मादा के बीच पंखों में रंग के बनावट के स्वरूप में थोड़ा ही अंतर होता है। लेकिन पक्षियों की कुछ प्रजातियां पूरी तरह से एक समान होती हैं और नर और मादा के बीच अंतर कर पाना मुश्किल होता है जैसे कि सारस की कुछ प्रजातियां, सिपाही बुलबुल और नीली मच्छरिया (वर्डीटर फ्लाईकैचर)।



(Pic credit-Dr Gaurav Shriwastawa)
(Pithora, Chattishgrah) 

पक्षियों में यौन द्विरूपता(नर एवं मादा में अंतर) आम है लेकिन कुछ पक्षियों की प्रजातियों जैसे बैंगनी शकरखोरा, फुलचूही (पर्पल सनबर्ड) और लाल मुनिया या लाल फिंच के नरों में कुछ मौसम के अनुसार द्विरूपता (प्रजनन के मौसम में नर पक्षियों का रंग बदलना) मौजूद है। लेकिन शाह बुलबुल, एशियन पैराडाइज फ्लाईकैचर के नरों में द्विरूपता आश्चर्यजनक रूप से अन्य पक्षियों की प्रजातियों से अलग और अद्वितीय है।

एशियाई पैराडाइज फ्लाईकैचर नर को तीन प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है, अर्थात्,

1. लंबी पूंछ और सफेद पंखों वाले नर (जिन्हें WL कह सकते हैं),
2. लंबे पूंछ और नारंगी ( रूफस) पंखों वाले नर (जिन्हें RL कह सकते हैं), और
3. छोटी पूंछ और नारंगी पंखों वाले नर (जिन्हें RS कह सकते हैं)।

WL और RL नरों में पूंछ के पंख काफी लंबे और पट्टियों के रूप में होते हैं और दोनों में तीसरे प्रकार के RS नरों की तुलना में लंबी पूंछ की तरह के की पंख होती है। सभी मादाएं नारंगी (रूफस) रूखे रंग की होती है, और केंद्रीय पूंछ के पंख छोटे होते है और आंखों के रंग हल्के नीले होते हैं (सभी नरों की चमकदार नीली आंखें होती हैं)। मादायें RS नरों के समान दिखती हैं, सिर्फ आंखों का रंग हल्का होता है।

WL नर और RL नरों की प्रजनन गतिविधियां एक समान होती हैं। । लंबी पूंछ वाले नरों के साथ जोड़ी बनाने वाली मादाएं प्रजनन का मौसम शुरू होते ही अंडे देती है इनके घोसलों का आकार भी बड़ा होता है। जो RS नरों जोड़ी बनाने वाली मादाएं बाद में अंडे देती हैं। इससे यह पता चलता है कि RS नर ज्यादा युवा हैं और अभी भी विकसित हो रहे हैं और वे भविष्य में इनकी लंबी पूंछ विकसित हो सकती हैं। RS नरों के साथ जोड़ा बनाई हुई मादाएं भी भी अपने छोटे घोंसलो के आकार (क्लच-साइज़) के कारण लंबी पूंछ वाले नरों की जोड़ी की तुलना में युवा और अनुभवहीन लगती हैं। बड़े घोंसलों (क्लच-साइज़) वाली अनुभवी मादाएं ने छोटी युवा मादाओं की तुलना में अपने प्रजनन के प्रयास पहले शुरू कर दिए थे। इसलिए, अनुभवी मादाओं के पास अपना साथी चुनने का कई विकल्प मौजूद रहता है। और यदि वह लंबी पूछ वाले नरों का चयन करती हैं तो अनुभवी नरों का उन्हें ज्यादा फायदा मिल सकता है और प्रजनन में ज्यादा सफलता मिल सकती है।

हालाँकि यह शोध का विषय है लेकिन मेरे कुछ वर्षों के अवलोकन में ऐसा लगता है कि RS नर RL नरों से युवा होते हैं, WL पुरुष सबसे अधिक अनुभवी हैं और इन तीनों में सबसे अधिक उम्र वाले लगते हैं। यह बताता है कि इस प्रजाति में द्विरूपता परिपक्वता और उम्र के अनुसार मौजूद है जो सभी पक्षी प्रजातियों से अलग और अद्वितीय है।

टीप - इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान स्वयं को पंछी महसूस कर किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।

Dimorphism of males in Asian paradise flycatcher

Sexual dimorphism is common in birds which includes differences in colour, size, weight, and markings. Prominent example of this is India’s national bird peacock and corresponding female peahen. Opposite of humans in general for any bird species, the male is more beautiful, colorful or ornamented than the female. Colour difference is also known as plumage dimorphism. Not all bird species like raptors (birds of prey), display plumage dimorphism (but some dimorphism in size exists) they do not have difference in coloration between sexes.

Depending on the species of bird, plumage dimorphism can be strikingly different thus even a beginner bird watcher thinks them as two different species. This is evident in many songbirds and some duck species. Other species, like some woodpeckers, have a more subtle dimorphism where there are differences in marking patterns between male and female. But some of the birds species are fully identical and it is difficult to differentiate between male and female such as some species of storks, red whiskered bulbul and verditer flycatcher.

Sexual dimorphism is common in birds but there exists some seasonal dimorphism in males of some bird's species such as purple sunbird and red Muniya or red finch. But dimorphism in Asian Paradise flycatcher's male is surprisingly different and unique from other birds’ species.

Asian Paradise flycatcher males can be divided into three types, namely,
1. White-coloured males with long tail feathers (say WL),
2. Rufous-coloured males with long tail feathers (say RL), and
3. Rufous-coloured males with short tail feathers (say RS).

WL and RL males had significantly longer tail feathers, and wider growth-bars, and both had longer wing-lengths than RS males. All females were rufous-coloured, and the central tail feathers were short and duller eye colour (all males have bright blue eyes). Consequently, females resembled RS males’ others then eyes colour.
शाह बुलबुल या एशियाई पैराडाइज फ्लाई कैचर के चूज़े 
Asian paradise flycatcher chiks  (Urja park, Raipur, C.G.) 

WL males and RL males exhibit similarities in the breeding activity. Females which paired with long-tailed males laid their first eggs earlier and had larger clutch-sizes than females which paired with RS males. These results suggest that RS males are probably younger than long-tailed males and are still developing and they may develop long tails in future. Females paired with RS males also seemed to be younger than those paired with long-tailed males because of their smaller clutch-sizes and seems inexperienced. Matured females with large clutch-sizes started their breeding attempts earlier than young females with small clutch-sizes. Therefore, matured females may have the choice among many males. If females have a preference for male tail length, males with long tail feathers may have higher reproductive success than males with short tail feathers. The elongation of tail feathers in males may be maintained by female mate choice in this monogamous species.

Although it is a matter of research but in my observation, it seems that RS males are younger then RL males, WL males are most experienced and seems to be oldest among these three. Thus, it suggests that dimorphism in this species exist according to maturity and age which is unique among all bird species.
(Pic credit-Dr Dilip Verma)(......., Chattishgrah)


NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.




पक्षियों का रात के समय (रात्रिकालीन) प्रवास NIGHT or NOCTERNAL MIGRATION OF BIRDS

चीन और तिब्बत से आने वाली शीतकालीन प्रवासी और रात्रि में प्रवास करने वाली "डेजर्ट व्हीटियर फीमेल" नवा रायपुर के चेरिया झील के पास...