Showing posts with label bird. Show all posts
Showing posts with label bird. Show all posts

Sunday, 1 August 2021

पक्षी परिचय "करेयी हंस, बिरवा, सिरपट्टी सवन, सफेद हंस" Introduction to the Bird "BAR HEADED GOOSE"

करेयी हंस, बिरवा, सिरपट्टी सवन, सफेद हंस
BAR HEADED GOOSE

          बार हेडेड गूज , जिन्हें हिंदी में करेयी हंस, बिरवा, सिरपट्टी सवन या सफेद हंस कहते हैं। यह ग्रीफन गिद्धों तथा सारस (क्रेन) पक्षियों के बाद तीसरा सबसे ऊंचा उड़ान भरने वाले पक्षियों में हैं। यह पक्षी हिमालय की ऊंचाइयों को पार कर, रिकार्ड 28 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर कर सर्दियों के मौसम में सुदूर चीन, तिब्बत, कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया इत्यादि देशों से 8000 km तक का सफर कर भारत में प्रवास करता है तथा भारत के लगभग सभी हिस्सों में देखा जा सकता है। भारत में अपने प्रवास के दौरान दलदली क्षेत्रों में, खेती के आसपास वाली जगहों, पानी व घास के नजदीक, झीलों, जोहड़ों व तालाबों में देखे जा सकते हैं। भारत में ये नवंबर-दिसंबर से फरवरी-मार्च तक रहते हैं, इसके बाद वापस अपने स्थान पर लौट जाते हैं। ये समूह में रहते हैं। एक दिन में 1600 किमी की उड़ान भरने की क्षमता वाले बार हेडेड गूज के सिर और गर्दन पर काले निशान के साथ इनका रंग पीला भूरा (ग्रे) होता है, शरीर के बाकी हिस्सों का रंग दूधिया स्लेटी, चोंच व पंजों का रंग सांवला पीला होता है। इनके पैर मजबूत और नारंगी रंग के होते हैं। सिर पर काले रंग की दो धारियां दिखती है, जो बार (छड़) की तरह होती हैं। इन्हीं बार (छड़) के कारण इसका नाम बार हेडिड गूज पड़ा है। इसकी आंख भूरे रंग की होती है। नर व मादा एक जैसे दिखते हैं, लेकिन मादा आकार में नर से थोड़ी छोटी होती है। ये पक्षी मुख्यतः कई प्रकार की घास, जड़े, तना, बीज व फल, पानी के आसपास उगी वनस्पति इत्यादि ग्रहण करते हैं। मई के अंत में इनका प्रजनन शुरू होता है। एक ही क्षेत्र में सामुदायिक घोंसले बनाते हैं। ये अपना घोंसला खेत के टीले या, नदी या झील के आसपास जमीन पर बनाते हैं। घोंसले में आसपास उगी हुई वनस्पति का ही प्रयोग करते हैं। एक बार में 3 से 8 अंडे देते हैं। 25 से 30 दिनों में अंडे से बच्चे बाहर निकलते हैं। इसके चूजे दो दिन बाद ही चलना शुरू कर देते हैं, और तीन-चार दिन में स्वयं भोजन करने लगते है। दो महीने के बच्चे उड़ान भरने लगते हैं।


 Crossing peaks of the Himalayas, this migratory bird can fly up to an altitude of 28000 feet. It is among the third highest flying birds after Griffon vultures and crane birds. And during the winter season, they fly up to 8000 kilometres and migrate to India from countries like China, Tibet, Russia, Kazakhstan and Mongolia etc. one of the world's highest-flying birds. During their migration in India, they can be seen in marshy areas, near agricultural areas, near water and grass, lakes, ponds and water tanks. In India, they live from November-December to February-March, after which they return to their place. They live in a group. The bar-headed goose, which can fly 1600 km a day, is pale grey in color with black markings on its head and neck, milky gray on the rest of the body, dark yellow in beak and paws. Their legs are strong and orange in color. Two black stripes are seen on the head, which are like bars (rods). Due to these bars (rods) it is named Bar Headed Goose. Its eyes are brown. Males and females look alike, but females are slightly smaller in size than males. These birds mainly feed on many types of grass, roots, stems, seeds and fruits from the vegetation growing around the water. Breeding begins in late May. Community nests are built in the same area. They build their nests on a field mound or, on the ground around a river or lake. They use the vegetation in the nest growing around the water body, laying 3 to 8 eggs at a time. The chicks hatch from the eggs in 25 to 30 days. Upon hatching, goslings are precocial (fully-developed) and are ready to leave the nest 1 or 2 days after birth, the chicks start walking only after 2 days and in 3 to 4 days they start feeding themselves. Two-month-old babies start flying.

आकार
Size

मध्यम बड़े
Medium-large
70-80 cm

वयस्कों का वजन
Adult’s weight

2000-3200g

पंखों का फैलाव
Wing span

140-160 cm

आबादी
Population
कम घनी
Small
आवास
Habitat

जलमयभूमि, दलदली भूमि, जल श्रोत, गेहूं, चावल [धान] का खेत, तट, Wetlands, marshy water body, paddy-wheat fields, freshwater shore, tidal creek or swamp

वर्गीकरण
Classification
हंस Goose
संरक्षण स्थिति
आईयूसीएन 3.1
Conservation Status IUCN 3.1

LC

Threats - Main threats to Bar-headed geese include habitat loss, overhunting for eating, egg collection and persecution from farmers as large flocks may damage grain crops. These birds are also vulnerable to avian influenza (H5N1) and suffer from the presence of power lines, particularly those positioned along key flyways or close to nesting sites.
खतरे एवं आशंकाएं - अतः इस पक्षी के लिए मुख्य खतरों में निवास स्थान का कम हो जाना, मांस खाने के लिए अवैध शिकार, और किसानों द्वारा अंडो का संग्रह और उत्पीड़न (अपनी फसलों को बचाने के लिए) शामिल है। क्योंकि बड़े झुंड अनाज की फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रवासी पक्षी बार हेडेड गूज भारत में झुंडों में किसानों की गेहूं की फसल को कुतर-कुचल कर बर्बाद करते हैं। किसानों को रात में जागकर फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। ये पक्षी एवियन इन्फ्लुएंजा (H5N1) के प्रति भी संवेदनशील होते हैं । ये पक्षी बिजली लाइनों की उपस्थिति से फसकर मर जाते हैं, विशेष रूप से जब यह बिजली की तारे उनके उड़ान के रास्तों एवं उनके घोसले तथा भोजन के स्थानों के आसपास हो।

सैन्य मार्चिंग (कदमताल) को "गूस स्टेप हंस की चाल" क्यों कहा जाता है ?
गूज-स्टेप एक ऐसा शब्द है, जो पहली बार 1800 के दशक की शुरुआत में सामने आया था। एक गूज-स्टेप सैन्य मार्चिंग का एक तरीका है, जिसमें पैरों को एक साथ, एकसमान झुलाना (स्विंग)करना होता है, इस तरह से घुटनों को सीधा और संतुलित रखना होता है (घुटनों को झुकाए बिना तालमेल बैठाना)। बार-हेडेड हंस हमेशा अपनी उड़ान के तालमेल दिखाकर इसे साबित करते हैं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि, उनकी उड़ान जमीन से हवा में ऊपर उठ जाने के बाद एक समान, समकालिक होती है।
Why is military marching called "Goose steps”?
Goose-step is a term that first appeared at the beginning of the 1800. A goose-step is a method of military marching that involves swinging the legs in unison, in a manner that keeps the knees straight and unbent (synchronisation without bending knees). Bar-headed geese always prove this by synchronisation of their flight. You can see this in the photographs that their flight is synchronized once they are lifted up in the air.

पारिस्थितिक महत्व - बार-हेडेड हंस (गीज़) विभिन्न प्रकार के जलीय और अन्य पौधों को खाने के कारण इनके बीज फैलाव के रूप में काम करते हैं। ये पक्षी अपने आवास के शिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण खाद्य स्रोत भी हैं, जिनमें बाज, राफ्टर्स, कौवे, लोमड़ी, कौवे, चील, गल और अन्य ।
Ecological niche - Bar-headed geese serve as seed dispersers of aquatic and other due to feeding on a wide variety of plants. These birds are also an important food source for predators of their habitat including hawks, rafters, crows, foxes, ravens, eagles, gulls, and others.

चेरिया झील, रायपुर में  करेयी हंस, बिरवा, सिरपट्टी सवन का जोड़ा (बार हेडेड गूज) की उड़ान 
Bar Headed geese pair's flight at Cheriya lake, Raipur

आश्चर्यजनक तथ्य: जब इनके गृह क्षेत्र (चीन, तिब्बत और मंगोलिया) में ठंड बढ़ती है और बर्फबारी शुरू होती है, उस समय ये दक्षिणी एशिया की तरफ प्रवास आरंभ करते हैं। अपने इस प्रवास से पहले ये काफी अधिक भोजन करके अपने शरीर में काफी वसा जमा कर लेते हैं। जो बाद में इनके सफलता पूर्वक प्रवास करने में सहायता करता है। लगभग दो माह के समय में ये करीब 8 हजार किलोमीटर दूरी तय करके दक्षिणी भारत तक पहुंचते हैं। भारत में ये नवंबर-दिसंबर से फरवरी-मार्च तक रहते हैं, इसके बाद वापस अपने स्थान पर लौट जाते हैं। वे मध्य एशिया के देशों चीन, तिब्बत और मंगोलिया में हजारों की संख्या में एक ही स्थान पर प्रजनन करते हैं। बार-हेडेड हंस (गीज़) हिमालय के पार दुनिया के सबसे ऊँचे पहाड़ के ऊपर उड़ सकते हैं । वे आकाश में लगभग ८,००० मीटर या २८,००० फीट ऊपर उड़ते हैं, जेट विमानों की तरह। इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन का स्तर 1/3 गिर जाता है। ऑक्सीजन की कमी से वहां मिट्टी का तेल ( केरोसिन) भी नहीं जल सकता और इतनी ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर भी नहीं उड़ सकते। बार-हेडेड हंस कठीन परिस्थितियों में रहने वाले पक्षी हैं। वसंत ऋतु के दौरान बार-हेडेड गीज़ के बड़े झुंड भारत से हिमालय पर्वतमाला के तथा माउंट एवरेस्ट के भी ऊपर,से प्रजनन करने तिब्बत में अपने घोंसले के मैदानो में घरों को लौट जाते हैं। वे ५००० मीटर (१६००० फीट) की ऊँचाई पर सबसे ऊँचे पहाड़ों के दर्रे से उड़ने में सक्षम हैं। जहां हवाएँ ३५० किलोमीटर प्रति घंटे (२०० मील प्रति घंटे) से अधिक की गति से चलती हैं, और तापमान इतना कम है कि खुला मांस तुरंत जम जाता है। उनकी शक्तिशाली और निरंतर उड़ान, शरीर में गर्मी उत्पन्न करने में मदद करती है, जिसे वे नीचे के पंखों से ढककर शरीर की गर्मी बनाए रख सकते हैं । इस तरह की गर्मी पहाड़ों के ऊपर उड़ते समय बर्फ को उनके पंखों जमने से रोकने में मदद करती है। इन हंस में एक विशेष प्रकार का हीमोग्लोबिन भी होता है, जो अन्य पक्षियों की तुलना में ऑक्सीजन को जल्दी अवशोषित करता है। वे अन्य पक्षियों की तुलना में प्रत्येक सांस से अधिक ऑक्सीजन ले सकते हैं, जो उन्हें गर्म रखने में भी मदद करता है। ये हंस हवा में फिसलने (ग्लाइडिंग) पर नहीं बल्कि अपने पंखों को फड़फड़ाने पर भरोसा करते हैं, और बहती हवा के सहायता के बिना 80 किलोमीटर प्रति घंटे (50 मील प्रति घंटे) से अधिक गति से उड़ने में सक्षम हैं। वास्तव में, वे इतने मजबूत होते हैं कि वे बिना बहती हवा की सहायता के लगातार उड़ने में सक्षम होते हैं। इसके अलावा, वे एक पक्षी के लिए दर्ज की गई, ऊंचाई चढ़ने की दर की उड़ान का रिकॉर्ड रखते हैं, और इन चढ़ाई दरों को घंटों तक बनाए रखते हैं। बार-हेडेड हंस प्रकाश के पराबैंगनी स्पेक्ट्रम में देख सकते हैं।
Amazing Facts: When the cold rises in their home region and snowfall starts, they start migrating towards South Asia. Before this migration, they consume a lot of food and store a lot of fat in their body. Which later helps in their successful migration. In about two months, they cover a distance of about 8 thousand kilometres and reach southern India. In India, they live from November-December to February-March, after which they return to their place. They breed in the same place in thousands of numbers in Central Asia in countries like China, Tibet and Mongolia. Bar-headed geese fly across the Himalayas, the highest mountains in the world. They fly nearly over 8,000 m or 28000 feet up in the sky, almost as high as jet planes. At this height, oxygen levels drop by 1/3, even kerosene cannot burn there and helicopters cannot fly at this altitude. Bar-headed geese are hardy birds. During spring seasons large flocks of bar-headed geese fly from India through the Himalayan range, above Mount Everest, on their way to their nesting grounds in Tibet. They are capable of flying through the passes of the highest mountains at heights of 5000 m (16000 ft) with winds that blow at speeds of more than 350 kph (200 mph) and temperatures low enough to freeze exposed flesh instantly. Their powerful and constant flight helps generate body heat, which is retained by their down feathers. Such heat helps keep ice from building up on their wings when flying over mountains. These geese also have a special type of haemoglobin that absorbs oxygen quicker than other birds; they can also extract more oxygen from each breath than other birds can which also helps them to keep warmer. These geese rely not on gliding but on flapping their wings, and are able to fly over 80 kph (50 mph) without wind to assist them. In fact, they are so strong that they are able to fly in crosswinds without being blown off course. Also, they hold the record for greatest rates of climbing flight ever recorded for a bird, and sustain these climb rates for hours. Bar-headed geese can see in the ultraviolet spectrum of light.




Saturday, 31 July 2021

पक्षी परिचय "भारतीय कर्सर, नुकरी, पोर चलवानी" Introduction to a Bird "INDIAN CURSOR"

भारतीय कर्सर, नुकरी, पोर चलवानी
INDIAN CURSOR

भारतीय कर्सर, नुकरी, चेरिया झील, रायपुर
INDIAN CURSOR, near Cheriya lake, Raipur

आकार
Size
मध्यम बड़े
Medium-large
22-25 cm
+घरेलू मुर्गी से बढ़ी 
+ villege hen
वयस्कों का वजन
Adult’s weight
125-160 g
पंखों का फैलाव
Wing span
55-65 cm
आबादी
Population
घनी
Large
आवास
Habitat
शुष्क खुले स्थानों
Dry open habitat
वर्गीकरण
Classification
कर्सर् और
प्रेटिनकोल्स
Coursers & Pratincoles
संरक्षण स्थिति
आईयूसीएन 3.1
Conservation Status IUCN 3.1
LC
एक पक्षी जो शुष्क खुले स्थानों (चट्टानी मैदानों सहित शुष्क खुले स्थानों और झाड़ियों के साथ शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों ) में निवास करता है, यह निवास क्षेत्र आज हमारे सबसे विलुप्तप्राय आवासों में से एक है। कर्सर का इन क्षेत्रों में अस्तित्व इंगित करता है कि तथाकथित 'बेकार भूमि' जिसका कोई फायदा नहीं है, वे भी जीवन से भरी होती हैं। जहां भारतीय कर्सर जैसी प्रजातियों को रहने के लिए आवास और प्रजनन के लिए पर्याप्त भोजन मिलता है।

भारतीय कर्सर पक्षी की एक प्रजाति है जो मुख्यतः दक्षिण एशिया में पाई जाती है, मुख्यतः भारत और श्रीलंका में। अन्य कर्सर की तरह यह एक जमीन पर चलने वाला पक्षी है जो छोटे समूहों में पाया जा सकता है ( कार्सोरियल -तेज दौड़ने की क्षमता वाला जंतु), क्योंकि इनका मुख्य भोजन कीड़े मकोड़े हैं, अतः इनकी कीट_पतंगों के नियंत्रकों के रूप में कीटभक्षी प्राणी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका है। यह पक्षी वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम के तहत संरक्षित हैं। इनके नैसर्गिक आवास को खेती हेतु, फसल भूमि में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे इनकी आबादी में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उनके भोजन में दीमक, बग, होमोपार्टन, वेब-स्पिनर, क्रिकेटर, टिड्डे, चींटियां और भृंग आदि जैसे जमीन में रहने वाले कीड़े मकोड़े शामिल हैं। प्रजनन का मौसम मुख्य रूप से मार्च से अगस्त तक होता है। धूसर रंगीन अंडो का और चूजों का भूरे रंग के परिवेश के साथ विलय हो ( छद्म आवरण) जाता है, इस अनुकूलन के कारण उनको आसानी से खोजना मुश्किल होता है, और यही इनकी सफलता का आधार है ।
A bird which is representative of dry open habitat (dry open spaces, including rocky plains and arid and semi-arid areas with scattered scrubs), one of our most threatened habitats today. The existence of the Cursor indicates that the so called ‘waste lands’ which is of no use are also full of life, where species like Indian Cursors find sufficient food to live and breed. Indian cursor is a species of bird cursor that found in mainland South Asia, mainly in India and Srilanka. Like other cursors (cursorial-An animal can be considered cursorial if it has the ability to run fast), it is a ground bird that can be found in small groups as they forage for insects. The insectivorous cursors play an important role as controllers of insect pest. Protected under Wild Life (Protection) Act. Today, cursor habitats are being converted to crop land with negative effect, on their populations. Their food includes Ground dwelling invertebrates like termites, bugs, Homopterans, web-spinners, crickets, grasshoppers, ants and beetles, etc. The breeding season is mainly from March to August The cryptically coloured eggs and chicks merge with surroundings and are difficult to spot in drab brownish habitats - a survival adaption. It is elegant and stately large plover-like bird, with strong Black & white eye stripe to nape, orange- crown and chest, and slightly downcurved dark black bill, Wings narrow pointed, Legs –bare, long, slender, china-white, Hind toe absent. Size is about 260 mm and Weight 125 to 160 g. The sexes are alike.

Amazing Facts: The cursor’s feet lack hind toe (The anisodactyl arrangement lets passerine birds perch on vertical surfaces, such as trees and cliffs); hence this grounds dwelling (cursorial) bird cannot perch on trees! Live in hot climatic zones and resort to panting with open mouth for thermo-regulation.

आश्चर्यजनक तथ्य: कर्सर के लंबे सफेद पैर जिसमें पेड़ की डालियों पर पकड़ बनाने वाला हिंड अंगूठा नहीं होता है । इसलिए कर्सर पक्षी पेड़ों पर नहीं बैठ सकता है! गर्म जलवायु क्षेत्रों में रहते हैं, और तापमान पर नियंत्रण के लिए के लिए खुले मुंह के साथ लगातार सांस लेते हैं


सांस्कृतिक पहलू: कर्सर उड़ान भरने की बजाय चलना और दौड़ना पसंद करते हैं। गाँवों के बच्चे अक्सर मौज मस्ती के लिए इसका पीछा करते हैं, इसलिए इसका मराठी नाम पोर चलावानी - बच्चों का खिलौना भी कहते है।

Cultural aspects: The Cursor prefers to walk and run than fly. Children from villages often chase it for fun, hence the Marathi name Pore chalawani – kid teaser.


भारतीय कर्सर विजय के निशान के साथ
Indian cursor with victory sign






Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles
Every week at ehitavada.com or

Friday, 30 July 2021

पक्षी परिचय "सिपाही/कामेरा/पहाड़ी बुलबुल या रेड-व्हिस्कर्ड बुलबुल " Introduction to a Bird "Red Whiskered Bulbul"

सिपाही/कामेरा/पहाड़ी बुलबुल



भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी व साहित्यकार पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल थे। उन्होंने भारत में बहुतायत में पायी जाने वाली बुलबुल को प्रतीक के रूप में प्रयोग करते हुए कविताएं लिखी थीं। इनकी फांसी के लिए जाते वक्त कही हुई "सरफरोशी की तमन्ना" कविता अत्यंत प्रसिद्ध है। उनकी एक गज़ल "वतन के वास्ते" का मुखडा बहुत लोकप्रिय हुआ था, जिसमें बुलबुल पक्षी का उल्लेख है।

"क्या हुआ गर मिट गये अपने वतन के वास्ते।
बुलबुलें कुर्बान होती हैं चमन के वास्ते॥"

अपनी एक अन्य पुस्तक "मन की लहर" में बिस्मिल कहते हैं।

"मुर्गे दिल मत रो यहाँ, आँसू बहाना है मना,
अंदलीबों को कफस में, चहचहना है मना…..
हाय जल्लादी तो देखो कह रहा जल्लाद यह,
वक्ते-जिब्ह बुलबुलों का फ़ड़फड़ाना है मना….." 
     (अंदलीब बुलबुल पक्षी को कहा गया है, कफस:- पक्षियों का पिंजरा , जिब्ह:-कत्ल)

Cultural aspect:  One of the prominent revolutionaries and litterateurs of the Indian freedom struggle was Pandit Ram Prasad Bismil, who was hanged by the then British government at the age of just 30. He wrote poems in India, using the species Red-whiskered bulbul as a symbol. (which has red(blood like) marks on both sides of the neck on near both sides of its ear, which symbolizes sacrifice) One of his poem "Sarfaroshi Ki Tamanna" is very famous. His ghazal became very popular with the headline "Vatan ke vaaste", which mentions the bulbul bird.

"kya hua gar mit gaye apane vatan ke vaaste.
bulabulen kurbaan hotee hain chaman ke vaaste."

 In his another book "Man ki Lahar" Bismil says

"Murge dil mat ro yahaan, aansoo bahaana hai mana,
andaleebon ko kaphas mein, chahachahana hai mana…..
haay jallaadee to dekho kah raha jallaad yah,
vakte-jibh bulabulon ka fadaphadaana hai mana…."
      (andaleeb- red whiskered bulbul, kaphas:- cage of birds , jibh:-murder)


आकार
Size
मध्यम
Medium
+गौरैया से कुछ बड़ी
+House Sparrow
17-23 cm
वयस्कों का वजन
Adult’s weight
25-30 g
पंखों का फैलाव
Wing span
25-32 cm
आबादी
Population
घनी
Large
आवास
Habitat
वन मुख्य रूप से   जंगल के किनारे,
अर्ध-खुले क्षेत्र, कस्बे
Hilly Forests mainly, forest edges, semi-open areas, towns
वर्गीकरण
Classification
बुलबुल
Bulbul
संरक्षण स्थिति
आईयूसीएन 3.1
Conservation Status IUCN 3.1
LC
रेड-व्हिस्कर्ड बुलबुल या सिपाही बुलबुल एक, सुरीला गाना गाने वाला मध्यम आकार का पक्षी है, जो पहाड़ी जंगलों से लेकर , झाड़ी वाले इलाकों (स्क्रबलैंड), शहर के बाहरी इलाके, शहरी बगीचों,और यहां तक ​​​​कि मानव निवास वाले क्षेत्रों को पसंद करता है। इस पक्षी को अक्सर एशिया में पालतू पिंजरे के पक्षी के रूप में खरीदा बेचा जाता है, इसलिए कई भगोड़े पक्षी नए इलाकों में भी बस जाते हैं। यह ऊपर गहरे भूरे रंग का पतला मध्यम आकार का पक्षी है, नीचे सफेद, गालों पर एक सफेद पैच और एक सुंदर काली शिखा है। इसमें आंख के नीचे चमकदार लाल कान (क्रिमसन टफ्ट्स), लाल पीछे का भाग (अंडरटेल कवर), काली चोंच और काले पैर होते हैं। नर और मादा दोनों एक समान होते हैं। सिपाही बुलबुल बेरी जैसे छोटे फलो, और कीड़ों को खाती है। यह फूलों के हिस्सों, कलियों और फूलों का रस, अंकुर और चींटियों को भी खाती है। घोंसला सुखी पत्तियों और टहनियों, महीन घास, सूखे जड़ों और पंख/बालों से बनाया जाता है। घोसले को , मकड़ी के जाले से अच्छी तरह बुन दिया जाता है । कागज और प्लास्टिक, और धागे जैसी मानव निर्मित चीजें कभी-कभी उपयोग कर लेते हैं। घोंसला का आकार खुले कब की तरह होता है, जो माता-पिता दोनों द्वारा निर्मित होता है। यह 2 से 4 गुलाबी-सफेद अंडे देती है, जो भूरे रंग के धब्बेदार होते हैं। लगभग 11 से 14 दिनों तक दोनों माता-पिता द्वारा अंडो को सेया जाता है। बच्चो को माता-पिता दोनों द्वारा पाला और खिलाया जाता है।


   The Red-whiskered Bulbul is a sprightly, songbird that likes hilly forests to urban gardens, scrubland, outskirts of the city, and even human’s habituated areas. This bird was often traded in Asia as a pet cage bird so a number are escapees. It is slender medium-sized bird of dark brown colour above, white below, with a white patch on the cheeks and an elegant black crest. It has crimson tufts below the eye, a crimson red vent (undertail coverts), black beak and legs. Both male and female are similar in plumage. Red-whiskered Bulbul feeds on berries, fruits and insects. It also eats flower parts, buds and nectar, seedlings and ants. Nest is made with dead leaves and twigs, fine grasses, rootlets and hair. Well woven with spider webs. We can also find man made things like paper and plastic, and threads. Nest shape is an open cup built by both parents. It lays 2 to 4 pink-white eggs, spotted with brown. Incubation lasts about 11 to 14 days, shared by both parents. Young are raised and fed by both parents.

अन्य बुलबुल पक्षी
Others Bulbul

भूरी, ऐशी बुलबुल ASHY BULBUL
हिमालयन बुलबुल का जोड़ा A pair of Himalayan Bulbul
शाह बुलबुलहुसैनी बुलबुल मादा अपने बच्चों के साथ
  ASIAN PARADISE FLYCATCHER FEAMLE WITH CHIKS
शाह बुलबुलहुसैनी बुलबुल  नर जिन्हें पतंगा पसंद है
  ASIAN PARADISE FLYCATCHER FEAMLE MALE, THEY LIKE EATING MOTHS
बुलबुलीगुलदुम बुलबुल मादा अपने बच्चों के साथ
 RED VENTED BULBUL FEAMLE WITH CHIKS

NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild. 

****************

पक्षियों का रात के समय (रात्रिकालीन) प्रवास NIGHT or NOCTERNAL MIGRATION OF BIRDS

चीन और तिब्बत से आने वाली शीतकालीन प्रवासी और रात्रि में प्रवास करने वाली "डेजर्ट व्हीटियर फीमेल" नवा रायपुर के चेरिया झील के पास...