Sunday, 26 September 2021

आक्रांता, आक्रामक बाहरी विदेशी पक्षी प्रजातियां, INVASIVE ALIEN BIRDS SPECIES

 

गुलदम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल) मादा अपने बच्चों के साथ ( रायपुर, छत्तीसगढ़)
Red vented Bulbul with chiks ( Raipur , Chhatishgrah)

क्या पंछियों के लिए  मानव निर्मित घोंसला  बनाना सही है?
परंतु मेरा जवाब है यह पर पूर्णतः असंवेदनशील एवं अप्राकृतिक है।  घोंसले नहीं पेड़ लगाएं वह भी स्थानीय देशी वृक्ष ।
क्या आपने किसी पर्यटन स्थल के नजदीक कतार में इंतजार करते भीखमंगे बंदरों को भोजन देकर सामाजिक कार्य करने का श्रेय लिया है?
बंदरों को भोजन न देकर वन क्षेत्र बढ़ाने में मदद करें।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पर एक बहस चल रही थी कि क्या पंछियों के लिए अप्राकृतिक घोंसले बनाना सही है अथवा नहीं.......... समर्थकों द्वारा यह तर्क दिया गया कि क्योंकि शहर और आसपास के क्षेत्रों में पेड़ों की संख्या अत्यंत कम है अतः उन्हें आवास बना कर दिया जाना उचित है। कई एनजीओ एवं संगठन तो इस कार्य पर खूब पैसा खर्च कर लकड़ी के बॉक्स और अन्य तरह के सामग्रियों से घोंसले बनाकर पेड़ों में अथवा किसी इमारत पर लगा दे रहे हैं। इस कुतर्क और मानव गतिविधियों के विपरीत असर  को समझने के लिए मैंने आक्रांता प्रजातियों पर यह लेख लिखा है।

हम सभी पक्षी प्रेमी और प्रकृतिवादी, प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN,आईयूसीएन) और उनकी लुप्तप्राय और विलुप्त प्रजातियों की लाल सूची( रेड लिस्ट) के बारे में जानते हैं। आधिकारिक तौर पर IUCN इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर एंड नेचुरल रिसोर्सेज एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो प्रकृति संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत् उपयोग, विभिन्न खतरों, और पर्यावरण सुरक्षा के लिए आशंकाओं के क्षेत्र में काम कर रहा है। संगठन आंकड़े(डेटा) एकत्र करने और उसके विश्लेषण, अनुसंधान, जमीनी स्तर की परियोजनाओं, संरक्षण हेतु कानूनी सहायता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और शिक्षा में शामिल है। IUCN द्वारा किए गए अनुसंधान से प्राप्त परिष्कृत आंकड़े और ज्ञान यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि मानव प्रगति, आर्थिक विकास और प्रकृति संरक्षण एक साथ किस प्रकार किया जा सकता है। 1964 में स्थापित, द इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर की लुप्तप्राय प्रजातियों की लाल सूची (रेड लिस्ट ऑफ थ्रेटड स्पीशीज), जानवरों, पक्षियों, कवक और पौधों की प्रजातियों के वैश्विक संरक्षण की स्थिति पर वर्तमान में दुनिया का सबसे व्यापक सूचना स्रोत बन गया है।

लेकिन हम में से अधिकांश को इस अंतरराष्ट्रीय संघ के आक्रामक प्रजातियों की सूची आईयूसीएन-आईएसएसजी (IUCN-ISSG) के बारे में पता नहीं है, यह दुनिया की 100 सबसे खराब आक्रांता, आक्रामक बाहरी प्रजातियों की सूची है, जो गैर-देशी(अपने मूल स्थानों के अतिरिक्त) स्थानों के नए वातावरण को बहुत अच्छी तरह से अपना कर बस गई है, जहां वे गलती से या अवैध रूप से व्यापार और अन्य तरीकों से पहुंच गए है। (और कहीं कहीं तो वे अपने मूल स्थानों में भी अधिक सफल हैं) विभिन्न महाद्वीपों में ये प्रजातियां पहले कभी मौजूद नहीं थी। दूसरे शब्दों में, आक्रामक प्रजातियां, जिन्हें बाहर से लाई गई प्रजातियां , या विदेशी प्रजातियां, या कोई भी गैर-देशी प्रजातियां भी कहा जाता है, जो उस पारिस्थितिकी तंत्र को अत्यंत प्रभावी रूप से संशोधित या बाधित करती हैं, तथा वहां के मूल निवासी प्रजातियों को प्रभावित करती हैं । आक्रांता, आक्रामक बाहरी प्रजातियां (इंवासिव एलियन स्पेसीज, आईएएस-IAS) प्रवासित स्थानों की जैव विविधता के नुकसान के मुख्य कारणों में से एक हैं। आक्रांता, आक्रामक विदेशी बाहरी प्रजाति एक ऐसी प्रजाति है जो अपने प्राकृतिक स्थानों ( अतीत या वर्तमान ) के बाहर अपना स्थान बना चुकी है, यदि यह प्रजाति प्रवासित स्थानों में समस्याग्रस्त हो जाती है, तो इसे एक आक्रामक विदेशी प्रजाति (आईएएस) कहा जाता है। आक्रांता, आक्रामक विदेशी प्रजातियां आईयूसीएन रेड लिस्ट के पक्षियों, उभयचरों, सरीसृपों और स्तनधारियों के लिए सबसे आम खतरा हैं, वे पारिस्थितिक तंत्र की संरचना और संरचना में बदलाव ला सकते हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं, मानव अर्थव्यवस्था और मानव विकास को हानिकारक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।
18 वीं सदी के अंत और 19वीं सदी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में दो दर्जन यूरोपीय खरगोशों को लाया गया जब एक अंग्रेज शिकारी ने उन्हें शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी खेती के बाड़े (फॉर्म हाउस) में रखने के लिए इंग्लैंड से मंगाया। धीरे-धीरे इन खरगोशों की आबादी बढ़ती चली गई और एक विकराल समस्या का रूप ले लिया। यह खरगोश किसानों की फसलों को नष्ट करने लगे और वहां की स्थानीय वनस्पति को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाने लगे, जिससे मृदा क्षरण की समस्या तक होने लगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पर्यावरण, पारिस्थितिकी तंत्र और अर्थव्यवस्था पर ये खरगोश भारी सेंध लगाकर अत्यंत नुकसान पहुंचाने लगे । ऑस्ट्रेलिया आज भी इन खरगोशों के कारण परेशानी का सामना कर रहा है। इसी तरह बर्मी अजगर एक पालतू जानवर के रूप में अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में लाए गए थे। जल्द ही ये सांप अपनी जनसंख्या को अत्यधिक बढ़ाकर कई स्थानीय निवासी स्तनधारियों के लिए एक गंभीर समस्या और खतरा बन गए। धीरे धीरे यह समस्या इतनी बड़ी हो जाती है कि फ्लोरिडा की अजगर समस्या से निपटने के लिए 2016 में भारत के सांपों के शिकारियों को भी आमंत्रित किया जाता है, भारत की प्रसिद्ध सांप पकड़ने वाली इरुला जनजाति के विशेषज्ञ मासी सदाइयां और वादिवेल गोपाल, इन विशाल सांपों को खोजने के लिए एवरग्लेड्स राष्ट्रीय उद्यान में खोज शुरू करते हैं। अजगर को पकड़ने का काम (शिकार) शुरू करने से पहले वे बीड़ी पीते थे।

भारत के सबसे पुराने आदिवासी समुदायों में से एक, इरुला जनजाति, तमिलनाडु और केरल की सीमाओं के पास रहती है। इरुला जनजाति के लोग आयुर्वेद नामक पारंपरिक हर्बल दवा और उपचार पद्धतियों के विशेषज्ञ होते हैं, और इरुला 'वैद्यर' (किसी भी भारतीय चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक) ज्यादातर महिलाएं होती हैं, और इस पारंपरिक उपचार प्रणाली का अभ्यास करते हुए, 320 से भी अधिक औषधीय जड़ी बूटियों का उपयोग करती हैं। चिकित्सा में उनके ज्ञान के साथ, सांपों, विशेष रूप से जहरीले सांपों को पकड़ने में उनका कौशल बहुत प्राचीन एवं अद्वितीय है ।

भारतीय पर्यावरण के सापेक्ष में आक्रांता, आक्रामक प्रजातियों के नुकसान का का सबसे अच्छा उदाहरण भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप का है, पिछली शताब्दी में कई पालतू जानवर जैसे बकरी, बिल्ली, कुत्ता, चीतल (एक्सिस हिरण) और हाथी (एलिफस मैक्सिमस) और यहां तक कि कुछ पक्षियों को भी मुख्य भूमि से इन द्वीपों में लाया गया था। जो द्वीप के लिए विदेशी, बाहरी प्रजातियां हैं। चूंकि 1950 से पहले भार उठाने वाले यंत्र उपलब्ध नहीं थे, इसलिए हाथियों को भारी लकड़ियां ढोने के लिए (लॉगिंग) और वानिकी कार्य के लिए अंडमान द्वीपों में लाया गया था। इन हांथीयों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार टिम्बर कंपनियां जल्द ही नुकसान या किसी अन्य कारण से वापस चली गईं। जिम्मेदारी महसूस करने बजाय लगभग 40-50 हाथियों को जंगल में छोड़ दिया गया और समय के साथ, इनकी आबादी बढ़ती गई और जंगली हो गई। हाथियों के साथ चीतल (एक्सिस हिरण) को भी , अंग्रेजों द्वारा खेल और शिकार के लिए यहां लाया गया था, पर यह दोनों प्रजातियां कुछ स्थानीय प्रजातियों के गायब होने का कारण बन रही हैं और यदि जल्द ही इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया तो द्वीप श्रृंखला के बड़े हिस्से पर विभिन्न प्रजातियों की मौजूदगी एवम् समृद्धि को बुरी तरह प्रभावित करने की संभावना है। कुछ शोध परिणामों से संकेत मिलता है कि इस द्वीप पर चीतल हिरण वाले क्षेत्रों में तथा हिरण बिना वाले क्षेत्रों में पारिस्थितिकी तंत्र में अधिक गिरावट दर्ज की गई है। और यह गिरावट की अधिकतम दर उन जगहों पर और अधिक दर्ज हुई है, जहां हाथी और हिरण दोनों मौजूद हैं। और जहां दोनो जानवरों की प्रजातियों में से कोई भी नहीं है, वे क्षेत्र प्रभावित नहीं हैं। यही कारण है कि इस द्वीप पर मौजूद हांथियों को झारखंड राज्य स्थानांतरित करने का निर्णय किया गया है।

इस सूची में, (आईयूसीएन-आईएसएसजी सूची में) दुनिया की सबसे खराब आक्रामक प्रजातियों के रूप में पहले १०० प्रजातियों की सूचि में तीन पक्षी प्रजातियां शामिल की गई हैं जिनमें गुलदुम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल, पाइकोनोटस कैफ़र), सामान्य मैना (एक्रिडोथेरेस ट्रिस्टिस), और कॉमन स्टार्लिंग (स्टर्नस वल्गेरिस) हैं। उन्हें कृषि को नुकसान पहुंचाने वाली प्रजातियां भी कहा जाता है, जो फलों, फूलों, बीजों, पराग , कलियों, फलियों, सब्जियों और अनाज के पौधों और किसानों के अन्य कृषि उत्पादन को नुकसान करते हैं। उदाहरण के लिए, रेड-वेंटेड बुलबुल अब 37 द्वीपों और सात महाद्वीपीय स्थानों पर अपनी मूल सीमा के बाहर स्थापित हो चुकी है। यह स्वाभाविक रूप से भारत से दक्षिण-पश्चिम चीन में पाई जाती है और इसे कई प्रशांत द्वीपों में बसाया गया है, जहां इसने फलों और सब्जियों की फसलों के साथ-साथ पराग, बीज और कलियों को खाने से गंभीर समस्याएं पैदा की हैं। ये आक्रामक प्रजातियां मुख्य रूप से तीन प्रकार से प्रभावित करती हैं जिनमें 1. पौधों की क्षति 2. बीज फैलाव और 3. जीवों के बीच असंतुलन पैदा करना शामिल है

शीर्ष 100 सूची में शामिल पक्षियों की प्रजातियां निम्नलिखित हैं जो भारत के मूल निवासी हैं एवं अन्य स्थानों में आक्रांता, आक्रमक प्रजातियां हैं

1. सामान्य (कॉमन) मैना, जिसे कलकत्ता मैना, हाउस मैना, इंडियन मैना, मार्टिन ट्रिस्ट, टॉकिंग मैना भी कहा जाता है। वे ऑस्ट्रेलिया, हवाई द्वीप और फिजी में आक्रामक प्रजातियों के रूप में बस गई हैं। तथा यूरोप के कुछ हिस्सों में भी स्थापित हो गई हैं और संभावित रूप से आक्रांता, आक्रामक प्रजातियां हैं ये भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण एशिया के मूल निवासी है।

सामान्य (कॉमन) मैना, ( सूरजपुर, छत्तीसगढ़)
Common myna ( Surajpur , Chhatishgrah)

2. गुलदम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल), कई प्रशांत द्वीपों में आक्रामक प्रजाति है और भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया की मूल निवासी हैं। अन्य आक्रामक पक्षी जो कहीं और आक्रामक प्रजातियां बनती जा रही हैं और विभिन्न पारिस्थितिक तंत्रों में तेजी से इनका फैलाव हो रहा है , वे हैं ढोर फाख्ता (यूरेशियन कॉलर-डव), घरेलू गौरैया ( हाउस स्पैरो),काली चीन (ब्लैक काईट), गाय बगुला(कैटल इग्रेट), सामान्य कबूतर(रॉक पिजन), जंगल मैना (स्ट्रेप्टोपेलिया डेकाओक्टो) इत्यादि ।


शीर्ष 100 सूची में शामिल पक्षियों की विदेशी आक्रामक प्रजातियां निम्नलिखित हैं जो भारत की मूल निवासी नहीं हैं और भारत के लिए आक्रमणकारी हैं

3. आम स्टार्लिंग को इंग्लिश या यूरोपीय स्टार्लिंग भी कहा जाता है, यूरोपीय स्टार्लिंग यूरेशिया की मूल निवासी है लेकिन उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड और भारत के लिए आक्रामक बाहरी प्रजाति है। अन्य बाहरी आक्रमणकारी पक्षी वार्बलिंग व्हाइट-आई (ज़ोस्टरॉप्स जैपोनिकस) है, और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में से कुछ में पाया जाने वाला ज़ेबरा कबूतर भारत के लिए खतरा हैं, क्योंकि हिमालय के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है।
आम स्टार्लिंग को इंग्लिश या यूरोपीय स्टार्लिंग ( रायपुर, छत्तीसगढ़)
Common starling also called as English starling, European starling ( Raipur , Chhatishgrah)
(Pic credit-Dr Dilip Verma)

काली चील वर्तमान दुनिया में अनुकूलन- काली चील को आजकल शहरों में कूड़े के ढेर के आसपास बहुतायत में देखा जाता है, ऐसा प्रतीत होता है की, काली चील ने मनुष्यों की आबादी के साथ रहना सीख लिया है, मध्यम आकार का यह शिकारी पक्षी भारतीय शहरों के रहने के लिए अनुकूलित हो गया है, जहाँ दूसरे पक्षी मानव गतिविधियों के कारण विलुप्त होते जा रहे हैं वही काली चील अनुकूलन की वजह से शहरों के आसपास अपना अस्तित्व बचाने में सफल रही है, काली चील धुए और आग की तरफ आकर्षित होती है, इसका कारण यह है कि जंगल में आग लगने पर छोटे जीव जंतु इससे घबराकर इधर उधर भागते हैं जिन का शिकार काली चील आसानी से कर लेती। यह मनुष्य की घनी आबादी के नजदीक भी रहने के अनुकूलित हो गई है, मनुष्य द्वारा फेंका गया जानवरों का मांस इसका मुख्य भोजन होता है। लगभग हर भारतीय शहर के आकाश में इसे उड़ते हुए देखा जा सकता है, कई शहरों में यह इंसानों के हाथ से खाने की चीजें छीन कर ले जाती है। मनुष्य द्वारा आहार के लिए पशुओं के मारे जाने के स्थान पर, अथवा ऐसी जगहों पर जहां होटलों, रेस्टोरेंट्स, इत्यादि का कूड़ा फेंका जाता है, वहां इनके झुण्ड अक्सर देखे जा सकते हैं। मनुष्य के साथ रहने के कारण काली चील शिकार पर ज्यादा निर्भर ना रहते हुए मृत जानवरों के मांस खाने के अनुकूलित हो गई।
काली चील (ग्राम कुम्हारी, महासमुंद, छत्तीसगढ़)
Black Kite (Villege Kumhari, Mahasamund, Chhatishgrah)

   लकड़ी के बॉक्स , एवं अन्य सामग्रियों से निर्मित मानव निर्मित अप्राकृतिक घोंसले कुछ हद तक तो उन पक्षियों की जो पेड़ की कोटरो में घोंसला बनाते हैं, जैसे उल्लू एवं तोते की प्रजातियों की मदद कर सकता है, परंतु अन्य पक्षियों के लिए सही नहीं है। अतः दस बीस पक्षी प्रजातियों को पिंजरे में रखकर खाना खिलाने वालों को या अप्राकृतिक घोंसला कहीं भी लगा देने वालों को तथा पक्षियों को पत्थर मार उड़ाकर तस्वीर लेने वालों नौसिखिया फोटोग्राफरों को  पंछी प्रेमी एवं प्रकृति प्रेमी तो नहीं कहा जा सकता। प्रकृति के संरक्षण वादी लोगों को यह समझना होगा कि  संरक्षण का काम पूर्णतः प्राकृतिक तरीके से करना है, एवं कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है जो प्रकृति के रास्ते में बाधा बने या उसे उसमें परिवर्तन कर प्राकृतिक श्रृंखला को बाधित करें।

गाजर घास या 'चटक चांदनी' (परथेनियम) Parthenium hysterophorus) 
गैंडों के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क में  गाजर घास का कब्जा

भारत में आक्रांता पौधों की प्रजातियां के संबंध में विशेष रुप से मैं दो पौधों का उल्लेख करना चाहूंगा जिनके प्रभाव से लगभग हर भारतीय परिचित है। जिसमें से एक गाजर घास या 'चटक चांदनी' (परथेनियम Parthenium hysterophorus) एक प्रकार का घास है जो बड़े आक्रामक तरीके से फैलती है। सिर्फ गाजर के समान इसकी पत्तीयां होने के कारण इसे गाजर घास कहा जाता है पर गाजर से इसका और कोई सम्बंध नही है। भारत में इसका प्रवेश तीन दशक र्पूव अमेरिका या कनाडा से आयात किये गये गेहूं के साथ हुआ। मात्र 30 वर्षों की छोटी अवधि में इस खरपतवार ने भारत के लगभग सभी राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस खरपतवार के लगातार संर्पक में आने से मनुष्यों में डरमेटाइटिस, एक्जिमा, एर्लजी, बुखार, दमा आदि की बीमारियां हो जाती हैं। पशुओं के लिए भी यह खतरनाक है। भारतीय पशु मवेशी इसे बिल्कुल भी खाना पसंद नहीं करते हैं। इससे उनमें कई प्रकार के रोग हो जाते हैं एवं दुधारू पशुओं के दूध में कडवाहट आने लगती है। पशुओं द्वारा अधिक मात्रा में इसे चर लेने से उनकी मृत्यु भी हो सकती है। एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध असम केे काजीरंगा नेशनल पार्क में इस गाजर घास ने कब्जा जमा कर वहां के पास पारिस्थितिकी तंत्र पर अत्यंत विपरीत प्रभाव डाला है।और वहां के मूल पारिस्थितिकी तंत्र को को नष्ट करने में लगा हुआ है। क्या आप भारतीय पारिस्थितिक तंत्र में घुले मिले दूब,  हाथी घास, और आयुर्वेदिक गुण वाले चरोटा (कैसिया टोरा) की जगह गाजर घास को देना चाहेंगे?

लैंटाना या पंचफूली    Lantana Camara
बाघों के रहवास के लिए प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के बहुत बड़े क्षेत्र में इस पौधे ने धीरे धीरे कब्जा जमाना शुरू कर दिया है।

लैंटाना या पंचफूली के हानिकारक गुणों के कारण ही हिमाचल और उत्तराखंड में इस फूल के पौधे को कुरी और छत्तियानाशी नामों से जाना जाता है। झाड़ीनुमा वर्बेना  कुल के इस फूल-पौधे का वैज्ञानिक नाम ‘लैंटाना कैमरा’ है। यह मूल रूप से अमेरिका और अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों का पौधा है। इस पौधे की पत्तियों को भारतीय मवेशी बिल्कुल भी खाना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए भी इनके क्षेत्रफल में  अत्यधिक वृद्धि हो रही है। दरअसल, ऐसा इसलिए है कि इन फूल-पौधों से ‘लैंटाना ए’ नामक रसायन की गंध उड़ती है, जो मवेशियों को बिल्कुल भी नहीं भाती। इसके पत्ते विषैले होते हैं, जिन्हें खाकर मवेशी गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। बाघों के रहवास के लिए प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के बहुत बड़े क्षेत्र में इस पौधे ने धीरे धीरे कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। क्या आप भारतीय बेर, बबूल और बांस की जगह अमेरिकन लैंटाना पौधे को देखना चाहेंगे?

Is it okay for birds to build a man-made nest? 
But my answer is- it is completely insensitive and unnatural. 
Plant trees not nests, that too local native trees. 
Have you taken credit for doing social work by giving food to beggar monkeys waiting in a queue near a tourist place? 
Help increase forest area by any method ,giving food to monkeys are not good.
Recently, there was a debate on social media whether it is right for birds to make unnatural nests or not? Trees are less in the cities is, so it is appropriate to make them a house.
Many NGOs and organizations are spending a lot of money on this work by making nests out of wooden boxes and other types of materials and putting them in trees or on any building. To understand this sorcery and the adverse effect of human activities, I have written this article on Invader Species.

 We all birders and naturalist know about the International Union for Conservation of Nature (IUCN) and its red list of endangered and extinct species. Officially IUCN International Union for Conservation of Nature and Natural Resources is an international organization working in the field of nature conservation and sustainable use of natural resources, threats, dangers and apprehensions to the environment. The organization is involved in data gathering and analysis, research, field projects, advocacy, awareness and education. The knowledge and the tools IUCN provide are critical for ensuring that human progress, economic development and nature conservation take place together. Established in 1964, The International Union for Conservation of Nature’s Red List of Threatened Species has evolved to become the world’s most comprehensive information source on the global conservation status of animal, birds, fungi and plant species.
       But most of us are not aware of IUCN-ISSG list, It is the list of the world's 100 worst invasive alien species, that are very well adopted the new environment of non-native places where they reached accidentally or by illegally trading and establishing them (They are very successful in the native places also ) at the non-native range across different continents they never exists before. In other words invasive species, also called introduced species, alien species, or exotic species, or any non-native species that significantly modifies or disrupts the ecosystems it colonizes. Invasive alien species (IAS) are one of the main causes of biodiversity loss of the migrated places or non-native range. An alien species is a species introduced outside its natural past or present distribution (native range), if this species becomes problematic, it is termed an invasive alien species (IAS). Invasive alien species are the most common threat to amphibians, reptiles and mammals on The IUCN Red List, they may lead to changes in the structure and composition of ecosystems detrimentally affecting ecosystem services, human economy and well being.
       Two dozen European rabbits were introduced to Australia in the beginning of 19th century when an English hunter sportsman decided to bring them over to his estate in Australia for shooting. Gradually the problem of rabbit population got out of hand and eventually destroyed crops and made a huge dent on the environment, ecosystem and economy of Australia and New Zealand. Even today Australia is facing problem due to these rabbits. Burmese pythons brought to Florida, America as a pet animals. Soon these snake becomes a serious problem and threat to many resident mammals. This problem become to big that even snake hunters from India are invited and hired in 2016 for tackling Florida's python problem, Masi Sadaiyan and Vadivel Gopal, experts from India's renowned snake-catching Irula tribe, scour the Everglades national park to find these giant snakes. They smoke some good old Bidi (Indian traditional cigarettes made of tendu leaf -Diospyros melanoxylon) before they start their python hunting.

The Irula tribe, one of India’s oldest tribal indigenous communities, lives along the borders of Tamil Nadu and Kerala. Irulas are specialists in ancient traditional herbal medicine and healing practices called Ayurveda, and Irula ‘vaidyars’ (practitioners of any Indian systems of medicine) are mostly women and practice traditional healing systems which use over 320 medicinal herbs. Along with their knowledge in medicine, their skill at capturing snakes, especially venomous ones, is almost legendary.

The best of invasion example in Indian contest is of Andaman and Nikobar island of India, many domesticated animals were brought to these islands in the last century like goat, cat, dog, chital (Axis axis) and elephant (Elephas maximus) from main land which are alien to island. Because machineries are not available before 1950, Elephants were brought to Andamans islands for logging and forestry work to carry heavy loads. The timber companies responsible for the upkeep of the pachyderms soon went back due loss or any other reasons. Instead of being responsible around 40-50 elephants were set loose in the forest and, over time, the population increased and turned feral. Elephants along with cheetal (Axis deer), another alien species introduced for sport and hunting by the British, led to the disappearance of a few local species and are likely to affect species richness over large parts of the island chain, if not controlled. Some of the research results indicate that areas with deer have faster rates of degradation than those without them. And the maximum rate of degradation occurred at sites where both elephants and deer exist, and are unaffected where neither of the two animal species occurred. Because of this decision for transferring these elephant to Jharkhand state was taken which is native place for Indian elephant.


In this list, three bird species classified as the world’s worst invasive species in the IUCN-ISSG list are the red-vented bulbul (Pycnonotus cafer), the common myna (Acridotheres tristis), and the common starling (Sturnus vulgaris). They are also called as agricultural pest, destroying fruit, flowers, seeds, nectar, buds, beans, vegetables and grain plants and other agricultural production of farmers. For example, the red-vented bulbul has now established on 37 islands and in seven continental locations outside its native range. It occurs naturally from India to southwest China and has been introduced to many Pacific Islands, where it has caused serious problems by eating fruit and vegetable crops, as well as nectar, seeds and buds. Three categories of effects are associated with these Invasive species- 1. plant damage 2. seed dispersal and 3. disturbance of fauna.

Following are the species of birds included in the top 100 list which are native to India

1. Common myna, also called Calcutta myna, house myna, Indian myna, martin triste, talking myna. They are Invasive in Australia, Hawaii, and Fiji. Established and potentially invasive in parts of Europe.
सामान्य (कॉमन) मैना, ( सूरजपुर, छत्तीसगढ़)
Common myna ( Surajpur , Chhatishgrah)


2. Native to Indian subcontinent and South Asia. Red-vented bulbul, Invasive in many Pacific islands are native to Indian subcontinent, South and Southeast Asia. 


गुलदम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल) (ऊर्जा पार्क, रायपुर, छत्तीसगढ़)
Red vented Bulbul  ( Urja park, Raipur , Chhatishgrah)


Other invasive birds who are Invasive elsewhere and shows Rapid Multiplication and Spread in different ecosystems are Eurasian Collared-Dove, House Sparrow, Cattle Egret, Rock Pigeon, jungle myna (Streptopelia decaocto)

Following are the Alien invasive species of birds included in the top 100 list which are non-native to India

1. Common starling also called as English starling, European starling are native to Eurasia but invasive in North America, Australia, and New Zealand and India. Other alien invasive birds are Warbling White-eye (Zosterops japonicus), and Zebra dove native in some of the Southeast Asian countries are a threat to India, as the Himalayas are particularly prone to the spread of this non-native bird.


Black kite adaptation to modern world - The black kite is now seen in abundance around garbage dumps in cities, it appears that the black kite has learned to live with the human population in cities. Where other birds are becoming extinct due to human activities, the same black eagle has been able to save its existence around the cities due to adaptation. This bird is attracted towards smoke and fire, the reason for this is that when there is a fire in the forest, small creatures run away in fear of it, which would be easily hunted by the Predator black kite. It has also adapted to live close to a dense population of humans, the main food being animal wastage meat thrown by humans. It can be seen flying in the sky of almost every Indian city, in many cities it snatches food items from human hands. Herds can often be seen in places where animals are killed for food by humans, or in places where waste is thrown from hotels, restaurants, etc. Because they are living continuously with humans, and adapted to eat the flesh of dead animals or wastage flash from food waste thus they are more relaying on scavenger habits then hunting.
काली चील (ग्राम कुम्हारी, महासमुंद, छत्तीसगढ़)
Black Kite (Villege Kumhari, Mahasamund, Chhatishgrah)

     In relation to the species of plants that invade India, I would like to mention two plants, whose effect is familiar to almost every Indian. One of which is Parthenium - Parthenium hysterophorus (Gajar Ghas or Carrot grass or 'Chatak Chandni')  is a type of grass that spreads very aggressively. It is called "Gajar ghans - Carrot grass" only because of its leaves are like carrots, but it has nothing to do with carrots.
It entered India three decades ago with wheat imported from America or Canada. In a short span of just 30 years, this weed has started showing its effect in almost all the states of India. Due to continuous exposure to this weed, diseases like dermatitis, eczema, allergies, fever, asthma etc. occur in humans. It is also dangerous for animals. Indian livestock cattles and herbivore wild animal  do not like to eat it at all. By consuming this grass, many types of diseases occur in them and bitterness starts coming in the milk of suckler animals. It can also lead to death of animals due to its ingestion in large quantities. In the Kaziranga National Park of Assam, famous for one-horned rhinoceros, this Parthenium - carrot grass has taken an extremely adverse effect on the ecosystem there. And is engaged in destroying the native ecosystem there. Would you like to replace the Doob grass (Cynodon dactylon), elephant grass, and ayurvedic medicinal quality Charota, (Senna tora or Cassia tora) found in the Indian ecosystem with this Parthenium - carrot grass?

      Due to the harmful properties of Lantana or Panchfuli, this flowering plant is known by the names of "Kuri and Chhatiyanashi" in Himachal and Uttarakhand. The scientific name of this flowering plant of shrub-like verbena family is 'Lantana Camera'. It is native to the tropical regions of America and Africa. Indian livestock cattles and herbivore wild animal do not like to eat the leaves of this plant at all, because of this their area is also increasing tremendously. Actually, this is because these flowers and plants emit a chemical called 'Lantana A', which is not liked by animals. Its leaves are poisonous, which can make animals seriously ill if eaten. This plant has slowly started taking over a large area of ​​Corbett National Park, famous for the habitat of tigers. Would you like to replace the Indian plum, acacia and bamboo with the American lantana plant?

  Man-made unnatural nests made of wood boxes, and other materials may help some species of birds that nest in tree cavities, such as owls and parrots, but they are not suitable for other birds. Therefore, those who feed ten and twenty bird species in cages or put unnatural nests anywhere and novice photographers who take photographs by pelting birds with stones cannot be called bird lovers and nature lovers. Conservationists of nature have to understand that conservation work has to be done in a completely natural way, and do not do any such work which hinders the way of nature or disrupts the natural chain by changing it.


टीप- इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।


NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.

Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles
Every week at ehitavada.com or

Tuesday, 21 September 2021

पक्षी परिचय "काली गर्दन वाला सारंग या लोहा-सारंग या बनारस जांघिल" Introduction to the Bird "Black-necked Stork"

 

काली गर्दन वाला सारंग या लोहा-सारंग या बनारस जांघिल, कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड
Black-necked Stork, Corbett National Park, Uttarkhand, India


              काली गर्दन वाला सारंग या लोहा-सारंग या बनारस जांघिल एक लंबे पैरों और बड़े पंख वाला पक्षी है, जो पांच फीट तक लंबा हो सकता है, और अपने लंबे पैरों (भारतीय पक्षियों की लंबी प्रजातियों में से एक) और दूर से काली दिखने वाली चमकदार मोर की तरह हरी नीली गर्दन से आसानी से पहचाना जा सकता है, इसका नाम थोड़ा भ्रामक है, क्योंकि पक्षी की गर्दन केवल खराब या कम प्रकाश में ही काली दिखाई देती है पर वास्तविकता में चमकीली हरी नीली होती है। इसके काले और सफेद शरीर की परत, चमकदार गहरे हरे और बैंगनी नीली रंग की गर्दन और बड़ा काला चोंच होता है। पैर लंबे और मूंगा-गुलाबी लाल रंग के होते हैं। मादा अपने पीले रंग के आंखों की पुतलियों (आईरिस) से अलग पहचान में आती है जबकि नर में यह पुतलियां लाल रंग के होते हैं । अपरिपक्व पक्षी वयस्कों से मिलते जुलते दिखते हैं, लेकिन काले पंख हल्का पीला, भूरे रंग का होता है। और सफेद पंख सांवले होते हैं। (किशोरों को वयस्क जैसे सुंदर पंख प्राप्त करने में दो से तीन वर्ष लगते हैं )। ये लोहा सारंग पंछी मछली, ईल, कैटफ़िश, छोटे सांप, मेंढक, केकड़े, झींगे, मोलस्क, भृंग, अन्य आर्थ्रोपोड, छोटे पानी के पक्षी, मीठे पानी में रहने वाले कछुए और उनके अंडे, छोटे क्रस्टेशियंस और उभयचरों को अपना भोजन बनाते हैं। शिकार को तेजी से या झटके से अपने बड़े चोंच से बड़ी छलांग लगाकर या हवा में छलांग लगाकर पकड़ लेते हैं। काली गर्दन वाला यह सारंग जांघिल की एकमात्र प्रजाति है जो ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण पूर्व एशिया से अलग आबादी के साथ पाई जाती है। इस प्रजाति को ऑस्ट्रेलिया में जबीरू भी कहा जाता है। काले गले वाले सारंग के जोड़े कई वर्षों तक सारस (क्रेन) की तरह वफादार जोड़ा बनाते हैं, शायद जीवन भर के लिए। किसी ऊंची पेड़ या मानव निर्मित टावर पर घोंसला 150 सेंटीमीटर व्यास तक का, छोटी लकड़ियों, छड़ियों और अन्य वनस्पतियों से बना एक बड़ा मंच होता है, इनका घोंसला बनाने का स्थान ऊंचे पेड़ या टावर पर दलदली आर्द्रभूमि (स्वस्थ वेटलैंड) के आसपास ही बना होता है। कुछ घोंसले पारंपरिक होते हैं और एक ही जोड़े द्वारा वर्षों तक बार-बार उपयोग किए जाते हैं। जहां अन्य सारस और छीछले पानी में भोजन ढूंढने वाले (वेडिंग) पक्षी प्रजनन के लिए बड़ी कॉलोनियां बनाते हैं, यह पक्षी शर्मीला और एकांतप्रिय होता है और अलग-अलग जोड़े घोंसला दलदली भूमि में स्थित ऊंचे पेड़ जो दूर दूर बनाते हैं । सामान्यता एक पेड़ पर एक ही घोंसला होता है। प्रजनन मौसम में प्रेमालाप प्रदर्शन आपस में एक दूसरे की तरफ झुक कर तथा अपनी चोंच से चटकदार आवाज निकाल कर करते हैं। अंडे सफेद और शंक्वाकार (eliptical) होते हैं और अंडो को माता-पिता दोनों के द्वारा सेया (ऊष्मायन) किया जाता है। माता-पिता दोनों ही बच्चों की देखभाल करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में मुख्य रूप से अगस्त से दिसंबर और अप्रैल से जून में भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रजनन के मौसम की जानकारी दर्ज की गई है। सामान्य रूप से एक बार में 2 से 4 अंडे देते हैं, 110-120 दिनों की लंबी अवधि तक इनकी देखभाल की जाती है। सबसे पुराना ज्ञात काली गर्दन वाला लोहा सारंग (कैद में) लगभग 34 वर्ष की आयु तक का था ।

            The black-necked stork is a large wading bird that is up to five feet tall and can easily identified by its long legs (one of the tall species of Indian birds) and striking glossy peacock-green neck that appears black from distance, its name is a little misleading, as the bird’s neck is black in only with poor or shadowed views. It has black and white body plumage, glossy dark green and purple neck and massive black bill. The legs are long and coral-pinkish red in colour. The female is distinguished by its yellow irises while the male has red. Immature birds resemble adults, but the black plumage is replaced by pale, brown and the white plumage is duskier. (Juveniles take two to three years to acquire adult plumage). These Stork feeds on fish, eels, catfish, small snakes, frogs, crabs, prawns, molluscs, beetles, other arthropods, small water birds, freshwater hatchling turtles and their eggs, small crustaceans and amphibians. Prey is caught by the bird jabbing and seizing it with its large bill, they are caught by lunging forward with a large stride or by leaping into the air. The Black-necked Stork is the only species of stork that occurs in Australia with disjunct population from south east Asia. This species has also been called the Jabiru in Australia. Pairs of Black-necked Stork bond for several years like sarus cranes, perhaps for life. The nest is a large platform up to 150 cm diameter of sticks and other vegetation, which is placed in a tall tree standing in or marshy wetlands. Some nests are traditional and used repeatedly for years by the same pair. While other storks and wading birds forms large colonies for breeding, this bird is shy and secretive and nest in isolated pairs. There is little courtship, with the exception of some bowing and clapping of bills. The eggs are white and conical and are incubated by both parents. Both parents care for the young. Breeding season reported mainly in different parts of India in August to December and April to June in Australia. Clutch size normally 2 to 4, fledging reported of long duration as 110–120 days. Oldest known captive black-necked stork is about 34 years old.
          




आकार

Size

मध्यम बड़े
Medium-large
130-150 cm tall
+ गिद्ध से बड़ा
+ vulture and bigger
वयस्कों का वजन
Adult’s weight
1900-4000g
पंखों का फैलाव
Wing span
190-230cm
आबादी
Population
कम घनी
Small
आवास
Habitat
अनछुए मीठे पानी की आर्द्रभूमि या जलमय (वेटलैंड्स) भूमि जैसे कि स्वस्थ बड़े उथले दलदलों वाली नदियों के बाढ़ के मैदान और पानी के स्थायी निकाय।
Undisturbed freshwater wetlands, such as floodplains of rivers with healthy large shallow swamps and deeper permanent bodies of water.
वर्गीकरण
Classification
अन्य जांघिल, घोंगिला, कोकड़ा
Other storks
संरक्षण स्थिति
आईयूसीएन 3.1
Conservation Status IUCN 3.1


NT


पारिस्थितिक महत्व -
              दलदली आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) भारत के सभी पारिस्थितिक तंत्रों में सबसे अधिक नाजुक, कमजोर और संकटग्रस्त है। वनस्पतियों का नुकसान, उथली आर्द्रभूमि से जल निकासी और उनका सूख जाना, लवणीकरण, अत्यधिक बाढ़, जल प्रदूषण, आक्रामक प्रजातियों का विस्तार, अत्यधिक विकास और सड़क और अन्य निर्माण, इत्यादि सभी ने देश की आर्द्रभूमि को अत्याधिक नुकसान पहुंचाया है। जैसा कि हम जानते हैं कि काली गर्दन वाला लोहा सारंग पक्षी स्थानीय होता है, और उसे बहुत अधिक स्थान की आवश्यकता होती है, वह केवल स्वस्थ, अनछुए, एकांत मीठे पानी की आर्द्रभूमि में रहना पसंद करता है, जैसे कि स्वस्थ बड़े उथले दलदल या बड़ी आर्द्रभूमि के साथ नदियों के बाढ़ के मैदान। काली गर्दन वाला लोहा सारंग शर्मीला और एकांतवास पसंद करता है और विशाल, जीवंत दलदल में रहने के बावजूद लगभग 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में केवल 5-6 जोड़ी काली गर्दन वाले सारस पाए जाते हैं। इस पक्षी का क्षेत्र व्यापक रूप से बिखरा हुआ होता है और यह अधिक घनत्व में कहीं भी नहीं पाया जाता है। प्रत्येक जोड़ा एक दूसरे से 1000-1500 मीटर की दूरी पर रहता है, इस प्रकार के 100 वर्ग किलोमीटर की एक अनछुए दलदली भूमि की कल्पना करें (जो भारत में वर्तमान स्थिति में संभव नहीं लगता है, स्थायी जल-जमाव क्षेत्र को छोड़कर केवल कुछ ही ऐसे बड़े आर्द्रभूमि उप्लब्ध हैं) जिसमें हम 250 से अधिक पंछियों को नहीं ढूंढ सकते हैं। यह अनुमान लगाया गया है कि श्रीलंका में आबादी लगभग 50 पक्षियों तक ही सीमित हो गई है, जबकि थाईलैंड, म्यांमार, लाओस और कंबोडिया में यह पक्षी प्रजाति बहुत दुर्लभ हो गई है। इसके अलावा पक्षियों में जोड़ों के बीच भी क्षेत्रीय झगड़े आम हैं, जिनमें से प्रत्येक अपने क्षेत्र की रक्षा करता है और अपनी ही प्रजाति के अतिचारियों, घुसपैठिए का पीछा कर भगा देता है । जब एक जोड़ा बनता है, तो यह किसी भी स्थिति में अपने क्षेत्र की रक्षा करता है, क्योंकि इसे अपने 2-4 बच्चों को पालने के लिए बहुत सारे भोजन की आवश्यकता होती है। यह बड़ा पक्षी आम तौर पर छोटे आर्द्रभूमि में नहीं पाया जाता था, जहां अन्य छीछले पानी में रहने वाली प्रजातियां पनप सकती हैं। एक राजा की तरह, भव्य पक्षी लोहा सारंग को बहुत अधिक स्थान की आवश्यकता होती है, जहां वह मछली, मेंढक, जलीय सांप, घोंघे और अन्य छोटे पक्षियों का शिकार कर सकता है। संक्षेप में, काली गर्दन वाला सारस एक बड़े, स्वस्थ दलदल का प्रतीक है, जैसे कि बाघ एक स्वस्थ जंगल का प्रतीक है। यह पक्षी अब अपने अधिकांश पुराने निवास क्षेत्र में विलुप्त हो चुका है। यही कारण है कि इस पक्षी को IUCN की रेड लिस्ट में "लगभग संकटग्रस्त" (NT) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

स्वस्थ दलदली और आर्द्रभूमि का कम होना और विनाश होना , अत्यधिक मछली पकड़ना, जल प्रदूषण, निर्माण गतिविधियाँ, बाढ़ के मैदानों का संशोधन और कृषि, खनन और मानव बस्ती के लिए बड़े खेती के इलाके बनाने से इस राजसी पक्षी के लिए उपलब्ध आवास क्षेत्र कम हो गए हैं। कुछ देशों में, यह अभी भी इसे व्यापारिक उद्देश्यों के लिए पकड़ा जाता है, क्योंकि यह चिड़ियाघर में प्रदर्शित किए जाने वाला लोकप्रिय पक्षी है। इस प्रकार, हमारा मुख्य प्रयास प्राकृतिक आर्द्रभूमि को मानव के अत्यधिक उपयोग एवं प्रयोग करने से बचाने का होना चाहिए, ताकि काली गर्दन वाले सारंग जैसे पक्षी जंगल की प्राकृतिक परिस्थितियों में जीवित रह सकें। हमें इसकी आबादी की निगरानी करने की भी जरूरत है, और जिस तरह से वह रहता है उसका प्रभावी और समय पर संरक्षण के उपाय करने के लिए शोध कार्य करना चाहिए। चूंकि इस लम्बे पक्षी को अच्छी अछूती, स्वस्थ आर्द्रभूमि की आवश्यकता होती है, जिसमें बहुत सारे शिकार और प्रजनन के लिए स्थान हो। इसकी उपस्थिति एक आर्द्रभूमि के स्वास्थ्य का निर्णय करने के लिए सबसे अच्छे मापदंडों में से एक है। वास्तव में, यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि प्रतीकात्मक रूप से जिस तरह से बाघ को स्वस्थ जंगल का प्रतीक माना जाता है उसी प्रकार काली गर्दन वाले सारंग को "आर्द्रभूमि के बाघ" के रूप में देखा जा सकता है।
Ecological niche - 
           Wetlands are one of the most threatened and venerable of all ecosystems in India. Loss of vegetation, draining and drying of shallow wetlands, salinization, excessive inundation, water pollution, invasive species, excessive development and road building, have all damaged the country's wetlands. As we know that black-necked stork bird is territorial, and needs a of lot space, and resides only in healthy undisturbed freshwater wetlands, such as floodplains of rivers with healthy large shallow swamps or large marshland. black-necked stork is shy and secretive and despite living in vast, throbbing marshes only 5-6 pairs of black-necked storks is found in about 10 square KM area, it is widely scattered and nowhere found in high densities. Each pair living 1000-1500 meter apart from the other, thus imagine for an untouched marshy land of 100 square KM (which seems to be not possible in current situation in India, there are only few such large wetlands excluding permanent water-logged area) we can find not more than 250 individuals. It is estimated that Sri Lankan population has been limited to be about 50 birds only, while this bird species has become very rare in Thailand, Myanmar, Laos and Cambodia. Also, territorial fights are common between the pairs, with each defending its territory and chasing away trespassers. When a pair is formed, it defends its territory, as it requires lots of food to raise its 2-4 young ones. This large bird was generally not found in small wetlands where other plebeian species may occur. Like a king, the grand bird needs a lot of space, where it can prey upon fish, frogs, aquatic snakes, snails, and other birds. In short, the black-necked stork is a symbol of a large, healthy marsh just as the tiger is the symbol of a healthy forest. This bird is now extinct throughout much of its old habited area. That’s why this bird is classified as nearly threatened (NT) in IUCN red list.
         Destruction and deterioration of marsh and wetlands, overfishing, and pollution, construction activities, modification of floodplains and making large reed beds for agriculture, mining and human settlement have all decreased the habitat available to this majestic bird. In some countries, it is still caught for trading purposes, as it is a popular zoo exhibit. Thus, our main effort must be to protect the natural wetlands from human overuse, so that birds like the black-necked stork can survive in the wild. We also need to monitor its population, and do research work to follow the way it lives, and to take effective and timely conservation measures. As this tall bird requires good untouched, healthy wetlands with plenty of prey, and breeding places its presence is one of the finest parameters to judge the health of a wetland. Indeed, it can be concluded that symbolically the black-necked stork can be seen as the “tiger of wetlands”.
काली गर्दन वाला सारंग या लोहा-सारंग या बनारस जांघिल, कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड
Black-necked Stork, Corbett National Park, Uttarkhand, India

सांस्कृतिक पहलू:
        मीरशिकार का अर्थ है 'शिकार करने वाले दल का नेता'। मीर शिकार एक मुस्लिम समुदाय है, जो प्रायः उत्तर भारत में बिहार एवम् उत्तरप्रदेश के निवासी हैं, और पारंपरिक रूप से पक्षीयों के शिकारी हैं और पक्षियों को जीवित पकड़ने का काम भी करते थे। पंछी प्रेमी (बर्डमैन) अली हुसैन जो मूल रूप से गांव मझौल, जिला बेगूसराय, बिहार का रहने वाले थे, इस समुदाय से संबंधित है । वे एक आदर्श उदाहरण है कि कैसे शिकारी के ज्ञान का संरक्षण के लिए उपयोग किया जा सकता है । उन्होंने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (पूर्व में भरतपुर पक्षी अभयारण्य के रूप में जाना जाता था) के लिए भारत के प्रसिद्ध पक्षी प्रेमी डॉ सालीम अली के साथ काम किया गया है । उन्होंने संरक्षण प्रयासों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और भारत के कई स्थानों का भी दौरा किया । पंछियों को पकड़ने की (बर्ड ट्रैपिंग) उनकी अनूठी तकनीक को मिसिसिपी सैंडहिल क्रेन नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज, यूएसए द्वारा सुरक्षित तकनीक के रूप में स्वीकार किया गया, और सरकार और गैर सरकारी संगठनों द्वारा कई पुरस्कार भी उन्हें प्रदान किए गए हैं । उन्होंने अपनी क्लैप-ट्रैप और नोज-ट्रैप तकनीकों का प्रदर्शन किया और मिसिसिपी की सैंडहिल क्रेन आबादी के 10% पंछियों को पकड़ने में मदद की । मीरशिकार समुदाय के लोग, उत्तरी भारत के पारंपरिक पक्षी शिकारी हुआ करते थे, उनके यहां एक प्रथा के अनुसार किसी भी युवा व्यक्ति को शादी करने से पहले अपने कौशल को साबित करने के लिए एक काले गर्दन वाले सारंग "लोहा सारंग" को जीवित पकड़ने की शर्त होती थी । यह प्रथा वर्तमान में प्रचलन में नहीं है, 1920 के दशक में इस प्रथा को निभाने के दौरान एक युवक के मारे जाने के बाद इस पर रोक लगा दिया गया था।

Cultural aspects:
           The Mirshikar meaning ‘leader of a hunting party’. They are a Muslim community, found in North India who were traditionally bird hunters and trappers of birds. Birdman Ali Hussain is originally from Village Majhaul, District Begusarai, Bihar belongs to this community is a perfect example of how knowledge of hunter can be utilised for conservation. He has been worked for the Keoladeo National Park (Formerly known Bharatpur Bird Sanctuary) with bird man of india Dr. Saalim ali. He also visited USA, JAPAN and many places of India for conservation efforts. His unique technique of Bird Trapping has been renowned by Mississippi Sandhill Crane National Wildlife Refuge, USA and got many awards by Government and NGOs. He demonstrated his clap-trap and noose-trap techniques and helped capture 10% of the sandhill crane population of Mississippi. The Mirshikars community, traditional bird hunters of northern, India had a ritual practice that required a young man to capture a black-necked stork "Loha Sarang" alive to prove his skills before he could marry. The ritual was not in practice at present, it was stopped in the 1920s after a young man was killed in the process.

रामसर स्थल या रामसर साइट
      ईरान का एक शहर है "रामसर" परंतु विश्व की हर देश में होते हैं रामसर स्थल या रामसर साइट | रामसर संधि सन 1971 में ईरान के रामसर शहर में जैव विविधता के संरक्षण पर हुए सम्मेलन में आद्रभूमि या जलमय (वेटलैंड्स) भूमि के संरक्षण पर हुआ अंतरराष्ट्रीय समझौता है। जिसका उद्देश्य दुनिया में महत्वपूर्ण सभी आर्द्रभूमि का अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से संरक्षण और उचित उपयोग करना तथा पारिस्थितिकी तंत्र में आद्र भूमि वेटलैंड्स के महत्व को बनाए रखना है।
     जब किसी आर्द्रभूमि (वेटलैंड) को रामसर साइट घोषित कर दिया जाता है तो उसे बहुत ही कड़े दिशा-निर्देशों के तहत संरक्षित किया जाता है | आर्द्र भूमि (Wetland) एक ऐसी जगह है जहां जमीन पानी से ढकी होती है अथवा छीछला कम गहराई वाला पानी होता है। तालाब, झील, नदी का डेल्टा या समुद्र का किनारा, जो निचले इलाके बाढ़ से ग्रसित रहते है, तथा लगभग वर्षभर उथले पानी में डूबे रहते हैं उन जगहों को आर्द्रभूमि ( वेटलैंड) कहते है | ऐसी जगहें जहाँ दलदली गीली मिट्टी पाई जाती है उनको भी वेटलैंड की श्रेणी में डाला गया है| वेटलैंड हमारे लिए इसलिए जरुरी है क्योंकि ये प्राकृतिक संसाधनों और क्रियाओं का महत्वपूर्ण स्त्रोत है जैसे कि अनेक प्रजातियों के लिए भोजन, भूजल स्तर बढ़ाना (रिचार्जिंग), जल शोधन, बाढ़ से बचाव, भूमि कटाव नियंत्रण और जलवायु नियंत्रण कर जलवायु परिवर्तन ( क्लाइमेट चेंज) के प्रतिकूल प्रभाव को कम करना, भू जैव रसायन चक्र (बायो कैमिकल साइकिल) का नियंत्रण करना। मीठे पानी की आपूर्ति भी आर्द्रभूमि से होती है| ये भूजल को सोखकर उसके पुनर्भरण (रिचार्जिंग) में मदद करतें हैं।
     वेटलैंड्स पर स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों की हज़ारों प्रजातियां अपना बसेरा बनाती हैं | जब इस धरती के उत्तरी भाग में ठण्ड बढ़ती है, कई इलाके हिम आच्छादित हो जाते हैं, तो वहां खाना और पानी की कमी हो जाती है | उस वक़्त वहां से पक्षी दक्षिण की ओर प्रवास शुरू कर देते हैं, और कुछ माह के लिए इन रामसर स्थलों पर शरण लेते हैं । आज सारे विश्व में लगभग 2400 से भी अधिक रामसर स्थल (साइट्स) है, जो सारी धरती के 20 लाख वर्ग किमी से भी ज्यादा में फैली हुई है | ऑस्ट्रेलिया के कोबॉर्ग प्रायद्वीप को दुनिया का पहला रामसर स्थल 1974 में घोषित किया गया था।
       सबसे अधिक 175 रामसर स्थलों वाला देश यूनाइटेड किंगडम और उसके बाद 142 रामसर स्थल मेक्सिको में हैं। दुनिया की सबसे बड़ी रामसर साइट्स 65,000 वर्ग किमी के साथ रिपब्लिक ऑफ कांगो देश का निगरी तुम्बा इलाका है।भारत की सबसे बड़ी रामसर स्थल (साइट) उड़ीसा की चिलिका झील है| इसका क्षेत्रफल लगभग 116500 हेक्टेयर है| केवलादेव नेशनल पार्क (राजस्थान) और चिलिका झील (ओडिशा) भारत की पहली रामसर साइट थ हैं| वर्तमान में भारत में ४६ रामसर साइट हैं| मोएनट्रेक्स रिकॉर्ड (Montreux Record) आर्द्रभूमि (वेटलैंड साइटों) की एक सूची है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड्स हैं जहां पारिस्थितिक तंत्र में परिवर्तन हुए हैं, या हो रहे हैं, या तकनीकी विकास, प्रदूषण या अन्य मानव हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप होने की संभावना है | इसे रामसर सूची के एक भाग के रूप में बनाया गया है। विश्व वेटलैंड्स दिवस हर साल 2 फरवरी को वेटलैंड्स के संरक्षण पर ईरान के रामसर शहर में हुए सम्मेलन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।

टीप- इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।


NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.

Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles
Every week at ehitavada.com or

Wednesday, 15 September 2021

पक्षियों का इंजीनियर - बया पक्षी Engineer of bird species – The Baya weaver

 


बया बुनकर, सोन-चीरी  अपना घोंसला बुनते हुए (ग्राम डोमा, आरंग , छत्तीसगढ़)
Weaver bird Baya weaving nest (Village Doma, Arang, Chhatishgrah)

 पक्षियों का इंजीनियर - बया पक्षी 
आप जब भी अपना घर बनाने के बारे में सोचते हैं तो आप या निर्माण अभियंता किन बातों का ध्यान रखता है?  सुंदरता, सुविधा, सुरक्षा,  मजबूती, दिशाओं का ध्यान रखना, अपने चाहने वालों के मकान से नजदीकी, समूह में सुरक्षा इत्यादि। क्या कोई पक्षी भी इन सभी बातों का ध्यान अपना घोंसला बनाते समय रखता है? 
         बया पक्षी का घोसला एक अच्छी कारीगरी का उत्कृष्ट नमूना है। इसलिए इसे बुनकर पक्षी और, इसी कुशलता के कारण इन्हें पक्षियों का इंजीनियर कहा जाता है। बया प्रजाति के पक्षी अधिकतर अपना घोंसला नहर, नदी, तालाबों और नालो के किनारों के आसपास पाई जाने वाली कंटीली झाड़ियो और पेड़ो में तैयार करते हैं। जो सामान्यतः पानी के उपर होते हैं जिससे शिकारी इन घोसलों तक आसानी से न पहुंच सके। इन झाड़ियो में एक साथ कई उल्टे लटकते सुंदर घोंसले की बस्ती (कालोनी) देखने को मिलती है। घोंसला बनाने के लिए सामग्रियों का चयन, धैर्य पूर्वक उनको बुनकर सुंदर बनाना तथा मजबूती इनकी खासियत है। इस पक्षी को अपना घोंसला तैयार करने में 25 से 35 दिन का समय लगता है। नर पक्षी को एक घोंसला पूरा करने के लिए 700 से अधिक बार सामग्री जमा करने के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं, वह अपनी मजबूत चोंच का उपयोग रेशों को इकट्ठा करने एवं उनको बुनकर की तरह बुनने के लिए करता है। वे धान के पत्तों की पट्टियों, खुरदरी घासों और ताड़ के पत्तों को फाड़कर लंबी पट्टियों का उपयोग करते हैं। जो 10 सेंटीमीटर से 60 सेंटीमीटर तक लंबी हो सकती है। बया के घोसले की बनावट अत्यंत जटिल होतीं है। यह एक लौकी (बॉटल गार्ड) की तरह लटके हुए दिखते है। ये ऊपर एवम् नीचे की तरफ से पतले, बेलनाकार और बीच मे मोटे गोल आकार के होते है। इसके घोसले का निकासी भाग सकरा बेलनाकार, टयूब की तरह होता है। बया पक्षी के घोंसले इतने मजबूत होते है की, तेज आंधी तूफान में भी ये डाली से नीचे नही गिरते है, ये अपनी पकड़ डाली से बनाये रहते है। जिन पेड़ो पर यह पक्षी घोसला बनाता है, वो कांटेदार होते है जिससे शिकारी जानवरो से इनके बच्चों का बचाव होता है। अक्सर इस पक्षी को बबूल और खजूर के पेड़ पर घोंसला बनाते देखा गया है। मादा बया पक्षी द्वारा इनका चयन किया जाता है। घोंसले अक्सर पेड़, झाड़ियों के पूर्वी हिस्से में स्थित होते हैं, जहां माना जाता है, कि वे दक्षिण-पश्चिम मानसून से आश्रय प्रदान करते हैं, तथा मानसून में सूरज की गर्मी से सूखे रहते हैं। हालांकि देर से प्रजनन करने वाले पक्षियों के घोंसले  पेड़ के तने के सापेक्ष झुकावों के अनुसार  बनाने की अधिक संभावना होती है। परित्यक्त तथा पुराने, घोंसलों का उपयोग कभी-कभी चूहों और अन्य पक्षियों जैसे मुनिया द्वारा किया जाता है।
बया बुनकर, सोन-चीरी  के घोंसलों का समूह (ग्राम झांकी, अभनपुर , छत्तीसगढ़)
Colony of Weaver bird Baya  (Village Jhanki,  Abhanpur, Chhatishgrah)


Engineer of bird species – The baya 
What do you or a construction engineer keep in mind whenever you think of building your own house? Convenience, beauty, security, strength, taking care of directions, proximity to the house of your loved ones, security in a group, etc. Does any bird also take care of all these things while building its nest?
 Baya bird's elaborately woven nest is a beautiful piece of fine workmanship. That is why it is called a weaver bird and, because of this skill, he is called an engineer of birds. Birds of the Baya species mostly make their nest in the thorny bushes and trees found around the banks of canals, rivers, ponds and streams. Which are usually above standing water so that hunters cannot reach these nests easily. In these bushes, many beautiful nesting settlements (colonies) hanging upside down are seen together. Their specialty is the selection of materials for making nests, their hard work and patient weaving and strength. They use strips of paddy leaves, rough grasses and long strips torn from palm fronds, which can be 10 to 60 cm long. It takes 25 to 35 days for male bird to prepare its nest. The male bird has to make more than 700 rounds of material gathering to complete a nest, He uses his strong beak to collect the fibres and weave them like a weaver. The structure of the nest of Baya is very complex. It looks like a bottle gourd hanging on a tree. They are thin, cylindrical from above and below and thick spherical in the middle. The entrance part of its nest is narrow cylindrical, tube-like. The nests of the birds are so strong that they do not fall down from the branch even in strong storms. These nests keep their grip on the branch during strong wind. The trees on which this bird makes its nest are thorny, which protects their young from predatory animals. Often this bird has been seen nesting on acacia and date palm trees. These nests are selected by the female Baya bird. Nests are often located on the eastern side of trees, shrubs, where they are believed to provide shelter from the south-west monsoon, and this keep nests dry from the heat of the direct sunlight during the monsoons. However, late breeders are more likely to build their nests according to the relative orientations of the tree trunk to the nest. Abandoned and old, nests are sometimes used by rats and other birds such as finch species birds.

बया बुनकर, सोन-चीरी अपना घोंसला बुनते हुए (दैरंगबाड़ी, ओडिशा का कश्मीर)
Weaver bird Baya weaving nest (Dairngbadi, The Kashmir of Odisha)

टीप- इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।


NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.

Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles
Every week at ehitavada.com or


Saturday, 4 September 2021

चील, बाज़ और गिद्ध में अंतर Difference between Eagle, Hawk and Vulture


भारतीय गिद्ध (कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश)
Indian Vulture (Kanha National park, Madhya Pradesh) 



चील, बाज और गिद्ध तीनों ही मांसाहारी, शिकारी पक्षी हैं, इनमें से बाज सबसे छोटे आकार का, चील मध्यम आकार का तथा गिद्ध सबसे बड़ा होता है। गिद्ध सामान्यतः मृत पशुओं (मुर्दाखोर) खाता है शिकार नहीं करता, बाज एक हमलावर शिकारी है, और चील मौकाप्रस्त शिकारी है, जो मृत पशुओं को भी खाता है  एवम  छीन झपट के भी खाता है।
The Eagle, Hawk or falcon and the Vulture are all three carnivorous, predatory birds, out of which the Hawk is the smallest, the eagle is of medium size and the vulture is the largest. The vulture usually eats dead animals (scavengers) and does not hunt, the hawk is an attacking predator, and the eagle is an opportunistic predator, which also eats dead animals and snatches others hunt.


काली चील (ग्राम कुम्हारी, महासमुंद, छत्तीसगढ़)
Black Kite (Villege Kumhari, Mahasamund, Chhatishgrah)

गरुडडोगरा चील, कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड
Flying Serpentine Eagle, Corbett National Park, Uttarkhand, India

चील (सबसे ज्यादा पाया जाने वाला शिकारी पक्षी प्रजाति) -
चील शिकारी पक्षी है, तथा मृत जानवरों का भोजन भी करता है अतः इसे शिकारी पक्षी तथा मुर्दाखोर भी कह सकते हैं। सबसे अधिक जनसंख्या वाली शिकारी पक्षी प्रजाति है। इस प्रजाति के कुछ पक्षी जैसे काला चील तो पूरी तरह से मनुष्य के साथ रहना सीख गया है। चील काफी ऊँची उड़ान भर सकते हैं। वे हवा का सहारा लेकर उड़ते हुए काफी ऊंचाई तक चले जाते हैं। और फिर वहां वे हवा में तैरते हुए (ग्लाइड करते हुए) वे अपने शिकार की तलाश करते हैं।काली चील को आजकल शहरों में कूड़े के ढेर के आसपास बहुतायत में देखा जाता है, ऐसा प्रतीत होता है की, काली चील ने मनुष्यों की आबादी के साथ रहना सीख लिया है, मध्यम आकार का यह शिकारी पक्षी भारतीय शहरों के रहने के लिए अनुकूलित हो गया है, जहाँ दूसरे पक्षी मानव गतिविधियों के कारण विलुप्त होते जा रहे हैं वही काली चील अनुकूलन की वजह से शहरों के आसपास अपना अस्तित्व बचाने में सफल रही है, काली चील धुए और आग की तरफ आकर्षित होती है, इसका कारण यह है कि जंगल में आग लगने पर छोटे जीव जंतु इससे घबराकर इधर उधर भागते हैं जिन का शिकार काली चील आसानी से कर लेती। यह मनुष्य की घनी आबादी के नजदीक भी रहने के अनुकूलित हो गई है, मनुष्य द्वारा फेंका गया जानवरों का मांस इसका मुख्य भोजन होता है। लगभग हर भारतीय शहर के आकाश में इसे उड़ते हुए देखा जा सकता है, कई शहरों में यह इंसानों के हाथ से खाने की चीजें छीन कर ले जाती है। मनुष्य द्वारा आहार के लिए पशुओं के मारे जाने के स्थान पर, अथवा ऐसी जगहों पर जहां होटलों, रेस्टोरेंट्स, इत्यादि का कूड़ा फेंका जाता है, वहां इनके झुण्ड अक्सर देखे जा सकते हैं। मनुष्य के साथ रहने के कारण काली चील शिकार पर ज्यादा निर्भर ना रहते हुए मृत जानवरों के मांस खाने के अनुकूलित हो गई।
काली चील (ग्राम कुम्हारी, महासमुंद, छत्तीसगढ़)
Black Kite (Villege Kumhari, Mahasamund, Chhatishgrah)

सडल, शाह चील, कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड
Changable Hawk Eagle, Corbett National Park, Uttarkhand, India


ओकाब, रागर, जुमिज चील, (बॉटनिकल गार्डन, रायपुर, छत्तीसगढ़)
Twany Eagle (Botnical Garden, Raipur , Chhatishgrah)



शिकरा चीपकाचीपक (मोहरेंगा, छत्तीसगढ़)
Shikra (Mohrenga , Chhatishgrah)


कपासी बाज (ग्राम कुम्हारी, महासमुंद, छत्तीसगढ़)
BLACK SHOULDERED KITE (Villege Kumhari, Mahasamund, Chhatishgrah)


बाज़ (हवा में तेज उड़ान के लिए अनुकूलित)- 
बाज पूरी तरह से शिकारी पक्षी एवं शिकार कर अपना भोजन खाता है। जो छोटे-छोटे पक्षियों और जंतुओं को अपना शिकार बनाता है। बाज पक्षी मनुष्य निवास के आसपास पाया जाता है, पर मानव सभ्यता से दूर जंगलों में अधिक पाया जाता है। यह काफी तेज गति से उड़ने में माहिर होते हैं, और पलक झपकते ही अपना शिकार ले उड़ते हैं। बाज़ काफी मजबूत पक्षी होता है, जिसकी छाती की माँसपेशियन सुदृढ़ और काफी विकसित होती हैं। इनके पंख लम्बे और हवा में उड़ने के अनुकूल(स्ट्रीमलाइन) होते हैं, जो इन्हे तेज उड़ने में सहायता पँहुचाते हैं। बाज़ की नाक पर एक ट्यूबर सेल होती है जो रफ़्तार में इसे सांस लेने में मदद करती है। बाज़ दुनियां में सबसे तेज उड़ने वाले पक्षी होते हैं। इनकी गति लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। बाज़ बत्तख, चमगादड़, चूहे, गिरगिट आदि का शिकार करते हैं।
कपासी बाज ( महासमुंद, छत्तीसगढ़)
BLACK SHOULDERED KITE ( Mahasamund, Chhatishgrah)
गिद्ध (कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश)
VULTURES (Kanha National park, Madhya Pradesh)



गिद्ध ( सबसे तेज दृष्टि वाला पक्षी, प्रकृति का सफाईकर्मी )-

मांसाहारी पक्षियों का जब भी जिक्र होता है, तो उसमे गिद्ध का नाम सबसे ऊपर आता है। जो अपने बड़े डील डौल, ताकत और अपने भारी वजन के साथ साथ पैनी और बड़ी चोंच , लंबी पंख रहित गर्दन से आसानी से पहचान में आ जाते हैं। गिद्ध अपनी तेज आँख और मुर्दाखोरी की वजह से काफी मशहूर हैं। इन्हें प्रकृति का सफाईकर्मी भी कहा जाता है। ये पक्षियों की वल्टूराइड (Vulturidae) परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। गिद्ध प्रायः कत्थई और काले रंग के होते हैं। इनकी चोंच आगे की ओर मुड़ी और मजबूत होती है। किन्तु इनके पंजे मजबूत नहीं होते हैं। चील एवं बाजों की तरह इनको अपना शिकार अपने पंजों से पकड़कर उड़ते कम ही देखा गया है। गिद्धों के गर्दन पर रोयें नहीं होते हैं। गिद्ध पूर्णतः जंगली पक्षी है, रसायनों और कीटनाशकों की उपस्थिति का अनुकूलन करने में पूरी तरह असमर्थ है, तथा विलुप्त की कगार पर है।गिद्ध पक्षी प्रजाति जो ऊपर उठती हवा का उपयोग करते हुए बहुत अधिक ऊंची उड़ान भर सकता है, यह गर्म होकर ऊपर उठती हवा अथवा किसी प्राकृतिक रुकावट जैसे ऊंचे पहाड़ के कारण ऊपर उठती हवा का उपयोग कर सोरिंग एवं ग्लाइडिंग फ्लाइट करते हैं, और अपनी उड़ान के समय का 2% से भी कम समय पंख फड़फड़ाने में उपयोग करते हैं। इस प्रकार वह उड़ान में लगने वाली अपनी बहुत अधिक ऊर्जा बचा लेता है। उड़ान में इसे महारत हासिल होने के कारण गिद्ध प्रजाति सबसे ऊंचा उड़ान भरने वाले पक्षियों में जाना जाता है, इस प्रजाति का ग्रीफोन गिद्ध सभी पक्षियों में सबसे अधिक ऊंची उड़ान भरने वाला पक्षी है, जो 29000 फीट की ऊंचाई पर भी उड़ान भरते देखा गया है। (माउन्ट एवरेस्ट 29031 फीट)

राज गिद्ध, मुल्ला गिद्ध, भाओनरा गिद्ध (कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश)
KING VULTURE OR RED-HEADED VULTURE (Kanha National park, Madhya Pradesh)



भारतीय गिद्ध (कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश)
Indian Vulture (Kanha National park, Madhya Pradesh) 


इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।और अधिक जानकारी के लिए पूरा ब्लॉग पढ़े।

NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.



पक्षियों का रात के समय (रात्रिकालीन) प्रवास NIGHT or NOCTERNAL MIGRATION OF BIRDS

चीन और तिब्बत से आने वाली शीतकालीन प्रवासी और रात्रि में प्रवास करने वाली "डेजर्ट व्हीटियर फीमेल" नवा रायपुर के चेरिया झील के पास...