Saturday, 22 January 2022

पक्षियों का रात के समय (रात्रिकालीन) प्रवास NIGHT or NOCTERNAL MIGRATION OF BIRDS






चीन और तिब्बत से आने वाली शीतकालीन प्रवासी और रात्रि में प्रवास करने वाली "डेजर्ट व्हीटियर फीमेल" नवा रायपुर के चेरिया झील के पास।
Winter visitor and night flyer “Desert wheatear female” at Cheria Lake, Nava Raipur which comes from China and Tibbat


पक्षियों (एवियन) का प्रवास एक प्राकृतिक चमत्कार की तरह है, इस प्रवास के लिए मुख्य रुप से दो कारण हैं-

1. पक्षी गर्म रक्त वाले होते हैं, पक्षी के शरीर का औसत तापमान 105 डिग्री फ़ारेनहाइट (40 डिग्री सेल्सियस) होता है। यह मानव से ज्यादा होता है, इसलिए वे हमसे ज्यादा ठंड महसूस करते हैं, बहुत ठंडी परिस्थितियों में विशेष रूप से ठंड के मौसम में पंखों का आवरण ठंड से बचाव के लिये पर्याप्त नहीं होता है। पक्षियों की प्रजतियो के अनुसार उनका प्रवास कई तरह के अलग अलग स्वरूप (पैटर्न) में होता है। अधिकांश पक्षी हर साल उत्तरी प्रजनन क्षेत्रों से दक्षिणी सर्दियों के मैदानों की ओर पलायन करते हैं।

2. खाद्य आवश्यकताएं, सर्दियों में भोजन की कमी प्रवास का कारण बनती है। प्रवासी पक्षी अपने बच्चों को खिलाने, प्रजनन और पालन-पोषण के लिए सर्वोत्तम पारिस्थितिक परिस्थितियों और आवासों को खोजने के लिए सैकड़ों और हजारों किलोमीटर की उड़ान भरते हैं। जब प्रजनन स्थलों पर स्थितियां प्रतिकूल हो जाती हैं, तो उन क्षेत्रों में वापस उड़ान भरने का समय आ जाता है जहां स्थितियां बेहतर होती हैं।

हालांकि, कुछ पक्षी अफ्रीका और एशिया के दक्षिणी हिस्सों में प्रजनन करते हैं और सर्दियों में हल्के तटीय मौसम का आनंद लेने के लिए सर्दियों के उत्तरी मैदानों या क्षैतिज रूप से प्रवास करते हैं। अन्य स्थानीय प्रवासी पक्षी सर्दियों के महीनों के दौरान तराई पर रहते हैं और गर्मियों के लिए पहाड़ पर प्रवास कर जाते हैं उदाहरण के लिए हिमालय निवासी वर्डीटर फ्लाईकैचर।
हिमालय निवासी वर्डीटर फ्लाईकैचर
Himalayan resident verditer flycatchers

क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर पक्षी रात में प्रवास करते हैं? जब भी हम प्रवासी पक्षियों के बारे में सोचते हैं, तो हमें बत्तखों के परिवार के पक्षियों के एक समूह की छवि हमारे सामने आ जाती है, जो वायुगति विज्ञान के सिद्धांतों का प्रयोग करते हुए एक दूसरे की मदद करते हुए अंग्रेजी के अक्षर v (वी) के आकार में उड़ते हैं। बत्तख, पेलिकन, फ्लेमिंगो, क्रेन और गुल, आदि। बड़े पक्षी जो ज्यादातर दिन में प्रवास करते हैं, जिनके बारे में हम ज्यादातर लोग जानते हैं कि ये पक्षी किस तरह से प्रवास करते हैं, उनके प्रवास का तरीका और उनकी तस्वीरें और वीडियो, दिन के प्रवास के कारण दिखाई देती रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर पक्षी रात में प्रवास करते हैं। इनमें कुकु (कोयल, पपीहा), पीट्टा, फिंच, बंटिंग, वॉरब्लर, वीरोस, थ्रश, पीलक (ओरिओल्स), गौरैया पक्षी की प्रजातियां (स्पैरो) और मछरिया (फ्लाईकैचर) जैसे छोटे पक्षी शामिल हैं। हमें आश्चर्य होता है कि इतने छोटे पक्षी इतनी लंबी दूरी कैसे तय कर सकते हैं? लेकिन वास्तविकता यह ही है कि इन पक्षियों का प्रवास शाम को सूर्यास्त के बाद शुरू होता है, और सूर्योदय से पहले सुबह तक रहता है। दिन में ये पक्षी अपने भोजन की तलाश और आराम करते हैं। पक्षी विज्ञानी इस बात पर शोध कर रहे हैं कि पक्षी पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग कैसे करते हैं, और पिछले साल इस्तेमाल किए गए घोंसले के ही आसपास अपने शिकार और भोजन की तलाश, और बसेरा (फोर्जिंग) के सटीक स्थान का पता लगाते हैं, या वे किसी अन्य तकनीक का उपयोग करते हैं? साथ ही, क्या तारे और चंद्रमा कि स्थितियों का फायदा उठाकर रात में उड़ने वाले पक्षियों अपने प्रवास (नेविगेशन) में उपयोग करते हैं या नहीं? रात के समय ऊपर उठती हवाओं से मुक्त वातावरण (थर्मल से मुक्त) अधिक स्थिर होता है, जिससे एक स्थिर गति प्रवाह बनाए रखना आसान हो जाता है, विशेष रूप से छोटे पक्षियों जैसे कुकु (कोयल, पपीहा), पीट्टा, फिंच, बंटिंग, वॉरब्लर, वीरोस, थ्रश, पीलक (ओरिओल्स), गौरैया पक्षी की प्रजातियां (स्पैरो) और मछरिया (फ्लाईकैचर) के लिए जो धीमी गति से10 से 15 मील प्रति घंटा या उससे भी कम की गति तक उड़ सकते हैं। इस समूह में न केवल कमजोर उड़ने वाले पक्षी, जैसे कि रेल, या छोटे कीटभक्षी पक्षी, जैसे कि रेंस, मछरिया (फ्लाईकैचर) और अन्य प्रजातियां शामिल हैं जो आदतन कमोबेश अपनी सुरक्षा के लिए छिपकर रहते हैं। रात के समय का ठंडा तापमान इन मेहनती पक्षियों को गर्मी से बचाने और उनके शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। लेकिन रात के प्रवासियों में सैंडपाइपर और प्लोवर भी शामिल हैं, ये शोरबर्ड आमतौर पर खुले इलाको में पाए जाते हैं शक्तिशाली और कुशल उड़ान भरने वाले प्रवासी यात्रियों में से हैं, क्योंकि उनमें से कुछ खुले समुद्र में प्रति वर्ष 2000 मील से अधिक की प्रवासी उड़ाने बिना रुके भरते हैं। उत्तर और दक्षिण अमेरिका में पक्षियों के एक बहुत बड़े समूह के रात में बहुत ऊँची इमारतों से टकराने की घटनाएँ बहुत आम हैं। इस घटना को एक सामूहिक पक्षी टक्कर (मास कोलिसन) के रूप में जाना जाता है, और यह प्रति वर्ष दो बार रात के उड़ने वाले प्रवासियों के आने और जाने के दौरान यह टक्कर होती है, जिसमें बहुत ही ज्यादा संख्या में पक्षियों की मृत्यु हो जाती है। अकेले उत्तरी अमेरिका में हर साल, बड़े पैमाने पर पक्षियों की टक्कर में 10 लाख से भी अधिक पक्षी मारे जाते हैं। क्या यह संभव है कि ये पक्षी प्रवासी रात को अर्ध-नींद की स्थिती में होते हैं। और मानव निर्मित ऊंची इमारतें उनके प्रवास के प्राकृतिक मार्ग में बहुत बड़ी बाधा हैं। उनकी जानकारी में उनके प्रवास के मार्ग में, कोई बाधा नहीं है। इसलिए वह आराम से अर्धनिद्रा की स्थिती में प्रवास करते हैं। यह टक्कर कई प्रवासी पक्षियों के मार्ग में आने वाले हिमालय पर्वत से तो नहीं होती, क्योंकि। वह हमेशा से उनकी जानकारी में रहा है। परन्तु प्रवास मार्ग में अचानक से बना दिए गए बहुत ऊंचे मकान उनकी प्राकृतिक मार्ग में एक बाधा बन जाते हैं, जिनकी जानकारी उन्हें नहीं होती है। ऐसा माना जाता है कि छोटे पक्षी अपने शिकारियों से बचने के लिए रात में प्रवास करते हैं, और उन पक्षियों के लिए जो अक्सर बाज, बिल्लियों, शिकारी जानवरों और अन्य दिन के शिकारियों एवं पक्षियों का भोजन होते हैं, के लिये अंधेरे की आड़ में उड़ना एक जीवन रक्षा करने का तरीका हो सकता है। साथ ही दिन के समय भोजन करने के दृष्टिकोण से अधिकांश पक्षियों के लिए रात की यात्रा संभवतः सबसे अच्छी होती है। यद्यपि पक्षियों में भोजन का पाचन बहुत तेज होता है, फिर भी दिन में मारे गए पक्षियों का पेट लगभग हमेशा भोजन से भरा पाया जाता है।


पक्षियों की जो प्रजातियां दिन के दौरान प्रवास करती हैं, जिनमें बत्तख, गीज़, लून, क्रेन, गल, पेलिकन, बाज, नाइटहॉक, बाज़, हमिंगबर्ड, स्विफ्ट और निगल शामिल हैं। ये सभी पक्षी शक्तिशाली और कुशल उड़ान भरने वाले प्रवासी यात्रियों में से हैं, और ऊर्जा प्रबंधक हैं, वे मांसपेशियों की शक्ति के न्यूनतम उर्जा व्यय करने की कला जानते हैं। बड़े पक्षी थर्मल (तापमान अंतर के कारण ऊपर की ओर और उठती हवा) का लाभ उठा सकते हैं जो दिन के दौरान विकसित होते हैं या पहाड़ियों और पर्वत श्रृंखलाओं जैसी स्थलाकृतिक विशेषताओं से हवा के विक्षेपण के कारण ऊपर की ओर और उठती हवा का लाभ उठा सकते हैं। प्रवासी पक्षी अपना प्रवास शुरू करने से पहले अनुकूल हवाओं की प्रतीक्षा करते हैं, अलग-अलग प्रजातियों के प्रवास मार्ग अनुकूल परिस्थितियों के आधार पर दैनिक और मौसमी रूप से बदलते रहते हैं। हम जानते हैं कि उच्च दाब प्रणालियाँ दक्षिणावर्त घूमती हैं और चढ़ाव घड़ी की विपरीत दिशा में होते हैं। इनके उच्च या निचले किनारे की दक्षिणी हवाएं एक मजबूत प्रवासी उड़ान का का साथ देती हैं। जब वे प्रवास करते हैं तो दिन के दौरान उड़ते समय ही स्विफ्ट और निगल जैसे पक्षी अपना भोजन कर सकते हैं। लंबे समय तक प्रवासी उड़ानों के लिये आहार परिवर्तन की आवश्यकता होती है, जिसमें ऊर्जा भंडारण के रूप में वसा के संचय को बढ़ाने के लिए अधिक खाने की आदतें (हाइपरफैगिया) शामिल हैं, ऊर्जा चयापचय (metabolism) से जुड़ी एंजाइम गतिविधियों में परिवर्तन, और उड़ान के लिये महत्वपूर्ण मांसपेशियों की वसा भंडारण में अतिवृद्धि। शरीर के इष्टतम तापमान को बनाए रखने के लिए उड़ने वाले पक्षी गर्मी को कम करने का प्राथमिक तरीका हवा की थैलियों से पानी के वाष्पीकरण के माध्यम से होता है जो इसकी श्वास प्रणाली का हिस्सा होते हैं। दरअसल, वसा भंडार की मात्रा के बजाय शरीर के तापमान के नियमन (self-command) से उत्पन्न निर्जलीकरण संभवतः प्रवास के उड़ान की दूरी को सीमित कर देता है, जो एक पक्षी बिना रुके उड़ सकता है। इस प्रकार, ठंडी हवा में उड़ने से, चालन और संवहन द्वारा गर्मी को कम होती है, शरीर में पानी के सीमित वाष्पीकरण (limited evaporation) द्वारा कम शीतलन की आवश्यकता होती है और प्रवास के उड़ान की उड़ान की दूरी बढ़ जाती है। इस व्यवहार के संदर्भ में यह बात कही जा सकती है कि कई रात्रि प्रवासी पक्षियों को रात में अपनी प्रवासी उड़ानें करते समय गतिविधि में रात्रि और दैनिक चरण को जोड़कर अपनी उड़ान, भोजन एवं आराम के दैनिक लय को संतुलित करने की आवश्यकता होती है।

ग्रेट क्रेस्टेड ग्रीब
Great Crested Grebe


इस तथ्य को समझने के लिए मैराथन धावक का एक उदाहरण लें, जो एक शक्तिशाली और कुशल उड़ान भरने वाले प्रवासी यात्रि पक्षी की तरह रणनीति अपनाता है, ताकि उसके शरीर की सभी आवश्यकताएं जैसे ऑक्सीजन, पानी, दिल की धड़कन और शरीर के भीतर तापमान नियंत्रण आदि सभी उसके लंबे उड़ान समय के दौरान संतुलित रहें। एक मैराथन धावक की तरह एक प्रवासी पक्षी बड़ी मात्रा में उड़ान के दौरान अतिरिक्त गर्मी पैदा करता है, जिसे अनिवार्य रूप से कम करने की आवश्यकता होती है। अधिकांश गर्मी बिना पंख वाले पैरों वाले भाग से खो जाती है। हवा का तापमान जितना ठंडा होगा, उतनी ही जल्दी गर्मी को अधिक से अधिक मात्रा में कम किया जा सकता है। लेकिन करेयी हंस, सिरपट्टी सवन (बार हेडेड गीज़) के प्रवास का उदाहरण का एक अलग दृष्टिकोण है। वसंत ऋतु के दौरान बार-हेडेड गीज़ के बड़े झुंड भारत से हिमालय पर्वतमाला के ऊपर से, तिब्बत में अपने घोंसले के मैदान के रास्ते से उड़ान भरते। वे 5000 मीटर (16000 फीट) की ऊँचाई पर ऊँचे पहाड़ों के दर्रे के ऊपर से उड़ने में सक्षम हैं वहाँ हवाएँ 350 किलोमीटर प्रति घंटे (200 मील प्रति घंटे) से अधिक की गति से चलती हैं और तापमान इतना कम होता है कि खुला मांस तुरंत जम जाये । उनकी शक्तिशाली और निरंतर उड़ान शरीर की गर्मी उत्पन्न करने में मदद करती है, जिसे उनके नीचे के पंखों द्वारा बरकरार रखा जाता है। इस तरह की गर्मी पहाड़ों पर उड़ते समय बर्फ को उनके पंखों पर जमने से रोकने में मदद करती है। इन करेयी हंस (गीज़) में एक विशेष प्रकार का हीमोग्लोबिन भी होता है, जो अन्य पक्षियों की तुलना में ऑक्सीजन को जल्दी अवशोषित करता है, वे अन्य पक्षियों की तुलना में प्रत्येक सांस से अधिक ऑक्सीजन ले सकते हैं, जो उन्हें गर्म रखने में भी मदद करता है। प्रवास से पहले बार हेडेड गीज़ अपना वजन लगभग 150 ग्राम तक बढ़ा लेते हैं। प्रवासी पक्षियों के लिए यह रणनीति आवश्यक है कि या तो भोजन नियमित रूप से अपेक्षाकृत कम अंतराल पर प्राप्त किया जाए या प्रवास से पहले वसा का पर्याप्त भंडार जमा कर रखा जाए या उपरोक्त दोनों रणनीति का संयोजन किया जाए। यदि छोटे प्रवासियों को दिन में उड़ान भरनी होती, तो वे रात को लगभग थक कर अपने मार्ग के मध्य रुकने वाले स्थानों तक (स्टॉप) पहुंच जाते हैं। चूंकि वे पूरी तरह से दिन के उजाले में भोजन करने वाले (डे फीडर) हैं, इसलिए वे अगली सुबह तक भोजन प्राप्त करने में असमर्थ होंगे। भोजन करने में असमर्थता आगे की उड़ानों में देरी कर सकती है और यदि उनका शाम का आगमन खराब मौसम या किसी अन्य प्रतिकूल स्थिति के साथ होता है, तो अत्यधिक थकावट या संभवतः मृत्यु भी हो सकती है। रात में यात्रा करके, वे सूर्योदय के समय उड़ानें रोक कर दिन के उजाले की पूरी अवधि को वैकल्पिक भोजन और आराम करने के लिए समर्पित कर सकते हैं और अगली शाम को फिर से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। यह समय सारिणी पूर्ण स्वास्थ्य लाभ का अवसर देता है और पर्याप्त ऊर्जा भंडार बहाल होने के बाद अगली शाम को पुनः यात्रा शुरू करने हेतु उनका शरीर तैयार रहता है। अध्ययनों से पता चला है कि प्रवास पर रुकने का समय वसा के वर्तमान भंडारण एवं आवश्यक वसा के पुनः शरीर में बहाल होते तक के समय पर निर्भर करता है।


चूंकि कुछ प्रवासी पक्षियों, उथले / छिछले जल का पक्षियों (WADING BIRD), जलीय पक्षियों की कई प्रजातियां दिन, शाम एवं रात किसी भी समय में भोजन करने में सक्षम होती हैं, इसलिए वे दिन या रात में भी प्रवास कर सकते हैं। कुछ गोताखोर पक्षी, जिनमें बतख भी शामिल हैं, जो खतरे का आभास होने पर डूब(जलमग्न) सकते हैं, अक्सर वे दिन में पानी के ऊपर और रात में जमीन पर यात्रा करते हैं। स्नो गीज़ जैसे मजबूत प्रवासी यात्री एक निरंतर उड़ान में जेम्स बे, कनाडा में अपने प्रजनन क्षेत्र से लुइसियाना खाड़ी तट पर सर्दियों के मैदान तक पूरी यात्रा एक ही उड़ान में कर सकते हैं। इन पक्षियों को शायद ही कभी इन दो बिंदुओं के बीच शिकारियों द्वारा शिकार कर लिया जाता हो, लेकिन अक्सर ये पक्षी विमान पायलटों द्वारा पलायन करते हुए देखे जाते हैं। लेकिन अमूर फाल्कन जैसे पक्षी जो रूस से अफ्रीका में अपनी सर्दियाँ बिताने वाले मैदानों में तक, लंबी यात्रा के लिए दो या दो से अधिक पड़ावों पर रुकने तथा लंबी यात्रा करने की, दोनों तरह की रणनीतियों को अपनाते हैं, पहले वे भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों नागालैंड, अरुणाचल, मणिपुर आदि में रुकने का विकल्प चुनते हैं। फिर वे महाराष्ट्र राज्य में पुणे और मुंबई के पास तथा अंत में अफ्रीका के अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। कभी-कभी कमजोर या बीमार पक्षी या किशोर अपने माता-पिता के साथ अपनी प्रवास यात्रा में रुकने वाले स्थानों (स्टॉप) की संख्या में वृद्धि करते हैं और छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी आराम करते देखे गए हैं। इन पक्षियों का बड़े पैमाने पर शिकार भारत के इन उत्तर पूर्व राज्यों में सख्त कानून लागू होने से पहले किया जाता था, और सरकार द्वारा ग्रामीणों और शिकारियों के बीच पक्षियों के संरक्षण के कई जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है। शिकारियों को संरक्षणवादी के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है।


पक्षियों के निशाचर प्रवास का अनुभव करने के कई प्रत्यक्ष तरीके हैं।

1. आप एक स्पॉटिंग स्कोप सेट कर सकते हैं या अपने दूरबीन का उपयोग कर सकते हैं और पक्षियों को चंद्रमा के आभा की रोशनी वाली सतह पर उड़ते हुए देख सकते हैं। अधिकांश निशाचर प्रवासी सूर्यास्त के तुरंत प्रवास शुरू करते हैं। और आधी रात के आसपास चरम पर होता है।

2. पक्षियों के आवाज की गूंज (इको) पकड़कर प्रवासी पक्षियों को रडार पर भी देखा जा सकता है। रात्रि प्रवास का अध्ययन करने के लिए रडार का अब एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में उपयोग किया जाता है।

3. निशाचर प्रवासी शोरगुल वाले होते हैं, नियमित रूप से छोटी उड़ान के आवाजों (वाइस नोट्स) का उत्सर्जन करते हैं इसलिए अवलोकन के लिए अपने कानों का उपयोग करें। कई मामलों में, उड़ान आवाज अलग होते हैं और केवल रात की उड़ान के दौरान दिए जाते हैं, लेकिन कभी-कभी यह दिन के आवाज (वाइस नोट्स) के समान होते हैं। 4. आजकल उन्नत तकनीक के कारण तथा अंतरिक्ष अनुसंधान (स्पेस) प्रौद्योगिकी के आगमन के साथ पक्षियों के प्रवास की उपग्रह ट्रैकिंग का उपयोग भी शोधकर्ताओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

5. रेडियो ट्रैकिंग एक रेडियो सिग्नल प्राप्त करने वाले उपकरण का स्थानीयकरण है। भेजने वाले उपकरण को एक छोटे से टैग के रूप में एक पक्षी पर लगाया जा सकता है जो स्पंदित इलेक्ट्रॉनिक रेडियो सिग्नल भेजता है।

6. जियोलोकेटर लॉगर ऐसे उपकरण होते हैं जो डेटा को मेमोरी यूनिट पर तब तक स्टोर करते हैं जब तक कि इसे बाहरी रीडिंग यूनिट द्वारा पढ़ा न जाए। जियोलोकेटर लॉगर से जुड़े विभिन्न प्रकार के सेंसर से डेटा लॉग करके पक्षियों के प्रवास का अध्ययन (ट्रैक) किया जा सकता है।

7. ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीएसएम) इन ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग पुलिस द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने वालों लोगों को खोजने के लिए किया जाता है, निश्चित रूप से, इसका उपयोग पक्षियों पर नज़र रखने के लिए भी किया जा सकता है, जब ये पक्षी जीएसएम इकाई से लैस होते हैं जो सिग्नल का संचार करता है और संसार भर में मोबाइल उपयोग हेतु बुनियादी ढांचा मौजूद है। इसका उपयोग पक्षियों के अध्ययन में भी किया जा सकता है।



बिल इवांस निशाचर उड़ान कॉल के विशेषज्ञ हैं। उसकी वेबसाइट http://www.oldbird.org/ पर जाकर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूरोप से आने वाले तथा रात में प्रवास करने वाले शीतकालीन प्रवासी पक्षी "रेड ब्रेस्टेड फ्लाईकैचर" एनर्जी पार्क रायपुर में
Winter night migrant “Red breasted flycatcher” at Energy Park Raipur, which comes from Europe



Avian migration is a natural miracle, the two of the main force which are responsible for this migration are-

1. Birds are warm-blooded, the average bird's body temperature is 105 degrees Fahrenheit (40 degrees Celsius). It is higher than human thus they feel colder than us, cover of feathers is not sufficient in very cold conditions specially in freezing winter. There are many different migration patterns. The majority of birds migrate every year from northern breeding areas to southern wintering grounds.

2. Food Requirements, lack of food in winters cause migration. Migratory birds fly hundreds and thousands of kilometres to find the best ecological conditions and habitats for feeding, breeding and raising their young. When conditions at breeding sites become unfavorable, it is time to fly to regions where conditions are better.

However, some birds breed in southern parts of Africa and Asia and migrate to northern wintering grounds, or horizontally, to enjoy the milder coastal climates in winter. Other local migrants’ birds reside on lowlands during the winter months and move up a mountain for the summer for example Himalayan resident verditer flycatchers.


Do you know most birds migrate at night? Whenever we think of migrating birds, we come across the image of a group of birds of the family of ducks flying in V-shape supporting each other aerodynamically. Ducks, Pelicans, Flamingos, Cranes and Gulls, etc. Large birds that migrate mostly during the day, which we know about because of the way these birds migrate, their way of migration, and their photos and video, due to daytime migration Because it is visible to all people. But do you know that most of the birds migrate during the night? These include small birds such as cuckoos, pittas, finches, buntings, warblers, vireos, thrushes, orioles, sparrows and flycatchers. We wonder, how can such small birds cover such a long distance? But the reality is that the migration of these birds starts in the evening after sunset and lasts till morning, before sunrise. During the day these birds look for their food and rest.
Ornithologist are researching that how birds use earth’s magnetic field to migrate and locate exact place of nesting and forging they have used previous year or they use some other technique. Also, is the stars and the moon aid night-flying bird’s navigation or not? Free of daytime thermals, the atmosphere is more stable, making it easier to maintain a steady course, especially for smaller birds such as cuckoos, pitta, warblers, vireos, thrushes, orioles, sparrow and flycatchers that might fly as slowly as 10 to 15 miles per hour or even lesser. The group includes not only weak flyers, such as the rails, but also the small insectivorous birds, such as wrens, small flycatchers, and other species that habitually live more or less in concealment. Cooler night time temperatures help keep hard-working birds from overheating and keep their body cool. But night migrants also include sandpipers and plovers, most shorebirds are usually found in the open and are among the powerful flyers, as some of them make annual nonstop migratory flights over 2,000 miles of open ocean. Incidents of a very large group of birds colliding with a very tall high rise building in the night is very common in North and South America. This event is known as a mass bird collision, and this occurs two times every year during back-and-forth migration of night flyer migrants. Every year in North America alone, mass bird collisions kills more than 1 billion birds. Is it possible that these birds spend the migratory night in a semi-sleep condition and manmade high rise buildings are very big obstruction in their natural path of migration, which they are not able to think off. It has been suggested that small birds migrate by night to avoid their predators, and for birds that frequently wind up on the menu of hawks, cats, and other daytime predators, flying under cover of darkness can be a lifesaver. Night travel is probably best for the majority of birds chiefly from the standpoint of feeding in day time. Digestion is very rapid in birds, and yet the stomach of birds killed during the day found almost always full of food.

Species of birds migrate during the day, includes ducks, geese, loons, cranes, gulls, pelicans, hawks, swallows, nighthawks, falcons, hummingbirds, swifts, and swallows. All of these birds are powerful fliers and energy managers they know the art of minimal expenditure of muscle power. The larger birds can take advantage of thermals (upward and moving wind due to temperature difference) that develop during the day or the deflection of wind by topographic features like hills and mountain ridges. Migrating birds wait for favorable winds before starting a migratory leg. Routes of some individual species change diurnally and seasonally depending upon the favorable conditions. We know that high pressure systems rotate in a clockwise fashion and lows are counter clockwise. So, the leading edge of a high or the trailing edge of a low have the southerly winds that favors a strong migratory flight. Swifts and swallows can feed on the wing while flying during the day as they migrate. Prolonged migratory flights require dietary changes, involving hyperphagia (habits of overeating) to increase accumulation of fat as energy storage, changes in enzyme activities associated with energy metabolism, and hypertrophy of flight muscles. The primary way in which flying birds loose heat in order to maintain an optimum body temperature is through the evaporation of water from air sacs that are part of its breathing system. Indeed, dehydration resulting from regulation of body temperature rather than the amount of fat stores probably limits the distance a bird can fly nonstop. Thus, by flying in cooler air, which increases heat loss by conduction and convection, less cooling by evaporation of limited body water is required and flight distances are extended. In terms of behavior, many diurnal migratory songbirds need to adapt their daily rhythms by adding a nocturnal phase of activity when they perform their migratory flights at night.

नवा रायपुर में प्रवासी पक्षी राजसी, करेयी हंस, सिरपट्टी सवन "बार हेडेड गूज़" 
Majestic, “Bar Headed goose” Day migrants at Nava Raipur

Take an example of marathon runner who adopts strategy like a strong migratory flyer bird so that all his body requirements like oxygen, water, heart beats and temperature control within the body etc. should all be balanced during his long run. Like a marathon runner a migrating bird produces a huge amount of excess heat that needs to be released. Most of the heat is lost from the un-feathered legs. The colder the air temperature, the more quickly that heat can be dumped more. But example of Bar headed geese migration has a different perspective. During spring seasons large flocks of bar-headed geese fly from India through the Himalayan range, above Mount Everest, on their way to their nesting grounds in Tibet. They are capable of flying through the passes of the highest mountains at heights of 5000 m (16000 ft) with winds that blow at speeds of more than 350 kph (200 mph) and temperatures low enough to freeze exposed flesh instantly. Their powerful and constant flight helps generate body heat, which is retained by their down feathers. Such heat helps keep ice from building up on their wings when flying over mountains. These geese also have a special type of hemoglobin that absorbs oxygen quicker than other birds, they can also extract more oxygen from each breath than other birds can, which also helps them to keep warmer.

Before migration Bar headed geese increases their weight of about 150 grams. It is essential for migratory birds that either food be obtained at comparatively short intervals on a regular basis or sufficient stores of fat be laid on prior to migration or a combination of above. If the smaller migrants were to make flights by day, they would arrive at their mid-way stops at nightfall almost exhausted. Since they are entirely daylight feeders, they would be unable to obtain food until the following morning. The inability to feed would delay further flights and result in great exhaustion or possibly even death if their evening arrival coincide with bad weather or any other unfavorable condition. By traveling at night, they can stop flights at sunrise and devote the entire period of daylight to alternate feeding and resting and again start their journey next evening. This time schedule permits complete recuperation and resumption of the journey on a subsequent evening after sufficient energy deposits have been restored. Banding studies have shown that the number of days an individual lays over during a migration stop is inversely dependent upon the amount of its fat stores upon arrival and required recovery of fat.

Because many species of wading and swimming birds are able to feed at all hours, they migrate either by day or night. Some diving birds, including ducks that submerge when in danger, often travel over water by day and over land at night. Strong flyers like Snow Geese can make the entire trip from their staging area in James Bay, Canada to the wintering grounds on the Louisiana Gulf coast in one continuous flight. These birds are seldom shot by hunters enroute between these two points but are often observed migrating by aircraft pilots. But birds like Amure Falcon adopts a combination of both strategies of staying at two or more stops for their long journey of Russia to African wintering ground first they chose to stop at north eastern state of Nagaland, Arunachal, Manipr etc., then they stop near pune and Mumbai in Maharashtra state then finally reach to their destination of Africa. Mass hunting of these birds are done in these north east states of India before enforcement of strict law and also many awareness programmes of bird’s conservation are practiced by the government among villagers and hunters, hunters trained as conservationist. Sometimes even weak or sick individuals or juvenile with their parents are seen to increase number of stops in their migration journey and rest at state like Chhattisgarh and Madhya Pradesh.

There are many direct ways to experience nocturnal migration of birds.

1. You can set up a spotting scope or use your binoculars and watch the birds wing across the lighted surface of face of the moon. Most nocturnal migrants start shortly after dusk and peak around midnight. 2. Migrating birds can also be seen on radar by capturing echoes. Radar is now used as a powerful tool to study nocturnal migration. 3. Nocturnal migrants are noisy, regularly emitting short flight notes thus use your ears for observations. In many cases, the flight notes are identical and only given during a nocturnal flight but sometimes it is similar to day vice notes. 4. Nowadays with advent in technology use of satellite tracking of bird’s migration are becoming popular among researchers. 5. Radio tracking is the localization of a device sending a radio signal by a receiving device. The sending device can be fixed on a bird in the form of a small tag which sends pulsed electronic radio signals. 6. Geolocator Loggers are devices that store data on a memory unit until it is read out by an external reading unit. Birds can be tracked by logging data from various kinds of sensors attached to the loggers. 7. Global System for Mobile Communication (GSM) these tracking system that is used by the police to find people carrying a mobile phone can, of course, also be used for birds tracking when these birds are equipped with a GSM unit that communicates with the worldwide infrastructure for mobile communication.

Bill Evans is an expert of nocturnal flight calls. Visit his website at http://www.oldbird.org/
छत्तीसगढ़ आने वाला एकमात्र प्रवासी कठफोड़वा जो रात्रि में उड़ान भरता है "गर्दन ऐंठा, यूरेशियन व्रेनेक" जो रूस और मंगोलिया से आता है, टीला बांध, महासमुंद के पास
Only migrant and night flyer woodpecker to chhatisgrah “Eurasian Wryneck” which comes from Russia and Magnolia, photographed near Tila Dam, Mahasamund


टीप- इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।

NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.

Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles
Every week at ehitavada.com or


Thursday, 20 January 2022

पक्षी परिचय, शिकरा " शिकारी बाज़ पक्षी " Introduction to the Bird, The Shikra "a bird of prey "


शिकारा, डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़
Shikra, Dongrahgrah, Chattishgrah

शिकरा एक शिकारी पक्षी है, जो तेज दिमाग और बहादुरी का प्रतीक है। शिकारा में छोटे गोल पंख और एक संकीर्ण और लंबी पूंछ होती है। वयस्कों में बारीक नारंगी (रूफस) पट्टी के साथ नीचे का भाग सफेद होता है। ऊपरी भाग भुरा (ग्रे) होता है। पेट के निचले हिस्से में पट्टी कम होती हैं और जांघ सफेद होती हैं। पंखों का किनारा (विंगटिप्स) काले रंग के होते हैं और केंद्रीय पूंछ के पंखों में एक गहरी पट्टी (डार्क टर्मिनल बैंड) होता है। नर शिकरा में लाल आंखे (परितारिका) होती है और मादाओं में पीली-नारंगी आंखे (परितारिका) होती है। मादा शिकरा के निचले हिस्से को छोड़कर ऊपरी हिस्से भूरे रंग के होते हैं ,और गहरे रंग की पट्टी होती है। मादा आकार में बड़ी होती हैं। शिकरा कम घने जंगलों, पर्णपाती जंगलों (वुडलैंड), पेड़ों के साथ शुष्क क्षेत्रों, मैदानों, खेत, सवाना और शुष्क मैदान और उपनगरीय उद्यानों सहित शहरी क्षेत्रों इत्यादि कई तरह के आवासों में निवास करता है। वे आमतौर पर अकेले या जोड़े में देखे जाते हैं। पंख फड़फड़ाना फिर हवा में तैरना ( फ़्लैप्स और ग्लाइड्स) के साथ विशिष्ट उड़ान होती है। प्रजनन के मौसम के दौरान जोड़े गर्म ऊपर उठती हवा का उपयोग कर उड़ान करते हुए (शोरिंग फ्लाइट) । एक दूसरे को हराने का प्रयास करते हैं। उनकी उड़ान आमतौर पर छोटे पक्षियों और अन्य शिकार जैसे गिलहरी और छोटे सरीसृपों के बीच ख़तरे की चेतावनी देते हुए, भय, खलबली (अलार्म) मचा देती है। वे चूहों, छुछुंदरओं, गिलहरियों, छोटे पक्षियों, छोटे सरीसृपों (मुख्य रूप से छिपकली लेकिन कभी-कभी छोटे सांप) और कीड़ों को खाते हैं। शिकार करने के लिए,घात लगाकर, पेड़ों के किनारे से होते हुए, यह चुपके से उड़ान भरता है, और इस बात से अनजान पक्षी या छोटे जानवर पर झपटता है। कभी-कभी, यह ऊंची उड़ान भरता है, और शिकार को देखते ही नीचे गोता लगाता है। भारत में प्रजनन का मौसम जनवरी से जून तक सर्दियों के आधे हिस्से और गर्मियों में होता है। उनका घोंसला बिना बंधी हुई टहनियों और छोटी लकड़ियों से बने हुए प्याले की तरह दिखता है, जो लगभग कौवे के घोसलों की तरह घास एवं पत्तियों की परत से बना होता है। दोनों नर एवं मादा घोंसला बनाने में मदद करते हैं, टहनियाँ चोंच के बजाय उनके पैरों में पकड़कर ढोई जाती हैं। कौवे की तरह, वे भी धातु के तारों, कपड़े और अन्य मानव निर्मित चीजों का उपयोग कर सकते हैं। सामान्य क्लच 3 से 4 अंडे होते हैं (खराब या क्षतिग्रस्त हो जाने पर नए अंडे दे देते हैं) जो काले एवम हल्के नीले भूरे रंग के होते हैं। ऊष्मायन अवधि 18 से 21 दिन होती है।


The Shikra is a bird of prey that embodies sharp brains and bravery. The shikra has short rounded wings and a narrow and long tail. The underside is white with fine rufous bars in adults. The upper parts are grey. The lower belly has fewer bars and the thighs are white. The wingtips are black and the central tail feathers have a dark terminal band. The male shikra have red iris and females have yellow-orange iris. The female shikra have brownish upper parts and the heavier barring on the underparts. Female are bigger in size. The Shikra inhabits a range of habitats including forests, deciduous woodland, dry areas with trees, plains, farmlands, savanna, arid steppe and urban areas including suburban gardens. They are usually seen singly or in pairs. The flight is typical with flaps and glides. During the breeding season pairs will soar on thermals and stoop at each other. Their flight usually draws alarms among smaller birds and other preys like squirrels and small reptiles. They feed on rodents, squirrels, small birds, small reptiles (mainly lizards but sometimes small snakes) and insects. To hunt, it either takes a low, stealthy flight along the treeline, pouncing on an unwary bird or animal. Sometimes, it soars high in circles and dives down at the sight of prey. The breeding season in India is in half of winters and in summer from January to June. Their nest looks like a loosely built cup of twigs and sticks, untidy, much like that of crows lined with grass and leaves. Both sexes help build the nest, twigs being carried in their feet instead of beaks. Like crows, they may also make use of metal wires, cloths and other manmade things. The usual clutch is 3 to 4 eggs (they lay replacements when lost or damaged) which are pale bluish grey stippled on the broad end in black. The incubation period is 18 to 21 days.


शिकरा , चीपका/ चीपक (मोहरेंगा, छत्तीसगढ़)
Shikra (Mohrenga , Chhatishgrah)


सांस्कृतिक पहलू - शिकरा " शिकारी बाज़ पक्षी " बहेलियों/ शिकारियों का सबसे पसंदीदा पक्षी था। इसे आसानी से प्रशिक्षित और वश में किया जा सकता था। और शिकार की परंपरा के अवैध घोषित होने से पहले तक इसका बहुत उपयोग किया जाता था। शिकरा पक्षी की प्रतिभा लंबे समय से इसके एक शिकारी के रूप में साहस, बुद्धि एवं उड़ान की कला के लिए जानी जाती थी, जिसने शिकरा को इस कला में इस्तेमाल होने वाला सबसे आम पक्षी बना दिया था। स्वतंत्रता पूर्व समय में देश भर में बाज़ पक्षियों को पालतू बनाकर और प्रशिक्षण कर शिकार में उपयोग किया जाता था। शिकार की यह प्रथा अभी भी पाकिस्तान और कुछ खाड़ी देशों में प्रचलित है। पक्षी की प्रतिभा के कारण कई प्रख्यात औपनिवेशिक ब्रिटिश पक्षीविदों ने शिकार करने और अनुकूलन करने की इसकी क्षमता पर आश्चर्य व्यक्त किया था। शिकरा भारत में सबसे आम बाजों में से एक है। इसका नाम हिंदी और उर्दू के शब्द “शिकारी” से लिया गया है, इस शब्द का प्रयोग फ्रांसीसी नाम ले शिक्केरा में भी किया जाता है, जो लाल गर्दन वाले बाज़ को कहा गया है।

मानव द्वारा विकसित कई उड़ने वाले यंत्रो, जैसे हवाई जहाज, ड्रोन और हेलीकॉप्टर, का नाम पक्षियों के नाम और उनकी उड़ान क्षमताओं से प्रेरित हैं। उदाहरण के लिए भारत की राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया जा रहा 14-सीटर बहु-भूमिका विमान "सारस" देश की फीडर एयरलाइनों द्वारा शॉर्ट-हॉल मार्गों पर और भारतीय वायु सेना (IAF) के उपयोग हेतु, ब्रिटिश एयरोस्पेस "सी हैरियर" भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक नौसैनिक शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग जेट फाइटर है। "F-16 फाइटिंग फाल्कन" एक आधुनिक बहु-भूमिका जेट लड़ाकू विमान है, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका में तैयार (डिज़ाइन) किया गया है, और कई देशों की वायु सेना द्वारा उपयोग किया जाता है। जनरल एटॉमिक्स "MQ-1C ग्रे ईगल" एक मध्यम-ऊंचाई, लंबी-दूरी हेतु, मानव रहित विमान ड्रोन प्रणाली है, जिसे संयुक्त राज्य सेना के लिए विकसित किया गया था। इसी तरह एक शिकरा की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए, कोलाबा, मुंबई, महाराष्ट्र में भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर बेस को “आईएनएस शिकरा” नाम दिया गया है। शिकरा सिंगापुर गणराज्य वायु सेना के 149 स्क्वाड्रन के लिए शुभंकर भी है।




प्रसिद्ध पंजाबी कवि शिव कुमार बटालवी ने एक खोए हुए प्यार के बारे में "मैं इक शिकरा यार बनाया" नामक एक गज़ल लिखी जिसमें उन्होंने प्रेमिका की तुलना एक शिकरा पक्षी से की है । कविता का अर्थ निम्नानुसार है –

माए नी माए मैं इक शिकरा यार बणाया – शिव कुमार बटालवी (पंजाबी भाषा के साहित्यकार )

“माये नी माये
मैं इक शिकरा यार बनाया
ओदे सिर ते कलगी
ओदे पैरीं झांजर
ते ओ चोग चुगेंदा आया”

(शिकरा एक शिकारी पक्षी (रैप्टर्स) है, उसका उदाहरण लेकर शिव कहते हैं, कि मेरी मित्रता शिकरा जैसी चरित्र वाली प्रेमिका से हो गई है। उसके सिर पर एक पंख सजा (कलगी) है, और पैरों में पायल है। वह अनाज दाना चुगते हुए (स्वाँग करते हुए) धीरे-धीरे मेरे पास आई क्योंकि वह मुझे आकर्षित करने की कोशिश कर रही थी।)

“इक ओदे रूप दी धुप तिखेरी
दुजा महकां दा तिरहाया
तीजा ओदा रंग गुलाबी
किसे गोरी मां दा जाया”

(पहले उसने अपनी सुंदरता का जाल फैलाया, जो सूर्य के प्रकाश के समान प्रभावशाली था।
  दूसरी उसकी महक इतनी अच्छी थी कि मानो वह इत्र में डूबकर निकली हो।
तीसरा उसका रंग अत्यंत सुंदर गुलाबी सफेद था, निश्चय ही वह एक अत्यंत सुंदर गोरी माँ की बेटी थी।)



“इश्के दा इक पलंग नवारी,
असां चानन्नियां विच डाया
तन दी चादर हो गई मैली
उस पैर जां पलंगे पाया”

(इस प्रेम की कहानी को पूर्णिमा की चांदनी में प्रेम की शय्या की तरह गढ़ा । और जैसे ही उसने अपना पैर मेरे प्यार के चद्दर (शय्या) पर रखा, मेरे चद्दर रूपी बदन पर प्रेम का दाग लग गया, और दिल उसके मोहपास में बंध गया)


“दुखण मेरे नैनां दे कोये
विच हाड़ हंजुआं दा आईया
सारी रात गई विच सोचां
उस ए कि जुल्म कमाया”

(मेरी आँखों के कोने चोटिल हो गए थे, आंसुओं की बाढ़ ने मुझे अपनी चपेट में ले लिया था। रात भर मैंने थाह लेने की कोशिश की। उसने मेरे साथ ऐसा कैसे किया, मैंने क्या गलत किया कि मुझे यह सजा मिली।)

“सुबह सवेरे लै नी वटणा
असां मल मल ओस नव्हाया
देही दे विचों निकलण चींगां
ते साडा हाथ गया कुम्हलाया”

(सुबह मैंने इन सभी विचारों से अपना मन साफ करने की कोशिश की,


जैसे हम क्लींजर ब्यूटी पेस्ट का उपयोग करके अपने शरीर को स्क्रब और स्नान कर साफ करते हैं, वैसे ही मैंने अपने विचारों को धोने की कोशिश की। लेकिन विचारों के अंगारे फूटते रहे, और मेरा हाथ भी कुम्हला गया ।)
(मतलब मैंने उससे बचने की कोशिश की और उसके विचारों से अपना ध्यान हटा लिया लेकिन मेरी हालत और खराब हो गई)

“चूरी कुट्टां तां ओ खांदा नाही
ओन्हुं दिल दा मांस खवाया
इक उडारी ऐसी मारी
ओ मुड़ वतनी ना आया”

(मैंने उसके लिए अनाज के दानों का चूरा बनाया। पर उसने पसंद नहीं किया। दाने वह खाती नहीं ।
मैंने उसे एक निर्दोष पक्षी के रूप में सोचा था ,जो अनाज खाती होगी, लेकिन वह शिकारी पक्षियों की तरह है,
इसलिए मैंने उसे अपने मासूम दिल का टुकड़ा दिया। लेकिन वह उड़ गई, उसने ऐसी उड़ान भरी, कि वह कभी नहीं लौटी।)



“ओ माये नीं
मैं इक शिकरा यार बनाया
ओदे सिर ते कलगी
ओदे पैरीं झांजर
ते ओ चोग चुगेंदा आया”



इस गज़ल को प्रसिद्ध गज़ल गायक जगजीत सिंह एवम कई प्रसिद्ध गायकों ने गाया है। जिसे आप निम्नलिखित लिंक पर सुन सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=NOQBFZanr6A,

https://youtu.be/N2uTrSa8Uns  



Cultural aspect - The Shikra “bird of prey” was a hunter’s best tools, and was favourite among falconers. It could be both trained and tamed before this tradition becomes illegal. The talents of the Shikra bird have long been known for great courage, coupled with intellect as a hunter, making it one of the easiest to train and tame (this is illegal now), made the Shikra the most common bird used in the art of falconry across the country in pre-independence times. Falconry is the keeping and training of birds of prey, especially the falcon species, and hunting with them, a practice still prevalent in Pakistan and a few Gulf countries. The bird’s brilliance had several eminent colonial British ornithologists’ express awe at its capability to hunt and adapt. The Shikra is one of the commonest hawks in India. Its name has been derived from Urdu, and the Hindi word, shikari, meaning hunter. The word is also used in the French name Le Chicquera which was however given to the Red necked Falcon. 

Many flying objects developed by humens, like aircrafts, drones and helicopter’s, names are inspired by the birds names and their flying capabilities. For example, a 14-seater multi-role aircraft “Saaras” being developed by India’s National Aerospace Laboratories for use by the country’s feeder airlines on short-haul routes and by the Indian Air Force (IAF), the British Aerospace “Sea Harrier” is a naval short take-off and vertical take-off and landing jet fighter used by Indian navy. “F-16 Fighting Falcon” is a modern multi-role jet fighter aircraft designed in the United States and used by many countries air force. The General Atomics “MQ-1C Gray Eagle” is a medium-altitude, long-endurance, unmanned aircraft drone system was developed for the United States Army. Similarly Considering capabilities of a shikara, an Indian Navy helicopter base at Colaba, Mumbai, Maharastra was named INS Shikra. The shikra is also the mascot for the 149 Squadron of the Republic of Singapore Air Force.

Famous Punjabi poet Shiv kumar Batalvi wrote a poem called "Main Ik Shikra Yaar Banaya" about a lost love wherein he compares her to a shikra. Meaning of the poem is

Mother! O my mother!
I have befriended a shikra (hawk bird of prey).
She was decorated with a plume on his head and
Bells on her feet,
She came slowly near to me pecking for grain (pretending) as she was trying to attract me.



First she formed a trap of beauty
it was as sharp as sunlight.
Second her smell was so good as if she was dipped in perfumes.
Third her colour was beautiful pinkish white,
Definitely she was daughter of a fair mother.

A story of love was framed as like a bed of love in the full moonlight.
My body-sheet was stained and heart enamoured,
the instant she laid her foot on my bed of love.

The corners of my eyes was, hurt due to a flood of tears engulfed me.
All night long I tried to fathom.
How she did this to me, what I have done wrong so that I got this punishment.

Early in the morning I tried to wash my mind with all these thoughts, as we scrub and bath our body using cleanser beauty paste in similar way I tried to wash my thoughts. But embers kept bursting out, and my hands get burnt.

(Means I tried to avoid the and take my mind off of her thoughts but my condition got worsen)

I crushed vegetable grains for her, but she would not eat it.

(I thought her as an innocent bird who eats grains but she is like birds of prey)
So I fed her the flesh of my heart.
but she flew away, such a flight did she take,
That she never returned.
Mother! O my mother!
I have befriended a shikra (hawk bird of prey).



टीप- इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।


NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.






Wednesday, 12 January 2022

पक्षी परिचय, सांपमार चील Introduction to the Bird, SHORT TOED SNAKE EAGLE


सांपमार चील, चेरिया झील, नवा रायपुर
Short-toed snake eagle, Near Cheriya lake, Nava Raipur

साँप का सबसे बड़ा दुश्मन सांपमार चील दिन में विचरण करने वाला एक शिकारी पक्षी (रैप्टर्स) है जो पक्षी परिवार एक्सीपीट्राइड (Accipitridae), और सर्केटस जिंस का है । आम तौर पर यह सफेद, तथा ऊपरी हिस्से हल्के भूरे रंग के होते हैं। ऊपरी छाती , ठुड्डी और गला हल्के भूरे रंग के होते हैं और पूंछ में आमतौर पर तीन से चार पट्टियाँ( बार) होते हैं। छोटे पंजे वाले ये चील उल्लुओं से मिलते-जुलते हैं क्योंकि उनके गोल सिर,पर चमकीले पीले रंग की आंखें और पंख के नीचे हल्के पट्टियाँ (बैंड) होती हैं। इन पक्षियों के आहार में, उपलब्धता के अनुसार क्षेत्रीय भिन्नता होती है, मुख्य रूप से ये गैर-विषैले सांप प्रजातियां, विशेष रूप से कोलुब्रिडे प्रजाति के सांप जिनकी लंबाई 150+ सेमी तक होती है, का आहार करना पसंद करते हैं। , और आमतौर पर प्रति दिन 1-2 मध्यम आकार के सांप का भोजन कर लेते हैं। ये पक्षी अन्य सरीसृपों को भी अपना भोजन बना लेते हैं। जिनमे विशेष रूप से छिपकली, छोटे मॉनिटर (वाराणस), गिरगिट, गेकोस, धीमे चलनेवाले कीड़े और स्किंक, कभी-कभी स्तनधारी, जैसे चूहे, छुछुंदर , खरगोश, जंगली चूहा, उभयचर, कुछ पक्षी और अकशेरुकी भी शामिल हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में प्रजनन का मौसम दिसंबर-फ़रवरी है। हवाई उड़ान में प्रेमालाप प्रदर्शन आमतौर पर संक्षिप्त होता है, हालांकि भारतीय उपमहाद्वीप में स्पष्ट रूप से कई बार लहरदार आकाश-नृत्य (बहुत अधिक शोरगुल करते हुए) करता है। नर घुसपैठियों के खिलाफ क्षेत्रों की रक्षा करते हैं, उड़ान में एक विशिष्ट खतरे की मुद्रा को अपनाते दूर रहने का संकेत देते हैं जिसमे, सिर और गर्दन को आगे बढ़ाकर लंबा करते हुए , पूंछ को थोड़ा ऊपर उठाया जाता है और पैरों को बार-बार तीखी आवाज करते हुए झुकाया जाता है। पेड़ों में इनके विशेष रूप से बने घोंसले, शायद ही कभी बहुत ऊंचे बने होते है। , जमीन से इनकी ऊंचाई केवल कुछ मीटर, तथा छोटी पतली टहनियों से बने होते हैं, और इनमें हरी पत्तियों या घास की परत बिछाई जाती है। कभी-कभी अन्य शिकारी पक्षियों (रैप्टर) या कॉर्विड्स के घोंसले का उपयोग करते हैं। घोंसलें में अंडों( क्लच) का आकार केवल एक सफेद अंडे का होता है, ऊष्मायन अवधि 45-50 दिनों की होती है, जो मुख्य रूप से या पूरी तरह से मादा द्वारा किया जाता है। चूजे की देखभाल और पोषण दोनों माता पिता द्वारा किया जाता है।



The serpent's worst nightmare short-toed snake eagle is a diurnal raptor or bird of prey in the family Accipitridae, and the Circaetus genus. Generally white, while the upper parts are greyish brown. The upper breast, chin, and throat are pale earthy brown in colour and the tail generally has three to four bars. Short-toed eagles resemble owls as they have rounded heads, bright yellow eyes, and pale bands under the wing. Regional variation in species mainly non-venomous species, especially Colubridae, up to 150+ cm in length, and usually takes 1–2 mid-sized individuals per day. Also takes other reptiles, particularly lizards, including small monitors (Varanus), chameleons, geckos, slow worms and skinks, occasionally mammals, e.g., rodents, shrews, rabbits, hares, hedgehogs, also amphibians, few birds and invertebrates. Breeding season is Dec–Feb in Indian Subcontinent. Aerial courtship displays usually brief and easily missed, though apparently more frequently performs undulating sky-dance (accompanied by much calling) in Indian Subcontinent. Males defend territories against intruders, adopting a characteristic threat posture in flight, with head and neck extended, tail slightly raised and legs drooped, while calling repeatedly. Nests almost exclusively in trees, rarely very tall, often only a few metres in height, built of sticks and twigs, and lined with green leaves or grass, sometimes uses nest of other raptors or corvids. Clutch size is only of one white egg, incubation period is 45–50 days, mainly or entirely by female, chick are cared and fed by both adults.


आश्चर्यजनक तथ्य- अत्यंत विषैले वाइपर, इनका दुर्लभ शिकार हैं, वाइपर का शिकार करना मुश्किल है, क्योंकि ये सांप बहुत आक्रामक होते हैं। जब सांपमार चील उन्हें पकड़ता है, तो वह उनके सिर को अपनी तेज चोंच से नष्ट कर देता है और जीवित अवस्था में ही उन्हें पूरी तरह से निगल लेता है। इससे पता चलता है कि, उन्हें सांपों की विष ग्रंथियों के बारे में जानकारी हो सकती है। विशेष रूप से सांपों का शिकार करने वाले ये चील सरीसृपों के शिकार में माहिर होते हैं। सांपमार चील के आहार में विशेष रूप से सांप शामिल होते हैं, जो इनके शिकार का 70-80% या अधिक होते हैं।


Amazing Fact - Specializes on reptiles hunting specially snakes, including venomous vipers, which are scarce prey, difficult to hunt and very aggressive. When it catches them, it destroys their head with sharp pecks and engulfs them whole while still alive. This shows that, they may know about the venom glands off the Serpentine. Diet of Short toed snake eagles include particularly snakes, which constitute 70–80% of prey or more.




सांपमार चील, चेरिया झील, नवा रायपुर
Short-toed snake eagle preening, Near Cheriya lake, Nava Raipur

टीप- इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।


NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.

Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles
Every week at ehitavada.com or



Wednesday, 29 September 2021

चित्रित जांघिल -ऐसा पक्षी जिसकी चोंच में सेंसर लगा है। ( टेक्टाइल फोर्जिंग) Painted stork's tactile foraging- A bird with the sensor in its bill

रंगीन / चित्रित जांघिल, चेरिया झील, रायपुर
Painted stork, near 
Cheriya lake, Raipur

चित्रित जांघिल  बहुत ही सुंदर और सुरुचिपूर्ण उड़ान भरते हैं । वे अक्सर चारागाह क्षेत्रों की तलाश में ऊंची उड़ान भरने के लिए वातावरण में ऊपर उठती गर्म हवा (लेट मॉर्निंग थर्मल) का उपयोग करते हैं। ये पक्षी अत्यधिक मिलनसार होते हैं, और उथले जलमयभूमि, फसल के खेतों और सिंचाई के नहरों में समूहों में भोजन करते हैं। पेंटेड स्टार्क या चित्रित जांघिल अपनी चोंच का सेंसर की तरह उपयोग करते हुए अपना भोजन ढूंढते हैं। वे धीरे-धीरे समूह में एक साथ चलते हैं और अपनी चोंच को पानी में डूबा कर रहने के दौरान अपने आधे खुले चोंच को धीरे-धीरे एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाते हुए छोटी मछलियों को छिपने के स्थान से निकालने के लिए अपने पैरों से पानी को भी हिलाते हैं, इस तरह से मछलियों, केकड़े इत्यादि के संपर्क में आने पर उन्हें चोंच में दबा लेते हैं। इस तरह से भोजन करने को संपर्क कर चारा ढूंढना ( टेक्टाइल फोर्जिंग) के रूप में जाना जाता है, घोंघिल (स्टार्क) और बाजा (आइबिस) प्रजातियां अपने भोजन की तलाश में इस प्रकार की रणनीति अपनाते हैं। वे मुख्य रूप से दिन में अपना भोजन तलाशते हैं लेकिन कभी-कभी देर शाम को या रात में भी चारा की तलाश में देखे गए हैं। वे कड़े खोल वाले कीड़े जैसे घोंघे (क्रस्टेशियंस),केकड़े, उभयचर, कीड़े, सरीसृप, मेंढक और कभी-कभी छोटे सांप भी खाते हैं।

रंगीन / चित्रित जांघिल, का चारा ढूंढना चेरिया झील, रायपुर
Painted stork, tactile foraging near Cheriya lake, Raipur

Painted storks have a very beautiful and elegant flight. They often make use of the late morning thermals to soar in search of foraging areas. These birds are highly gregarious and feed in groups in shallow wetlands, crop fields, and irrigation canals. They walk slowly and also disturb the water with their feet to flush hiding small fish, crab etc. they sense by touch while slowly sweeping their half-open bill from side to side while it held submerged, this mode of foraging is known as tactile foraging, in general Stork and Ibis species adopt these strategies for finding their diet. They forage mainly in the day but may forage late or even at night under exceptional conditions. They also eat crustaceans, amphibians, insects, and reptiles, frogs and occasionally small snakes.

रंगीन / चित्रित जांघिल, केकड़े को पकड़ते हुए, चेरिया झील, रायपुर
Painted stork, tactile foraging catching crab Cheriya lake, Raipur


रंगीन / चित्रित जांघिल, चेरिया झील, रायपुर
Painted stork, near 
Cheriya lake, Raipur


Soaring - What are the differences between Gliding and soaring? What do you think when you see a circling Rafter like black kite or a vulture at too high altitude? There is a lot of science involved in this. Various birds reduce journey time by performing more efficient soaring –gliding flight, reduced energy expenditure by flapping less and were more risk-prone by gliding more steeply between thermals. Individuals gain altitude by soaring on ascending air currents, and then glide to achieve horizontal displacement (alternate glides with periods of soaring in rising air). These ascending currents could be generated by topography or by thermal convective currents (air close to the ground heated by solar radiation). Many birds who are using gliding strategies and are higher flyer are able to "lock" their extended wings by means of a specialized tendon available in the wings. Thus, thermal soaring is a form of flight that saves much energy for not only birds but for paragliders, pilots and UAVs by exploiting nature’s energy present in the form of thermals. Five different types of lift are used by different birds or sometimes combination of it.

1. thermals, 2. dynamic soaring, 3. ridge lift, 4. convergences and 5. lee waves.

Examples of soaring flight by birds are the use of:

· Thermals and convergences by raptors such as storks, vultures, peregrine falcon, brown pelicans and eagles

· ridge lift by vultures, Honey Buzzards, eagles and gulls near cliffs

· Wave lift by migrating birds like White Storks and different Geese. These lee waves and convergence are used by nature for sufficient vertical displacement of clouds to cool the air to the dew point for rains.

· Dynamic effects near the surface of the sea by Wandering albatrosses (Diomedea exulans)

· The Andean condor is a South American vulture, can have a 3-meter wingspan and weighs up to 15 kg, making it the world’s heaviest soaring bird. This vulture can fly in single soaring flight for 100 miles without flapping wings, it flaps its wings just 1% of the time during flight,

Gliding - In gliding flight, a bird's wings deflect air downward, causing a lift force that holds the bird up in the air without flapping wings. By tilting forward and going into a slight dive, the bird can maintain forward speed. Some arboreal animals reduce their rate of falling by gliding. Gliding is heavier than air flight without the use of thrust the term "volplaning" also refers to this mode of flight in animals. This mode of flight involves flying a greater distance horizontally than vertically and therefore can be distinguished from a simple descent like a parachute or glider. There are some examples of gliding animals other than birds in several major taxonomic classes such as the invertebrates (gliding ants), reptiles (Chrysopelea ,banded flying snake, Draco lizards ), amphibians ( flying frog), mammals ( flying squirrel glider, lemur or Colugos).




टीप- इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।


NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.

Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles
Every week at ehitavada.com or

Sunday, 26 September 2021

आक्रांता, आक्रामक बाहरी विदेशी पक्षी प्रजातियां, INVASIVE ALIEN BIRDS SPECIES

 

गुलदम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल) मादा अपने बच्चों के साथ ( रायपुर, छत्तीसगढ़)
Red vented Bulbul with chiks ( Raipur , Chhatishgrah)

क्या पंछियों के लिए  मानव निर्मित घोंसला  बनाना सही है?
परंतु मेरा जवाब है यह पर पूर्णतः असंवेदनशील एवं अप्राकृतिक है।  घोंसले नहीं पेड़ लगाएं वह भी स्थानीय देशी वृक्ष ।
क्या आपने किसी पर्यटन स्थल के नजदीक कतार में इंतजार करते भीखमंगे बंदरों को भोजन देकर सामाजिक कार्य करने का श्रेय लिया है?
बंदरों को भोजन न देकर वन क्षेत्र बढ़ाने में मदद करें।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पर एक बहस चल रही थी कि क्या पंछियों के लिए अप्राकृतिक घोंसले बनाना सही है अथवा नहीं.......... समर्थकों द्वारा यह तर्क दिया गया कि क्योंकि शहर और आसपास के क्षेत्रों में पेड़ों की संख्या अत्यंत कम है अतः उन्हें आवास बना कर दिया जाना उचित है। कई एनजीओ एवं संगठन तो इस कार्य पर खूब पैसा खर्च कर लकड़ी के बॉक्स और अन्य तरह के सामग्रियों से घोंसले बनाकर पेड़ों में अथवा किसी इमारत पर लगा दे रहे हैं। इस कुतर्क और मानव गतिविधियों के विपरीत असर  को समझने के लिए मैंने आक्रांता प्रजातियों पर यह लेख लिखा है।

हम सभी पक्षी प्रेमी और प्रकृतिवादी, प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN,आईयूसीएन) और उनकी लुप्तप्राय और विलुप्त प्रजातियों की लाल सूची( रेड लिस्ट) के बारे में जानते हैं। आधिकारिक तौर पर IUCN इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर एंड नेचुरल रिसोर्सेज एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो प्रकृति संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत् उपयोग, विभिन्न खतरों, और पर्यावरण सुरक्षा के लिए आशंकाओं के क्षेत्र में काम कर रहा है। संगठन आंकड़े(डेटा) एकत्र करने और उसके विश्लेषण, अनुसंधान, जमीनी स्तर की परियोजनाओं, संरक्षण हेतु कानूनी सहायता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और शिक्षा में शामिल है। IUCN द्वारा किए गए अनुसंधान से प्राप्त परिष्कृत आंकड़े और ज्ञान यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि मानव प्रगति, आर्थिक विकास और प्रकृति संरक्षण एक साथ किस प्रकार किया जा सकता है। 1964 में स्थापित, द इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर की लुप्तप्राय प्रजातियों की लाल सूची (रेड लिस्ट ऑफ थ्रेटड स्पीशीज), जानवरों, पक्षियों, कवक और पौधों की प्रजातियों के वैश्विक संरक्षण की स्थिति पर वर्तमान में दुनिया का सबसे व्यापक सूचना स्रोत बन गया है।

लेकिन हम में से अधिकांश को इस अंतरराष्ट्रीय संघ के आक्रामक प्रजातियों की सूची आईयूसीएन-आईएसएसजी (IUCN-ISSG) के बारे में पता नहीं है, यह दुनिया की 100 सबसे खराब आक्रांता, आक्रामक बाहरी प्रजातियों की सूची है, जो गैर-देशी(अपने मूल स्थानों के अतिरिक्त) स्थानों के नए वातावरण को बहुत अच्छी तरह से अपना कर बस गई है, जहां वे गलती से या अवैध रूप से व्यापार और अन्य तरीकों से पहुंच गए है। (और कहीं कहीं तो वे अपने मूल स्थानों में भी अधिक सफल हैं) विभिन्न महाद्वीपों में ये प्रजातियां पहले कभी मौजूद नहीं थी। दूसरे शब्दों में, आक्रामक प्रजातियां, जिन्हें बाहर से लाई गई प्रजातियां , या विदेशी प्रजातियां, या कोई भी गैर-देशी प्रजातियां भी कहा जाता है, जो उस पारिस्थितिकी तंत्र को अत्यंत प्रभावी रूप से संशोधित या बाधित करती हैं, तथा वहां के मूल निवासी प्रजातियों को प्रभावित करती हैं । आक्रांता, आक्रामक बाहरी प्रजातियां (इंवासिव एलियन स्पेसीज, आईएएस-IAS) प्रवासित स्थानों की जैव विविधता के नुकसान के मुख्य कारणों में से एक हैं। आक्रांता, आक्रामक विदेशी बाहरी प्रजाति एक ऐसी प्रजाति है जो अपने प्राकृतिक स्थानों ( अतीत या वर्तमान ) के बाहर अपना स्थान बना चुकी है, यदि यह प्रजाति प्रवासित स्थानों में समस्याग्रस्त हो जाती है, तो इसे एक आक्रामक विदेशी प्रजाति (आईएएस) कहा जाता है। आक्रांता, आक्रामक विदेशी प्रजातियां आईयूसीएन रेड लिस्ट के पक्षियों, उभयचरों, सरीसृपों और स्तनधारियों के लिए सबसे आम खतरा हैं, वे पारिस्थितिक तंत्र की संरचना और संरचना में बदलाव ला सकते हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं, मानव अर्थव्यवस्था और मानव विकास को हानिकारक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।
18 वीं सदी के अंत और 19वीं सदी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में दो दर्जन यूरोपीय खरगोशों को लाया गया जब एक अंग्रेज शिकारी ने उन्हें शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी खेती के बाड़े (फॉर्म हाउस) में रखने के लिए इंग्लैंड से मंगाया। धीरे-धीरे इन खरगोशों की आबादी बढ़ती चली गई और एक विकराल समस्या का रूप ले लिया। यह खरगोश किसानों की फसलों को नष्ट करने लगे और वहां की स्थानीय वनस्पति को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाने लगे, जिससे मृदा क्षरण की समस्या तक होने लगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पर्यावरण, पारिस्थितिकी तंत्र और अर्थव्यवस्था पर ये खरगोश भारी सेंध लगाकर अत्यंत नुकसान पहुंचाने लगे । ऑस्ट्रेलिया आज भी इन खरगोशों के कारण परेशानी का सामना कर रहा है। इसी तरह बर्मी अजगर एक पालतू जानवर के रूप में अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में लाए गए थे। जल्द ही ये सांप अपनी जनसंख्या को अत्यधिक बढ़ाकर कई स्थानीय निवासी स्तनधारियों के लिए एक गंभीर समस्या और खतरा बन गए। धीरे धीरे यह समस्या इतनी बड़ी हो जाती है कि फ्लोरिडा की अजगर समस्या से निपटने के लिए 2016 में भारत के सांपों के शिकारियों को भी आमंत्रित किया जाता है, भारत की प्रसिद्ध सांप पकड़ने वाली इरुला जनजाति के विशेषज्ञ मासी सदाइयां और वादिवेल गोपाल, इन विशाल सांपों को खोजने के लिए एवरग्लेड्स राष्ट्रीय उद्यान में खोज शुरू करते हैं। अजगर को पकड़ने का काम (शिकार) शुरू करने से पहले वे बीड़ी पीते थे।

भारत के सबसे पुराने आदिवासी समुदायों में से एक, इरुला जनजाति, तमिलनाडु और केरल की सीमाओं के पास रहती है। इरुला जनजाति के लोग आयुर्वेद नामक पारंपरिक हर्बल दवा और उपचार पद्धतियों के विशेषज्ञ होते हैं, और इरुला 'वैद्यर' (किसी भी भारतीय चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक) ज्यादातर महिलाएं होती हैं, और इस पारंपरिक उपचार प्रणाली का अभ्यास करते हुए, 320 से भी अधिक औषधीय जड़ी बूटियों का उपयोग करती हैं। चिकित्सा में उनके ज्ञान के साथ, सांपों, विशेष रूप से जहरीले सांपों को पकड़ने में उनका कौशल बहुत प्राचीन एवं अद्वितीय है ।

भारतीय पर्यावरण के सापेक्ष में आक्रांता, आक्रामक प्रजातियों के नुकसान का का सबसे अच्छा उदाहरण भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप का है, पिछली शताब्दी में कई पालतू जानवर जैसे बकरी, बिल्ली, कुत्ता, चीतल (एक्सिस हिरण) और हाथी (एलिफस मैक्सिमस) और यहां तक कि कुछ पक्षियों को भी मुख्य भूमि से इन द्वीपों में लाया गया था। जो द्वीप के लिए विदेशी, बाहरी प्रजातियां हैं। चूंकि 1950 से पहले भार उठाने वाले यंत्र उपलब्ध नहीं थे, इसलिए हाथियों को भारी लकड़ियां ढोने के लिए (लॉगिंग) और वानिकी कार्य के लिए अंडमान द्वीपों में लाया गया था। इन हांथीयों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार टिम्बर कंपनियां जल्द ही नुकसान या किसी अन्य कारण से वापस चली गईं। जिम्मेदारी महसूस करने बजाय लगभग 40-50 हाथियों को जंगल में छोड़ दिया गया और समय के साथ, इनकी आबादी बढ़ती गई और जंगली हो गई। हाथियों के साथ चीतल (एक्सिस हिरण) को भी , अंग्रेजों द्वारा खेल और शिकार के लिए यहां लाया गया था, पर यह दोनों प्रजातियां कुछ स्थानीय प्रजातियों के गायब होने का कारण बन रही हैं और यदि जल्द ही इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया तो द्वीप श्रृंखला के बड़े हिस्से पर विभिन्न प्रजातियों की मौजूदगी एवम् समृद्धि को बुरी तरह प्रभावित करने की संभावना है। कुछ शोध परिणामों से संकेत मिलता है कि इस द्वीप पर चीतल हिरण वाले क्षेत्रों में तथा हिरण बिना वाले क्षेत्रों में पारिस्थितिकी तंत्र में अधिक गिरावट दर्ज की गई है। और यह गिरावट की अधिकतम दर उन जगहों पर और अधिक दर्ज हुई है, जहां हाथी और हिरण दोनों मौजूद हैं। और जहां दोनो जानवरों की प्रजातियों में से कोई भी नहीं है, वे क्षेत्र प्रभावित नहीं हैं। यही कारण है कि इस द्वीप पर मौजूद हांथियों को झारखंड राज्य स्थानांतरित करने का निर्णय किया गया है।

इस सूची में, (आईयूसीएन-आईएसएसजी सूची में) दुनिया की सबसे खराब आक्रामक प्रजातियों के रूप में पहले १०० प्रजातियों की सूचि में तीन पक्षी प्रजातियां शामिल की गई हैं जिनमें गुलदुम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल, पाइकोनोटस कैफ़र), सामान्य मैना (एक्रिडोथेरेस ट्रिस्टिस), और कॉमन स्टार्लिंग (स्टर्नस वल्गेरिस) हैं। उन्हें कृषि को नुकसान पहुंचाने वाली प्रजातियां भी कहा जाता है, जो फलों, फूलों, बीजों, पराग , कलियों, फलियों, सब्जियों और अनाज के पौधों और किसानों के अन्य कृषि उत्पादन को नुकसान करते हैं। उदाहरण के लिए, रेड-वेंटेड बुलबुल अब 37 द्वीपों और सात महाद्वीपीय स्थानों पर अपनी मूल सीमा के बाहर स्थापित हो चुकी है। यह स्वाभाविक रूप से भारत से दक्षिण-पश्चिम चीन में पाई जाती है और इसे कई प्रशांत द्वीपों में बसाया गया है, जहां इसने फलों और सब्जियों की फसलों के साथ-साथ पराग, बीज और कलियों को खाने से गंभीर समस्याएं पैदा की हैं। ये आक्रामक प्रजातियां मुख्य रूप से तीन प्रकार से प्रभावित करती हैं जिनमें 1. पौधों की क्षति 2. बीज फैलाव और 3. जीवों के बीच असंतुलन पैदा करना शामिल है

शीर्ष 100 सूची में शामिल पक्षियों की प्रजातियां निम्नलिखित हैं जो भारत के मूल निवासी हैं एवं अन्य स्थानों में आक्रांता, आक्रमक प्रजातियां हैं

1. सामान्य (कॉमन) मैना, जिसे कलकत्ता मैना, हाउस मैना, इंडियन मैना, मार्टिन ट्रिस्ट, टॉकिंग मैना भी कहा जाता है। वे ऑस्ट्रेलिया, हवाई द्वीप और फिजी में आक्रामक प्रजातियों के रूप में बस गई हैं। तथा यूरोप के कुछ हिस्सों में भी स्थापित हो गई हैं और संभावित रूप से आक्रांता, आक्रामक प्रजातियां हैं ये भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण एशिया के मूल निवासी है।

सामान्य (कॉमन) मैना, ( सूरजपुर, छत्तीसगढ़)
Common myna ( Surajpur , Chhatishgrah)

2. गुलदम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल), कई प्रशांत द्वीपों में आक्रामक प्रजाति है और भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया की मूल निवासी हैं। अन्य आक्रामक पक्षी जो कहीं और आक्रामक प्रजातियां बनती जा रही हैं और विभिन्न पारिस्थितिक तंत्रों में तेजी से इनका फैलाव हो रहा है , वे हैं ढोर फाख्ता (यूरेशियन कॉलर-डव), घरेलू गौरैया ( हाउस स्पैरो),काली चीन (ब्लैक काईट), गाय बगुला(कैटल इग्रेट), सामान्य कबूतर(रॉक पिजन), जंगल मैना (स्ट्रेप्टोपेलिया डेकाओक्टो) इत्यादि ।


शीर्ष 100 सूची में शामिल पक्षियों की विदेशी आक्रामक प्रजातियां निम्नलिखित हैं जो भारत की मूल निवासी नहीं हैं और भारत के लिए आक्रमणकारी हैं

3. आम स्टार्लिंग को इंग्लिश या यूरोपीय स्टार्लिंग भी कहा जाता है, यूरोपीय स्टार्लिंग यूरेशिया की मूल निवासी है लेकिन उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड और भारत के लिए आक्रामक बाहरी प्रजाति है। अन्य बाहरी आक्रमणकारी पक्षी वार्बलिंग व्हाइट-आई (ज़ोस्टरॉप्स जैपोनिकस) है, और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में से कुछ में पाया जाने वाला ज़ेबरा कबूतर भारत के लिए खतरा हैं, क्योंकि हिमालय के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है।
आम स्टार्लिंग को इंग्लिश या यूरोपीय स्टार्लिंग ( रायपुर, छत्तीसगढ़)
Common starling also called as English starling, European starling ( Raipur , Chhatishgrah)
(Pic credit-Dr Dilip Verma)

काली चील वर्तमान दुनिया में अनुकूलन- काली चील को आजकल शहरों में कूड़े के ढेर के आसपास बहुतायत में देखा जाता है, ऐसा प्रतीत होता है की, काली चील ने मनुष्यों की आबादी के साथ रहना सीख लिया है, मध्यम आकार का यह शिकारी पक्षी भारतीय शहरों के रहने के लिए अनुकूलित हो गया है, जहाँ दूसरे पक्षी मानव गतिविधियों के कारण विलुप्त होते जा रहे हैं वही काली चील अनुकूलन की वजह से शहरों के आसपास अपना अस्तित्व बचाने में सफल रही है, काली चील धुए और आग की तरफ आकर्षित होती है, इसका कारण यह है कि जंगल में आग लगने पर छोटे जीव जंतु इससे घबराकर इधर उधर भागते हैं जिन का शिकार काली चील आसानी से कर लेती। यह मनुष्य की घनी आबादी के नजदीक भी रहने के अनुकूलित हो गई है, मनुष्य द्वारा फेंका गया जानवरों का मांस इसका मुख्य भोजन होता है। लगभग हर भारतीय शहर के आकाश में इसे उड़ते हुए देखा जा सकता है, कई शहरों में यह इंसानों के हाथ से खाने की चीजें छीन कर ले जाती है। मनुष्य द्वारा आहार के लिए पशुओं के मारे जाने के स्थान पर, अथवा ऐसी जगहों पर जहां होटलों, रेस्टोरेंट्स, इत्यादि का कूड़ा फेंका जाता है, वहां इनके झुण्ड अक्सर देखे जा सकते हैं। मनुष्य के साथ रहने के कारण काली चील शिकार पर ज्यादा निर्भर ना रहते हुए मृत जानवरों के मांस खाने के अनुकूलित हो गई।
काली चील (ग्राम कुम्हारी, महासमुंद, छत्तीसगढ़)
Black Kite (Villege Kumhari, Mahasamund, Chhatishgrah)

   लकड़ी के बॉक्स , एवं अन्य सामग्रियों से निर्मित मानव निर्मित अप्राकृतिक घोंसले कुछ हद तक तो उन पक्षियों की जो पेड़ की कोटरो में घोंसला बनाते हैं, जैसे उल्लू एवं तोते की प्रजातियों की मदद कर सकता है, परंतु अन्य पक्षियों के लिए सही नहीं है। अतः दस बीस पक्षी प्रजातियों को पिंजरे में रखकर खाना खिलाने वालों को या अप्राकृतिक घोंसला कहीं भी लगा देने वालों को तथा पक्षियों को पत्थर मार उड़ाकर तस्वीर लेने वालों नौसिखिया फोटोग्राफरों को  पंछी प्रेमी एवं प्रकृति प्रेमी तो नहीं कहा जा सकता। प्रकृति के संरक्षण वादी लोगों को यह समझना होगा कि  संरक्षण का काम पूर्णतः प्राकृतिक तरीके से करना है, एवं कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है जो प्रकृति के रास्ते में बाधा बने या उसे उसमें परिवर्तन कर प्राकृतिक श्रृंखला को बाधित करें।

गाजर घास या 'चटक चांदनी' (परथेनियम) Parthenium hysterophorus) 
गैंडों के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क में  गाजर घास का कब्जा

भारत में आक्रांता पौधों की प्रजातियां के संबंध में विशेष रुप से मैं दो पौधों का उल्लेख करना चाहूंगा जिनके प्रभाव से लगभग हर भारतीय परिचित है। जिसमें से एक गाजर घास या 'चटक चांदनी' (परथेनियम Parthenium hysterophorus) एक प्रकार का घास है जो बड़े आक्रामक तरीके से फैलती है। सिर्फ गाजर के समान इसकी पत्तीयां होने के कारण इसे गाजर घास कहा जाता है पर गाजर से इसका और कोई सम्बंध नही है। भारत में इसका प्रवेश तीन दशक र्पूव अमेरिका या कनाडा से आयात किये गये गेहूं के साथ हुआ। मात्र 30 वर्षों की छोटी अवधि में इस खरपतवार ने भारत के लगभग सभी राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस खरपतवार के लगातार संर्पक में आने से मनुष्यों में डरमेटाइटिस, एक्जिमा, एर्लजी, बुखार, दमा आदि की बीमारियां हो जाती हैं। पशुओं के लिए भी यह खतरनाक है। भारतीय पशु मवेशी इसे बिल्कुल भी खाना पसंद नहीं करते हैं। इससे उनमें कई प्रकार के रोग हो जाते हैं एवं दुधारू पशुओं के दूध में कडवाहट आने लगती है। पशुओं द्वारा अधिक मात्रा में इसे चर लेने से उनकी मृत्यु भी हो सकती है। एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध असम केे काजीरंगा नेशनल पार्क में इस गाजर घास ने कब्जा जमा कर वहां के पास पारिस्थितिकी तंत्र पर अत्यंत विपरीत प्रभाव डाला है।और वहां के मूल पारिस्थितिकी तंत्र को को नष्ट करने में लगा हुआ है। क्या आप भारतीय पारिस्थितिक तंत्र में घुले मिले दूब,  हाथी घास, और आयुर्वेदिक गुण वाले चरोटा (कैसिया टोरा) की जगह गाजर घास को देना चाहेंगे?

लैंटाना या पंचफूली    Lantana Camara
बाघों के रहवास के लिए प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के बहुत बड़े क्षेत्र में इस पौधे ने धीरे धीरे कब्जा जमाना शुरू कर दिया है।

लैंटाना या पंचफूली के हानिकारक गुणों के कारण ही हिमाचल और उत्तराखंड में इस फूल के पौधे को कुरी और छत्तियानाशी नामों से जाना जाता है। झाड़ीनुमा वर्बेना  कुल के इस फूल-पौधे का वैज्ञानिक नाम ‘लैंटाना कैमरा’ है। यह मूल रूप से अमेरिका और अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों का पौधा है। इस पौधे की पत्तियों को भारतीय मवेशी बिल्कुल भी खाना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए भी इनके क्षेत्रफल में  अत्यधिक वृद्धि हो रही है। दरअसल, ऐसा इसलिए है कि इन फूल-पौधों से ‘लैंटाना ए’ नामक रसायन की गंध उड़ती है, जो मवेशियों को बिल्कुल भी नहीं भाती। इसके पत्ते विषैले होते हैं, जिन्हें खाकर मवेशी गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। बाघों के रहवास के लिए प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के बहुत बड़े क्षेत्र में इस पौधे ने धीरे धीरे कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। क्या आप भारतीय बेर, बबूल और बांस की जगह अमेरिकन लैंटाना पौधे को देखना चाहेंगे?

Is it okay for birds to build a man-made nest? 
But my answer is- it is completely insensitive and unnatural. 
Plant trees not nests, that too local native trees. 
Have you taken credit for doing social work by giving food to beggar monkeys waiting in a queue near a tourist place? 
Help increase forest area by any method ,giving food to monkeys are not good.
Recently, there was a debate on social media whether it is right for birds to make unnatural nests or not? Trees are less in the cities is, so it is appropriate to make them a house.
Many NGOs and organizations are spending a lot of money on this work by making nests out of wooden boxes and other types of materials and putting them in trees or on any building. To understand this sorcery and the adverse effect of human activities, I have written this article on Invader Species.

 We all birders and naturalist know about the International Union for Conservation of Nature (IUCN) and its red list of endangered and extinct species. Officially IUCN International Union for Conservation of Nature and Natural Resources is an international organization working in the field of nature conservation and sustainable use of natural resources, threats, dangers and apprehensions to the environment. The organization is involved in data gathering and analysis, research, field projects, advocacy, awareness and education. The knowledge and the tools IUCN provide are critical for ensuring that human progress, economic development and nature conservation take place together. Established in 1964, The International Union for Conservation of Nature’s Red List of Threatened Species has evolved to become the world’s most comprehensive information source on the global conservation status of animal, birds, fungi and plant species.
       But most of us are not aware of IUCN-ISSG list, It is the list of the world's 100 worst invasive alien species, that are very well adopted the new environment of non-native places where they reached accidentally or by illegally trading and establishing them (They are very successful in the native places also ) at the non-native range across different continents they never exists before. In other words invasive species, also called introduced species, alien species, or exotic species, or any non-native species that significantly modifies or disrupts the ecosystems it colonizes. Invasive alien species (IAS) are one of the main causes of biodiversity loss of the migrated places or non-native range. An alien species is a species introduced outside its natural past or present distribution (native range), if this species becomes problematic, it is termed an invasive alien species (IAS). Invasive alien species are the most common threat to amphibians, reptiles and mammals on The IUCN Red List, they may lead to changes in the structure and composition of ecosystems detrimentally affecting ecosystem services, human economy and well being.
       Two dozen European rabbits were introduced to Australia in the beginning of 19th century when an English hunter sportsman decided to bring them over to his estate in Australia for shooting. Gradually the problem of rabbit population got out of hand and eventually destroyed crops and made a huge dent on the environment, ecosystem and economy of Australia and New Zealand. Even today Australia is facing problem due to these rabbits. Burmese pythons brought to Florida, America as a pet animals. Soon these snake becomes a serious problem and threat to many resident mammals. This problem become to big that even snake hunters from India are invited and hired in 2016 for tackling Florida's python problem, Masi Sadaiyan and Vadivel Gopal, experts from India's renowned snake-catching Irula tribe, scour the Everglades national park to find these giant snakes. They smoke some good old Bidi (Indian traditional cigarettes made of tendu leaf -Diospyros melanoxylon) before they start their python hunting.

The Irula tribe, one of India’s oldest tribal indigenous communities, lives along the borders of Tamil Nadu and Kerala. Irulas are specialists in ancient traditional herbal medicine and healing practices called Ayurveda, and Irula ‘vaidyars’ (practitioners of any Indian systems of medicine) are mostly women and practice traditional healing systems which use over 320 medicinal herbs. Along with their knowledge in medicine, their skill at capturing snakes, especially venomous ones, is almost legendary.

The best of invasion example in Indian contest is of Andaman and Nikobar island of India, many domesticated animals were brought to these islands in the last century like goat, cat, dog, chital (Axis axis) and elephant (Elephas maximus) from main land which are alien to island. Because machineries are not available before 1950, Elephants were brought to Andamans islands for logging and forestry work to carry heavy loads. The timber companies responsible for the upkeep of the pachyderms soon went back due loss or any other reasons. Instead of being responsible around 40-50 elephants were set loose in the forest and, over time, the population increased and turned feral. Elephants along with cheetal (Axis deer), another alien species introduced for sport and hunting by the British, led to the disappearance of a few local species and are likely to affect species richness over large parts of the island chain, if not controlled. Some of the research results indicate that areas with deer have faster rates of degradation than those without them. And the maximum rate of degradation occurred at sites where both elephants and deer exist, and are unaffected where neither of the two animal species occurred. Because of this decision for transferring these elephant to Jharkhand state was taken which is native place for Indian elephant.


In this list, three bird species classified as the world’s worst invasive species in the IUCN-ISSG list are the red-vented bulbul (Pycnonotus cafer), the common myna (Acridotheres tristis), and the common starling (Sturnus vulgaris). They are also called as agricultural pest, destroying fruit, flowers, seeds, nectar, buds, beans, vegetables and grain plants and other agricultural production of farmers. For example, the red-vented bulbul has now established on 37 islands and in seven continental locations outside its native range. It occurs naturally from India to southwest China and has been introduced to many Pacific Islands, where it has caused serious problems by eating fruit and vegetable crops, as well as nectar, seeds and buds. Three categories of effects are associated with these Invasive species- 1. plant damage 2. seed dispersal and 3. disturbance of fauna.

Following are the species of birds included in the top 100 list which are native to India

1. Common myna, also called Calcutta myna, house myna, Indian myna, martin triste, talking myna. They are Invasive in Australia, Hawaii, and Fiji. Established and potentially invasive in parts of Europe.
सामान्य (कॉमन) मैना, ( सूरजपुर, छत्तीसगढ़)
Common myna ( Surajpur , Chhatishgrah)


2. Native to Indian subcontinent and South Asia. Red-vented bulbul, Invasive in many Pacific islands are native to Indian subcontinent, South and Southeast Asia. 


गुलदम बुलबुल (रेड-वेंटेड बुलबुल) (ऊर्जा पार्क, रायपुर, छत्तीसगढ़)
Red vented Bulbul  ( Urja park, Raipur , Chhatishgrah)


Other invasive birds who are Invasive elsewhere and shows Rapid Multiplication and Spread in different ecosystems are Eurasian Collared-Dove, House Sparrow, Cattle Egret, Rock Pigeon, jungle myna (Streptopelia decaocto)

Following are the Alien invasive species of birds included in the top 100 list which are non-native to India

1. Common starling also called as English starling, European starling are native to Eurasia but invasive in North America, Australia, and New Zealand and India. Other alien invasive birds are Warbling White-eye (Zosterops japonicus), and Zebra dove native in some of the Southeast Asian countries are a threat to India, as the Himalayas are particularly prone to the spread of this non-native bird.


Black kite adaptation to modern world - The black kite is now seen in abundance around garbage dumps in cities, it appears that the black kite has learned to live with the human population in cities. Where other birds are becoming extinct due to human activities, the same black eagle has been able to save its existence around the cities due to adaptation. This bird is attracted towards smoke and fire, the reason for this is that when there is a fire in the forest, small creatures run away in fear of it, which would be easily hunted by the Predator black kite. It has also adapted to live close to a dense population of humans, the main food being animal wastage meat thrown by humans. It can be seen flying in the sky of almost every Indian city, in many cities it snatches food items from human hands. Herds can often be seen in places where animals are killed for food by humans, or in places where waste is thrown from hotels, restaurants, etc. Because they are living continuously with humans, and adapted to eat the flesh of dead animals or wastage flash from food waste thus they are more relaying on scavenger habits then hunting.
काली चील (ग्राम कुम्हारी, महासमुंद, छत्तीसगढ़)
Black Kite (Villege Kumhari, Mahasamund, Chhatishgrah)

     In relation to the species of plants that invade India, I would like to mention two plants, whose effect is familiar to almost every Indian. One of which is Parthenium - Parthenium hysterophorus (Gajar Ghas or Carrot grass or 'Chatak Chandni')  is a type of grass that spreads very aggressively. It is called "Gajar ghans - Carrot grass" only because of its leaves are like carrots, but it has nothing to do with carrots.
It entered India three decades ago with wheat imported from America or Canada. In a short span of just 30 years, this weed has started showing its effect in almost all the states of India. Due to continuous exposure to this weed, diseases like dermatitis, eczema, allergies, fever, asthma etc. occur in humans. It is also dangerous for animals. Indian livestock cattles and herbivore wild animal  do not like to eat it at all. By consuming this grass, many types of diseases occur in them and bitterness starts coming in the milk of suckler animals. It can also lead to death of animals due to its ingestion in large quantities. In the Kaziranga National Park of Assam, famous for one-horned rhinoceros, this Parthenium - carrot grass has taken an extremely adverse effect on the ecosystem there. And is engaged in destroying the native ecosystem there. Would you like to replace the Doob grass (Cynodon dactylon), elephant grass, and ayurvedic medicinal quality Charota, (Senna tora or Cassia tora) found in the Indian ecosystem with this Parthenium - carrot grass?

      Due to the harmful properties of Lantana or Panchfuli, this flowering plant is known by the names of "Kuri and Chhatiyanashi" in Himachal and Uttarakhand. The scientific name of this flowering plant of shrub-like verbena family is 'Lantana Camera'. It is native to the tropical regions of America and Africa. Indian livestock cattles and herbivore wild animal do not like to eat the leaves of this plant at all, because of this their area is also increasing tremendously. Actually, this is because these flowers and plants emit a chemical called 'Lantana A', which is not liked by animals. Its leaves are poisonous, which can make animals seriously ill if eaten. This plant has slowly started taking over a large area of ​​Corbett National Park, famous for the habitat of tigers. Would you like to replace the Indian plum, acacia and bamboo with the American lantana plant?

  Man-made unnatural nests made of wood boxes, and other materials may help some species of birds that nest in tree cavities, such as owls and parrots, but they are not suitable for other birds. Therefore, those who feed ten and twenty bird species in cages or put unnatural nests anywhere and novice photographers who take photographs by pelting birds with stones cannot be called bird lovers and nature lovers. Conservationists of nature have to understand that conservation work has to be done in a completely natural way, and do not do any such work which hinders the way of nature or disrupts the natural chain by changing it.


टीप- इस ब्लॉग की तस्वीरें एवं लेख पक्षियों की निजता में बाधा बने बिना, उचित छलावरण का उपयोग करते हुए, मेरे 12 वर्षों के दृढ़ संकल्पित प्रयासों, बर्डवॉचिंग और जंगल रहने के दौरान किए गए अवलोकन एवं पंछियों पर विभिन्न पुस्तकों से प्रेरित हैं।


NOTE- The observations were made from a safe hide-out with proper camouflaged clothing and ambience. A considerable distance from the nest was maintained to avoid disturbances during observation. These photographs are collected and observations were made during my 12 years of immense efforts and birdwatching and roaming in the wild.

Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles
Every week at ehitavada.com or

पक्षियों का रात के समय (रात्रिकालीन) प्रवास NIGHT or NOCTERNAL MIGRATION OF BIRDS

चीन और तिब्बत से आने वाली शीतकालीन प्रवासी और रात्रि में प्रवास करने वाली "डेजर्ट व्हीटियर फीमेल" नवा रायपुर के चेरिया झील के पास...